नमस्कार दोस्तों, SbKuchHindiMe.In में आपका स्वागत है | आज हम आपको “Blog kya hota hai? 2022” , “Blog meaning in hindi ” , “Blog Kya hai in hindi?” और “What is blog in hindi” इन टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |
क्या आप जानते है Blog क्या होता है ? यदि आपका जवाब है – नही | तो इसमें कोई परेशान होने वाली बात नही है क्युकी आपने बहुत ही सही टाइम पर ब्लॉग के बारे में जानने के लिए Interested है |
यदि आपको नही मालूम तो हम बता दे की भारत में जब से कोरोना आया और lockdown लगा | उसके बाद से बहुत लोग बेरोजगार हो गये थे | उनको रोजगार देने का काम गूगल बाबा ने किया है |
lockdown के समय लाखो लोगो ने Google/Online से पैसे कैसे kamaye के बारे में सर्च किया | बहुत से लोग इसमें Successful भी हुयी | और जिसके बारे में आज हम आपको बतायेगे यानी की Blog | यह भी ऑनलाइन पैसे कमाने का एक जरिया है |
![Blog kya hota hai? 2022 [Blog meaning in hindi] Blog kya hota hai? [ blog meaning in hindi ]](http://sbkuchhindime.in/wp-content/uploads/2022/01/Add-a-heading_11zon-1.jpg)
क्या आपको पता है Google क्या है ? Google एक search engine है | गूगल के जैसे बहुत सारे search engines मौजूद है | और ये search engine सिर्फ एक बिचौलिए (Broker) का काम करते है |
प्रत्येक दिन लगभग करोड़ो लोंग Google या फिर अलग अलग search engine में अपनी problems को search करते है | और आपके problems का solution, Google लाकर देता है | इसका मतलब ये नही है की search engine आपकी सभी problems का solution रखता है | इसका काम बस इतना है कि, ये अलग अलग blogs and websites से information collect करके आपको bloggers (writers) द्वारा लिखे गये solution को दिखाता है |
हम ये कह सकते हैं कि ,Readers ( जिनको solution चाहिए ) और Bloggers (Writers) को मिलाने का काम search engines का होता है | इससे Readers और Bloggers (Writers) दोनों का फायेदा होता है | क्यूंकि दोनों एक दुसरे की सहायता करते हैं |
Blog kya hota hai in hindi
ब्लॉग एक प्रकार की Digital book होती है | जिसपर हम किसी विशेष टॉपिक पर अपनी जानकरी को लिखते है | यह book Internet पर पब्लिश होती है, और जरूरत के हिसाब से हर कोई इसे पढ़ सकता है |
सिंपल भाषा में Blog meaning है , अपने विचारों, भावनाओं, ज्ञान या किसी भी जानकारी को लिखकर डिजिटल माध्यम के द्वारा लोगों तक पहुँचाना ब्लॉग कहलाता है | यह एक डिजिटल किताब है , जिसमें आप अपने मन के मुताबिक कुछ भी लिख सकते है |
blog कितने प्रकार के होते है ?
प्रमुख रूप से ब्लॉग दो प्रकार के होते है |
Personal blog meaning in hindi
Personal blog वो होते हैं , जिनका मकसद सिर्फ और सिर्फ जानकारी को शेयर करना होता है | ऐसे ब्लॉग वही लोग बनाते है , जिनको सिर्फ लिखना पसंद होता है | और उनको इन्टरनेट पर पास कुछ story or experience शेयर करने में मज़ा आता है | इनका मकसद सिर्फ और सिर्फ जानकारी को शेयर करना होता है | इनका मकसद अपने ब्लॉग से पैसे कमाना नही होता है |
Professional blog meaning in hindi
वही Professional Blog वो होते हैं, ऐसे ब्लॉग वही लोग बनाते है जिनका मकसद blogging से पैसे कमाना होता है | इनका मकसद जानकारी शेयर करने के साथ साथ पैसा कमाना भी होता है | ये ब्लॉग्गिंग को बिज़नेस के तरह लेते है |
पर कई लोग professional ब्लॉग को भी उसके टॉपिक्स के हिसाब से उसका बटवारा कर देते है | हम निचे इसके कुछ उदाहरण दे रहे है :-
- एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग
- माइक्रो ब्लॉग
- इवेंट ब्लॉग
- मीडिया ब्लॉग
