Affiliate Marketing Kya Hai In Hindi : क्या आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसा कमाना चाहते हो लेकिन आपको यह नहीं मालूम है कि Affiliate Marketing क्या है (What Is Affiliate Marketing In Hindi). एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए ?
आज बहुत से एफिलिएट मार्केटिंग करके महीने के लाखो रूपये कमा रहे हैं । लेकिन फिर भी अमेरिका , कनाडा के मुकाबले भारत में बहुत कम लोग एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानते हैं । आज हम आपको इस आर्टिकल में एफिलिएट मार्केटिंग क्या है कैसे शुरू करें ? के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं ।
हम आशा करते हैं , कि आप यह आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़कर बहुत ही आसानी से Affiliate Marketing की शुरुआत कर सकते हैं । तो चलिए अब जान लेते हैं , कि Affiliate Marketing क्या होता है ? और इससे पैसे कैसे कमाए? इससे जुडी सभी जानकारी के बारे में ।
Affiliate Marketing क्या है? | What Is Affiliate Marketing In Hindi

Affiliate Marketing एक तरह का Online सामान बेचने का एक जरिया है, इसके जरिये सामान बेचने पर कंपनी अपने प्रोडक्ट पर अच्छा ख़ासा कमिशन देती है। ज्यादातर लोग अपने Youtube Channel , Blog , Website या फिर Social Media Platform के जरिये एफिलिएट मार्केटिंग करते हैं । यदि आप भी Affiliate Marketing करना चाहते हो तो आपके पास एक Youtube Channel , Blog , Website का होना जरूरी है ।
यदि आपके पास Youtube Channel , Blog , Website में से कोई भी चीज नहीं है, तो आपको अपने Social Media Profile जैसे Facebook , Instagram पर Followers बढ़ाने पड़ेगा । फिर आप Social Media के जरिये Amazon, Flipkart या अन्य कई कंपनी के प्रोडक्ट का Affiliate Marketing कर सकते है। बहुत से लोग मानते हैं कि Affiliate Marketing करके हम अनलिमिटेड पैसा कमा सकते हैं । बहुत से प्रोडक्ट पर आपको बहुत ज्यादा कमीशन मिलता है।
यदि आपके पास अपना खुद का Youtube Channel , Blog , Website नहीं है , तो आप नया Youtube Channel , Blog बनाकर भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं । आपको बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मिल जायेगें जिनको Sale करने पर आपको 50% से 60% तक का मिलता है । आपको एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने में देरी है, उसके बाद तो आप सही से काम करके बहुत पैसे कमा सकते हो ।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है ?
एफिलिएट मार्केटिंग क्या है? के बारे में जानकार आप भी सोचने लगे होगें , कि आखिर एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है । यदि आप एफिलिएट मार्केटिंग करने जा रहे हो तो आपको इसके बारे में जानना बहुत ही जरुर है , जिससे आप अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकें ।
एफिलिएट मार्केटिंग का काम तरीका यह है कि जब भी कोई नया प्रोडक्ट मार्किट में लांच होता है , तो उस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को कुछ भी नहीं मालूम होता है । ऐसे में कंपनी लोगों को मौका देती है, कि आप हमारे प्रोडक्ट को लोगों तक पहुचाने में मदद करिए, इसके बदले में कंपनियां लोगों को प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ प्रतिशत कमीशन देती है ।
आजकल Amazon और Flipkart के अलावा भी बहुत सारी कंपनियां है, जो अपने मार्केटिंग बढ़ाने के लिए बहुत सारे प्रोडक्ट पर 10% से भी ज्यादा कमीशन देते हैं । कुछ होस्टिंग और टूल्स कंपनियां तो प्रोडक्ट के मूल्य का 50 से 60 प्रतिशत तक कमीशन देते हैं ।
आजकल बहुत से लोग ऑनलाइन प्रोडक्ट खरीदने पर ज्यादा विश्वास करते हैं , इसके साथ दिन प्रतिदिन सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूजर की संख्या बढती ही जा रही है , इसलिए प्रोडक्ट सेल करने वाली कंपनियां अपने पोस्टर Ad के बदले अब ऑनलाइन एडवरटाइजिंग तथा एफिलिएट मार्केटिंग पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रही हैं ।
ऐसे में बहुत से लोग अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म जरिये प्रोडक्ट सेल करके अच्छा खासा कमाई कर रहे हैं । एफिलिएट मार्केटिंग करके प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको उस प्रोडक्ट का एफिलिएट Link को अपने वेबसाइट , ब्लॉग या फिर फेसबुक पेज, Instagram Page और Whatsapp Group जरिये बहुत से लोगों तक पहुचाना पड़ता है ।
जब भी कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग, वेबसाइट या फिर पेज पर आकर उस एफिलिएट Link पर क्लिक करके प्रोडक्ट खरीदेगा , तब आपको उस प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ प्रतिशत आपके अकाउंट में जमा हो जाता है । एफिलिएट मार्केटिंग ऐसे ही काम करता हैं ।
Affiliate Marketing से रिलेटेड कुछ परिभाषाए
एफिलिएट मार्केटिंग में बहुत सारे टर्म्स इस्तेमाल किये जाते हैं । एफिलिएट मार्केटिंग को अच्छे से समझने के लिए आपको इनके परिभाषा को समझना बहुत ही महत्त्वपूर्ण काम है ।
1. मर्चेंट (Merchant):
आमतौर पर प्रोडक्ट के मालिक या निर्माता ही मर्चेंट होता है । हम इन्हें एक ब्रांड के प्रोडक्ट विक्रेता या खुदरा विक्रेता भी कह सकते हैं । मर्चेंट ही लोगों को या कंपनियों को अपना प्रोडक्ट बेचने पर सहयता करने के लिए कमीशन देते हैं ।
2. Affiliates Link:
जब आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेचने के लिए आप उस कम्पनी का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर लेते हैं, तो आपको अलग – अलग प्रोडक्ट के लिए अलग लिंक बनाना पड़ता है । इसे एफिलिएट लिंक कहा जाता है ।
3. Affiliates:
आमतौर देखा जाये तो Affiliates उन लोगों को कहा जाता है , जो किसी कंपनी Affiliate Program के बाद उनके प्रोडक्ट को बेचने में कंपनी की सहायता करते हैं । Affiliates कंपनी के प्रोडक्ट को अपने ब्लॉग , वेबसाइट या फिर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म के जरिये सेल करते हैं ।
Affiliate Marketplace:
Affiliate Marketplace के अंतर्गत ऐसी सभी कंपनियां आती है, जो अपने प्रोडक्ट पर एफिलिएट कमिशन देती है।
- Affiliate ID:- Affiliate ID वह आईडी होती है, जो की एक एफिलिएट प्रोग्राम द्वारा आपको प्रदान की जाती है। यह प्रत्येक अकाउंट के लिए अलग होती है। जो की आपकी सभी Sales की जानकारियों को ट्रैक करती है।
- Affiliate Link:- Affiliate Link आपको एफ्लीएट प्रोग्राम द्वारा प्रदान किये जाते है। इन लिंक को आप अपने ब्लॉग या वेबसाइट के अंदर उपयोग करते है। इन लिंक पर क्लिक करते विज़िटर उस प्रोडक्ट के ऊपर पहुँचता है। अगर वह आपके लिंक से कोई भी प्रोडक्ट खरीदता है, तो उसका कमिशन आपको मिलता है। इस लिंक के अंदर आपकी एफ्लीएट आईडी होती है। जिसके द्वारा आप अपनी सेल्स को ट्रैक कर पाते है।
- Commission:- Commission प्रोडक्ट का वह मूल्य होता है, जो Sales के अनुसार एक Affliates को दिया जाता है। यह मूल्य या Amount कुछ प्रोडक्ट पर फिक्स होता है, और कुछ प्रोडक्ट पर सेल्स का कुछ प्रतिशत तक भी होता है।
- Link Clocking:- Link Clocking का उपयोग प्रोडक्ट के लिंक को छोटा या Short करना होता है। जब हम किसी भी प्रोडक्ट का लिंक बनाते है, तो वह बहुत बड़ा होता है। उस लिंक को किसी भी URL Shortners की मदद से छोटा करके किसी ब्लॉग पर लगाना ही Link Clocking कहलाता है।
- Affiliate Manager:- Affiliate Manager वह लोग होते है, जो प्रत्येक एफिलिएट प्रोग्राम के द्वारा चयनित किये जाते है। और वह समय समय पर Affiliates की मदद करते है। उन्हें नए प्रोडक्ट की जानकारी और कई सुझाव देते है।
- Payment Mode:- भुगतान करने के प्रकार या Payment Mode का मतलब होता है। की आप को प्रत्येक Affilite Program भुगतान करने के लिए कई तरीके प्रदान करता है। जिसमे आपको PayPal, Skrill, Wire Transfer या Cheque जैसी कई प्रकार हो सकते है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है, की आप अपना भुगतान किस प्रकार लेना चाहते है।
- Payment Threshold:- Payment Threshold का मतलब होता है, की आपके द्वारा कमाई गयी वह राशि जिससे आप पूरा कर लेते है, तो आपको दी जाती है। जिस तरह से Google Adsense की Payment Threshold की बात करें, तो वह 100$ होती है। इसी तरह से अलग अलग एफिलिएट प्रोग्राम की Payment Threshold राशि अलग अलग होती है।
Affiliate Marketing Benefits in Hindi
Affiliate Marketing के फायदे क्या है? अगर हम इसके बारे में जाने तो इसके बहुत से फायदे है। एफिलिएट मार्केटिंग Affiliates को कई फायदे प्रदान कराती है।
इसमें आपको किसी भी Affiliate Programe के Product को बेचने के लिए उसके लाभ बताने होते है। इसलिए सबसे पहला फायदा तो यह है, की आपको किसी भी Product को बेचने के लिए कही बहार नहीं जाना पड़ता। आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोडक्ट को सेल कर सकते है।
इसके अलावा आपको किसी भी प्रोडक्ट के Offer या विशेष छूट को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं होती है। क्योकिं सभी Companies आपको आपकी एफिलिएट आईडी पर विशेष छूट प्राप्त कराती है।
कुछ लोग सोचते है, की क्या Affiliate Marketing को Join करने का कोई चार्ज होता है। तो ऐसा बिलकुल नई है। Affiliate Marketing बिलकुल Free में Join कर सकते है। जिसमे आपको किसी भी प्रकार की माल हानि की चिंता करने की कोई जरुरत नहीं पडती है।
हालाकिं शुरुआत में आपको पैसा कमाने के लिए थोड़े विज़िटर या ट्रैफिक की आवश्यकता होती है। लेकिन जैसे जैसे आप लोग आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर ट्रस्ट करने लगते है, तो आपके पास Referral ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है। इसके अलावा Affiliate Marketing को आप अपने समय के अनुसार कर सकते है। इसमें आपको किसी भी तरह का कोई Target जैसा सिस्टम नहीं होता है।
Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए
एफिलिएट मार्केटिंग से कैसे कमाए, यह सबसे बड़ा सवाल है। प्रत्येक Blogger के मन में सबसे पहला सवाल यही आता है। की Affiliate Marketing से पैसे कैसे कमाए? इसके कई तरीके है, अगर हम वर्तमान में बात करे, तो जो नए ब्लॉगर है, उनके लिए Amazon Affiliate Programe सबसे अच्छा होता है। क्योकिं अमेज़न के अंदर प्रोडक्ट का भंडार होता है, जिसमे से आपको एक बेहतर प्रोडक्ट कर चुनने का विकल्प होता है।
Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए आपको Amazon या इसके अलावा किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करने के बाद आपको उसके Product Link को वेबसाइट पर लगाना होता है। जहाँ पर आप उस प्रोडक्ट का रिव्यु करते है। अगर आपके मन में एक सवाल अभी भी है, की कौन सी कम्पनियां जो अपने प्रोडक्ट पर एफिलिएट Commision देती है, तो उसके लिए हम आपको एक लिस्ट प्रदान करा देंगे।
जिमसे में से आप अपने Niche के अनुसार कम्पनी में रजिस्टर या Sign Up कर भी सकते है। किसी भी कंपनी में एक एफिलिएटस की तरह ज्वाइन होने से पहले कम्पनी की Terms and Conditions को जरूर पढ़ना चाहिए। क्योकिं कई कंपनियां अपने प्रोडक्ट पर कई तरह Hidden Charges भी आप से ले सकती है।
आज के वक़्त में affiliate marketing से बहुत से blogger जुड़े हुए हैं और अच्छी खासी income भी कर रहे हैं, affiliate market के जरिये blog से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है. Affiliate marketing से income करने के लिए आपको कोई भी एक affiliate program में जाकर register करना होता है।
Register करने के बाद उनके द्वारा आपको दिए हुए ads और products के link को हमें अपने blog पर add करना होगा. हमारे blog पे आने वाले कोई भी विजिटर्स जब उस ad पर click करके product को खरीदेगा तो हमें कंपनी के owner से उसका कमीशन भी मिलेगा.
ऐसे सभी किसी तरह कंपनी affiliate program ऑफर करती रहती है जिसमे आप simply signup या फिर रजिस्टर करके कंपनी के साथ जुड़ सकते हैं और उनके प्रोडक्ट्स को चुनकर करके अपने blog पर उसके लिंक या एड्स को ऐड करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं. और sign up या register करने के लिए हमें भी Company को कुछ भी pay नहीं करना पड़ता है.
Affiliate Marketing Kya Hai – FAQs
Affiliate Marketing क्या है?
Affiliate Marketing एक तरह का Online सामान बेचने का एक जरिया है, इसके जरिये कोई व्यक्ति किसी कंपनी का प्रोडक्ट बेंचकर अच्छा ख़ासा कमिशन कमा लेता है।
Affiliate Marketing कैसे काम करती है?
एफिलिएट मार्केटिंग करके आप किसी कंपनी के प्रोडक्ट बेचने में सहायता करते हैं, इसके बदले में कंपनी वाले आपको प्रोडक्ट के मूल्य का कुछ प्रतिशत कमीशन के रूप में देते हैं ।
मोबाइल से Affiliate Marketing कैसे शुरू करें?
मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग की शुरुआत करने लिए आपको अपने Followers बढ़ाने के लिए किसी भी सोशल मिडिया प्लेटफ़ॉर्म पर जैसे : Telegram Group, Facebook Page या Instagram Page बना सकते हैं । इसके बाद आप इन पेज या ग्रुप के जरिये मोबाइल से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं ।
बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग कंपनी कौन – कौन सी हैं ?
बेस्ट एफिलिएट मार्केटिंग कम्पनी – Amazon, Flipkart, Semrush , Hostinger, Godaddy, Clickbank और Share A Sale है ।
What Is Affiliate Marketing In Hindi – Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Affiliate Marketing क्या है (What Is Affiliate Marketing In Hindi). दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर यहाँ बताये गये टिप्स को फॉलो करके आसानी से Affiliate Marketing करके पैसे कमा सकते हैं ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे What Is Affiliate Marketing In Hindi की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।