Blog हर वह व्यकि बना सकता है जिसे Basic Computer का ज्ञान हैं | लेक़िन Blogging करने के लिए आपकों आर्टिकल कैसे लिखे आना चाहिए क्योंकि यह एक जरिया है | जिसके द्वारा आप अपने ब्लॉग को एक सफ़ल ब्लॉग बना सकते हैं औऱ उसे हजारों-लाखों रुपये कमा सकते हैं।
अगर आप ब्लॉग बनाकर काम करने के बारे में सोच रहे है | तो आपको इस फील्ड में इस्तेमाल होने वाली कुछ चीजों की जानकारी होनी चाहिए जो इस प्रकार है |
1. Micro Blog- ब्लॉग बनाकर किसी एक ही विषय पर सभी जानकारी के बारे में लिखना Micro Blog कहलाता हैं |
2. Event Bloging- इस तरह के ब्लॉग को आने वाले त्योहारों, घटना इत्यादि पर बनाया जाता हैं जिसे इवेंट ब्लॉगिंग कहा जाता है।
3. Blogging – जो व्यक्ति अपना ख़ुद का ब्लॉग बनाकर उस पर समय-समय पर आर्टिकल लिखता हैं | अपने ब्लॉग को मेन्टेन करने को ही Blogging कहा जाता हैं जो आपको बार-बार सुने को मिलता है।
4. Blogger- ब्लॉग बनाकर उस पर काम करने वाले व्यक्ति को Blogger कहा जाता हैं | जो पूरी तरह ब्लॉग को सम्भलता हैं यानी ब्लॉग बनाकर ब्लॉगिंग करने वाला Blogger होता है।
5. Blog Post- ब्लॉग पर आपके द्वारा लिखे गए आर्टिकल को Blog Post या ब्लॉग आर्टिकल कहा जाता हैं।
6. Blogger.Com- यह गूगल एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जिसकी मदद से आप फ़्री में अपना ब्लॉग बना सकते है और अपने ब्लॉगिंग कैरियर की शरुवात कर सकते है।
ब्लॉग की शुरुआत कैसे करे ?
आप हमारे उपर दिए पोस्ट फ्री में ब्लॉग कैसे बनाये को पढकर आसानी से एक अच्छा सा ब्लॉग बनाकर अपने ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत कर सकते है | इतना करने के बाद आप अपने ब्लॉग में आर्टिकल को पब्लिश कर सकते है | इसके लिए आपको निचे दिए गये स्टेप को follow करना है |
- आपको गूगल पर Blogger search करना है |
- फिर आपको blogger.Com पर जाना है| उसके बाद आपको अपना बनाया हुआ ब्लॉग दिख जायेगा |
- Blogger के डैशबोर्ड में आपको New Post का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
- Create New Post पर आपको क्लिक करना है जिससे नया Page Open हो जायेगा ।
- जहाँ Title लिखा है वहां आपको अपने आर्टिकल किस बारे में है उसकी Heading लिखनी है।
- फिर आपको अपना आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर देना है |
पब्लिश करने से पहले आपको अपने आर्टिकल को SEO फ्रेंडली बनाना पड़ेगा , जिससे आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करे | इस तरह आपकी एक फ्री ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत हो जायेगी |
blogging क्या है ?
जैसा की हम आपको पहले ही बता चुके है Blogging का मतलब होता है की अपने ब्लॉग को मेन्टेन करना | मेंटेन करने का मतलब है उन सभी कार्य से जो की एक Blogger अपने Blog में नियमित रूप में करता है | जैसे की अच्छे informational आर्टिकल post करना, ब्लॉग design करना , ब्लॉग का seo करना, backlink बनाना, आर्टिकल को share करना इत्यादि |
ये सभी कामो को करना ही Blogging कहलाता है | वही Blogging करने के लिए आपके पास इन सभी कामो को करने के लिए नॉलेज होना चाहिए | यदि आपके पास नॉलेज नही है , तो आपको समय के साथ इनको सिखने की जरूरत है |
blogging कैसे सीखे ?
इस वर्ष ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए आपको कुछ भी करने के जरूरत नही है | बस आप हमारे इस ब्लॉग [ SbKuchHindiMe ] को निरंतर follow करते रहिये | हम समय समय पर ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड आर्टिकल को पोस्ट करते रहते है | यदि फिर भी आपके मन में ब्लॉग्गिंग से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप बिना कोई झिझक के हमसे पुछ सकते है | हमे आपकी सहायता करने में खुसी महसूस होगी |
ब्लॉग और ब्लॉग्गिंग में क्या अंतर है ?
Blog एक तरह की डिजिटल किताब जिसपर कोई भी आर्टिकल या स्टोरी लिखा जाता है | और उसे इन्टरनेट पर पब्लिश किया जाता है , जिससे जरूरत के हिसाब से लोग उस किताब को पढ़ सके | हम ब्लॉग में विडियो और इमेजेज आदि भी शेयर कर सकते है |
Blog पर Blog पोस्ट लिखने के कार्य को Blogging कहा जाता हैं। Blogging के अंतर्गत Blog को पूरी तरह से कंट्रोल किया जाता हैं और साथ ही निरन्तर Blog पोस्ट डालती रहनी पड़ती हैं।
भारत में ब्लॉग लेखन कब से शुरू हुआ ?
दुनिया का सबसे पहला ब्लॉग links.net था। इस ब्लॉग को Justin Hall इस व्यक्ति ने 1994 में अपने लेखन को पब्लिश करने की जगह के तौर पर बनाया था।
भारत में ब्लॉग लेखन की शुरुआत 21 वी सदी मतलब 2001 से हुई थी | हालांकि शुरुआती समय में यह सिर्फ अंग्रेजी तक ही सीमित था | लेकिन जैसे-जैसे कंप्यूटर पर अन्य भाषाओं में भी टाइप करना संभव हुआ | वैसे वैसे अन्य भाषाओं में भी ब्लॉग लेखन बढ़ता चला गया |
हिंदी ब्लॉग्गिंग का इतिहास
अँग्रेजी की बहुप्रचारित और तेजी से प्रसारित होती भाषाई दुनिया में हिंदी ब्लॉग ने 2003 में पहला कदम रखा | श्री अलोक ने पहला हिंदी ब्लॉग ‘नौ दो ग्यारह (Nau Do Gyarah)’ इंटरनेट पर पोस्ट किया | इन्होंने ने ही पहली बार ब्लॉगिंग के लिए ‘चिट्ठा (Chittha)’ शब्द का प्रयोग किया | जो आज हिंदी ब्लॉगिंग के लिए एक बहुप्रचलित और सर्वस्वीकृत नाम है | यहां तक कि गूगल (Google) ने भी इसे अपने डिक्शनरी में शामिल कर लिया |
ब्लॉग्गिंग करने के फायदे
ब्लॉग्गिंग के बहुत सारे फायदे है , उनमे से हम आपको कुछ के बारे में बता रहे है |
- खुद के बॉस बनें
- घर बैठे पैसे कमाए
- चाहें जब छुट्टी लें
- एक बार कम करने पर हमेशा पैसा लें
- ज्ञान में बृद्धि
- इससे आप नए नए चीज़ सीख सकते हैं
- आप दूसरों की सहायता कर सकते हैं
ब्लॉग क्यो बनायें ?
ब्लॉग बनाकर आप पैसे कमाने के साथ-साथ इंटरनेट की दुनिया मे पॉपुलैरिटी हासिल कर सकते हैं | और पैसे कमाने के साथ-साथ लोग तक सही जानकारी पहुँचकर लोंगो की मदद कर सकतें है |
ब्लॉग से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं ?
ब्लॉग से पैसे कमाने के सबसे अच्छे तरीके हमनें आपको दुसरे आर्टिकल में बताये हैं | जिसे जाकर आप पढ़ सकते है |
ब्लॉग किसी विषय पर बनाये ?
आप ब्लॉग किसी भी विषय पर बना सकते हैं | लेक़िन एक सफ़ल ब्लॉगर बनने के लिए आपको उसी विषय पर ब्लॉग बनाना चाहिए | जिस विषय मे आप रुचि रखते हैं और जिंदगी भर उसपर काम कर सकते हैं।
तो दोस्तों हम उमीद करते है कि अब आप समझ चुके होंगे ही blog kya hota hai [ Blog Meaning in hindi ] और Blogging कैसे की जाती हैं |
हम उमीद करते है कि Blog Meaning in hindi आर्टिकल में आपके सभी सवालों के जवाब मिल गए होगें तो अगर आपकों हमारा यह आर्टिकल पसंद आता हैं और आपकों इसे मदत मिलती हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें
आपके लिए कुछ उपयोगी links :-
New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके )
Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी