Dream11 Kaise Khele In Hindi (ड्रीम 11 कैसे खेले )

Dream11 Kaise Khele In Hindi (ड्रीम 11 कैसे खेले ) – नमस्कार दोस्तों, SbKuchHindiMe.In में आपका स्वागत है । आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से “Dream11 kya hai” , “Dream11 Kaise Khele In Hindi“, “dream11 kaise jite” के बारे में बताने जा रहा हु । जिससे आप भी आसानी से dream11 पर अपनी टीम बनाकर उससे अच्छा खासा पैसा जीत सके ।

आज हम आपको ऐसे टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले है जिसको follow करके आप ड्रीम 11 से लाखो रूपये कमा सकते है ।

दुनिया में बहुत ही तेजी से Fantasy apps और Plateform की संख्या बढती जा रही है । यदि हम Dream11 कि बात करे तो वर्तमान समय मे यह भारत का ‍‌No.1 fantasy अप्प है ।

Dream11 Kaise Khele In Hindi (ड्रीम 11 कैसे खेले )
Dream11 Kaise Khele In Hindi

ड्रीम 11 पर आप क्रिकेट , कब्बडी और फूटबाल जैसे 7 से 8 गेमों पर अपनी टीम बनाकर contest ज्वाइन कर सकते हो | यहा पर आप अपनी टीम बनाने के बाद ड्रीम 11 के दुसरे यूजर के टीम के साथ पैसा लगा सकते है । मैच खत्म होने के बाद यदि आपकी टीम अच्छा करती है तो आपको winning amount मिल जाता है ।

ड्रीम 11 में पैसा लगाकर कुछ लोग गरीब से अमीर बनते है तो कुछ लोग अमीर से गरीब । लेकिन यदि आप कुछ टिप्स को follow करेगे तो ड्रीम 11 में कभी नही हारेगे |

दोस्तों ड्रीम 11 दिमाग से खेलने वाला गेम है कौन सा मैच लगाना चाहिए कौन सा मैच नही लगाना चाहिए । यदि आप थोड़े से भी दिमाग का इस्तेमाल करेगे तो पक्का आप ड्रीम 11 से पैसे कमा सकते है । हमें Dream11 Kaise Khele जानने से पहले जानना होगा की आखिर Dream 11 kya hai.

Dream11 क्या है? What Is Dream11 In Hindi

ड्रीम 11 एक fantasy वेबसाइट है जिसकी शुरुआत हर्ष जैन और भावित शेठ द्वारा 2008 में की गयी थी | इन्होने 2012 में क्रिकेट जानकारों के लिए fantasy की शुरुआत की थी ।

ड्रीम 11 अपने एंड्राइड और Ios यूजर के लिए ड्रीम 11 अप्प भी बनाया जिसको आप ड्रीम 11 के Official वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है ।

यह एक ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म जहा पर आप क्रिकेट , फुटबॉल , और कबड्डी जैसे 7-8 खेलो पर अपनी टीम बना सकते हो और उससे contest ज्वाइन करके पैसे जीत सकते हो ।

ड्रीम 11 पर सट्टे लगाकर आप क्रिकेट देखने और खेलने के साथ साथ बहुत सारे पैसे भी जीत सकते है । आज ड्रीम 11 पर 12 करोड़ लोग सट्टे लगते है ।

[10+ तरीके] Google Se Paise Kaise Kamaye 2022

Dream11 Kaise Khele (ड्रीम 11 कैसे खेले)

Dream11 Kaise Khele जानने से पहले आपको बहुत से चीजो को जानना जरुरी है । इसलिए हम आपको स्टेप by स्टेप सारी जानकारी शेयर करेगे और अंत में हम आपके ड्रीम 11 में जितने के टिप्स और ट्रिक्स भी बतायेगे ।

ड्रीम 11 कैसे डाउनलोड करे

ड्रीम 11 app को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने chrome browser में dream 11 search करना है । उसके बाद आपको dream 11 की official वेबसाइट पर जाकर app को डाउनलोड करके उसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है ।

आप डाउनलोड ड्रीम 11 अप्प पर क्लिक करके भी ड्रीम 11 अप्प को डाउनलोड करके अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते है ।

ड्रीम 11 अप्प डाउनलोड करते समय आपको हमेशा ध्यान रखना है की app official वेबसाइट से ही डाउनलोड करे । यदि आप दुसरे वेबसाइट से अप्प डाउनलोड करते है तो ऐसे में आपके मोबाइल का डाटा चोरी होने का डर रहता है ।

ड्रीम 11 अप्प आपको गूगल प्ले स्टोर नही मिलेगा क्युकी इस app पर सट्टेबाजी होती है और गूगल किसी भी सट्टे वाले अप्प को पब्लिश करने की अनुमति नही देता है ।

ड्रीम 11 पर अकाउंट कैसे बनाये

ड्रीम 11 पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप उसके अप्प को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर ले उसके बाद निचे दिए गये स्टेप को follow करे ।

सबसे पहले आप ड्रीम 11 app को open करिये उसके बाद आपको निचे साइड में 2 option दिखाई देगा जैसा की आपको फोटो में दिख रहा है ।

Dream11 Kaise Khele In Hindi
Dream11 Kaise Khele In Hindi

2. अब आपको Left side (Enter code) वाले option को सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको dream 11 referel codeJITENF94MN ” को कॉपी करके Enter invite code पर paste कर देना है ।

फिर आपको अपना मोबाइल नंबर डालने के बाद ” REGISTER ” बटन पर क्लिक करे । यदि आप dream 11 referel codeJITENF94MN ” को Enter invite code पर paste करेगे तब आपको मैच लगाने के लिए फ्री 200 रूपये का डिस्काउंट मिलेगा ।

Dream11 Kaise Khele In Hindi
Dream11 Kaise Khele In Hindi

ड्रीम 11 में अकाउंट बना लेने के बाद आप इसमें अपनी टीम बनाकर सट्टा लगा सकते है । अब हम आपको इस आर्टिकल Dream11 Kaise Khele में टीम बनाना सिखायेगे ।

ड्रीम 11 में टीम कैसे बनाये

इसके बाद आपको आने वाले कोई भी मैच सेलेक्ट करले , उसके बाद आपको अपनी ड्रीम 11 टीम बनाना है । आपको क्रिकेट के 22 खिलाडी में से 11 खिलाडी को अपने टीम में रखना होता है ।

जिसमे एक टीम के अधिकतम 7 खिलाडी को ही अपने ड्रीम 11 टीम में सेलेक्ट कर सकते है । जिसमे 1-4 विकेटकीपर , 3-6 बैट्समैन , 1-4 Allrounder , 3-6 Bowlers चुन सकते है ।

ड्रीम 11 टीम बनाने के लिए आपको 100 पॉइंट्स दिए जाते है उसका इस्तेमाल आप टीम बनाने में कर सकते है ।

टीम बनाने के बाद आपको अपने टीम का Captan और Vice- Captan को सेलेक्ट करना पड़ता है । जिसे आप captan सेलेक्ट करते है उसके पॉइंट दोगुना और vice captan के पॉइंट 1.5 गुना बढ़ जाते है ।

Dream11 Kaise Khele In Hindi
Dream11 Kaise Khele In Hindi

captan और vice captan बनाने के बाद आपको Save Team पर क्लिक करके अपनी ड्रीम 11 टीम सेव कर सकते है फिर उसी टीम से contest ज्वाइन कर सकते है ।

Dream 11 point system cricket

T20 Dream11 पॉइंट system One Dream11 पॉइंट system
Playing 11 में होने पर 4 पॉइंट 4 पॉइंट
Captan का Pointदोगुना दोगुना
Vice Captan का Point 1.5 गुना 1.5 गुना
Batting Dream11 पॉइंट system
1 रन बनाने पर 1 Point1 Point
चौका मारने पर 1 बोनस पॉइंट 1 बोनस पॉइंट
छक्का मारने पर 2 बोनस पॉइंट 2 बोनस पॉइंट
30 रन मारने पर 4 बोनस पॉइंट No बोनस पॉइंट
50 रन मारने पर 8 बोनस पॉइंट 4 बोनस पॉइंट
100 रन मारने पर 16 बोनस पॉइंट 8 बोनस पॉइंट
0 रन बनाने पर
(Only Wk,Bat & All Rounder)
-2 पॉइंट -3 पॉइंट
Bowling Dream11 पॉइंट system
1 विकेट लेने पर25 पॉइंट 25 पॉइंट
LBW/ Bowled करने पर8 बोनस पॉइंट 8 बोनस पॉइंट
3 विकेट लेने पर4 बोनस पॉइंट No बोनस पॉइंट
4 विकेट लेने पर8 बोनस पॉइंट 4 बोनस पॉइंट
5 विकेट लेने पर16 बोनस पॉइंट 8 बोनस पॉइंट
Maiden ओवर डालने पर12 बोनस पॉइंट 4 बोनस पॉइंट
फील्डिंग पॉइंट
Catch लेने पर8 पॉइंट 8 पॉइंट
3 Catch लेने पर4 बोनस पॉइंट 4 बोनस पॉइंट
स्टंपिंग करने पर12 पॉइंट 12 पॉइंट
रन आउट ( Direct Hit) करने पर12 पॉइंट 12 पॉइंट
रन आउट (Not a Direct Hit) करने पर 6 पॉइंट 6 पॉइंट
Bowling Economy पॉइंट
( कम से कम 2 ओवर फेकने पर )
Bowling Economy पॉइंट
( कम से कम 5 ओवर फेकने पर )
5 रन से कम प्रतिओवर देने पर 6 पॉइंट
5 – 5.99 रन प्रतिओवर देने पर 4 पॉइंट
6 – 7 रन प्रतिओवर देने पर 2 पॉइंट
10 – 11 रन प्रतिओवर देने पर -2 पॉइंट
11.01 – 12 रन प्रतिओवर देने पर -4 पॉइंट
12 रन से ज्यादा प्रतिओवर देने पर -6 पॉइंट
Batting Economy पॉइंट
( कम से कम 10 बॉल खेलने पर )
170 रन से ज्यादा प्रति 100 बॉल बनाने पर6 पॉइंट
150.01 – 170 रन प्रति 100 बॉल बनाने पर 4 पॉइंट
130 – 150 रन प्रति 100 बॉल बनाने पर 2 पॉइंट
60 – 70 रन प्रति 100 बॉल बनाने पर -2 पॉइंट
50 – 59.99 रन प्रति 100 बॉल बनाने पर -4 पॉइंट
50 रन से कम प्रति 100 बॉल बनाने पर -6 पॉइंट
ड्रीम 11 पॉइंट system in हिंदी

ड्रीम 11 कैसे खेले और जीते ( How to play dream 11 & win )

dream 11 में जितने के लिए आपको बहुत से बातो को ध्यान रखना पड़ता है । आज हम आपको कुछ ऐसे ही बातो को आप से शेयर करेगे जिसको follow करके आप ड्रीम 11 में कभी भी loss में नही रहोगे ।

Dream 11 kaise khele

ड्रीम 11 में जीतने के लिए धैर्य रखे

ड्रीम 11 में जितने के लिए आपके पास धैर्य होना बहुत सी जरुरी है । क्युकी ड्रीम 11 में खेलते समय एक मैच में कितना पैसा लगाना है सबकुछ मैच के हिसाब से तय किया जाता है ।

बहुत से एक मैच में जितने या हारने के बाद जैसे उनको बहुत सवार हो जाता है वे ड्रीम 11 पर आने वाले सभी मैच में पैसा लगा देते है ।

जिससे कि जिन मैच के बारे में उनको पता नही रहता है वे उन मैच में हार जाते है और ऐसे करते करते कुछ ही समय में ड्रीम 11 में loss में चले जाते है ।

इसलिए सभी मैच में पैसा लगाने से बचे और अपने धैर्य पर कण्ट्रोल करे ।

ड्रीम 11 में पैसा लगाना सीखे

कभी भी ड्रीम 11 में पैसा हारने के बाद उसे एक मैच में recover को न सोचे बल्कि कुछ मैच में धीरे धीरे कवर करे । यदि आप एक ही मैच में recover करना चाहेगे तो उसके लिए आपको ज्यादा पैसा लगाना पड़ेगा । अगर आप ऐसे में हार जाते है तो आप बहुत बड़े loss में चले जायेगे ।

अपना सारा पैसा एक ही मैच में न लगाये बल्कि आने वाले 4-5 मैच में लिए भी पैसा बचाए रखे । जिससे यदि आप किसी भी मैच में हार भी जाये तो आपके पास अगले मैच में पैसा लगाने के लिए बचा रहना चाहिए ।

Team बनाने से पहले research करे

ड्रीम 11 पर मैच जितने के लिए आप जिस भी मैच में contest लगा रहे है उसके बारे में अच्छी तरह research करे और पता लगाये कि

  • खिलाडियों के recent हुए मैच में कैसा प्रदर्शन रहा
  • पिच रिपोर्ट के बारे में पता करे
  • कौन सी टीम की बोलिंग अच्छी है और किसकी Batting.
  • टॉस होने के बाद playing 11 के बारे में
  • बैट्समैन का प्रदर्शन विपरीत Bowlers के सामने
  • कौन सी टीम कमजोर है और कौन सी मजबूत

ड्रीम 11 में जितने के लिए रिस्क लेना सीखे

यदि आप ड्रीम 11 से अच्छा पैसा कमाना चाहते हो तो आपको रिस्क लेना सीखना होगा । क्युकी बिना रिस्क लिए आप Fantasy में कभी भी success नही हो पाओगे ।

रिस्क लेने का मतलब यु नही है की बिना सोचे समझे ही रिस्क लेले । हमेशा calculated रिस्क ले और अपने दिमाग में पुरे गेम को चलाये की आज मैच ऐसा हुआ तो ये हो जायेगा और उसी के हिसाब से रिस्क लो ।

अब आप एसी टीम न बना दो की आप एक टीम के दोनों ओपनर बल्लेबाज को ले लिए हो और विपरीत टीम के ऐसे बॉलर को ले लिए हो जो सभी ओवर शुरुआत में डालता है । ऐसे में विकेट गिरेगी तो भी आपका नुकसान होगा और नही गिरेगी तो भी नुकसान होगा ।

इसलिए ड्रीम 11 में रिस्क लेने से पहले कैलकुलेट कर ले की किस खिलाडी पर रिस्क लेना चाहिए ।

Dream11 Kaise Khele Related FAQs

ड्रीम 11 कैसे खेले से related कुछ ऐसे प्रश्न यह दिए जा रहे है जो हमे लगते है की ये प्रश्न आपके मन में चल रहे होगे ।

क्या ड्रीम 11 में 1 करोड़ रूपये जीत सकते है ?

जी बिलकुल ,यदि आप ड्रीम 11 में 1 करोड़ प्राइज वाला contest ज्वाइन करते है और उसमे आपकी first रैंक आती है तो आप ड्रीम 11 से 1 करोड़ रूपये जीत लेगे । हालाँकि भारत सरकार ने ड्रीम 11 से 10 हजार रूपये से अधिक जीतने पर 30% टैक्स लेती है । ऐसे में आप 1 करोड़ जितने पर भी आपको सिर्फ 70 लाख के आसपास ही मिल पायेगे ।

क्या ड्रीम 11 में मैच शुरू होने के बाद भी टीम बदल सकते है ?

जी नही , एक बार मैच शुरू होने के बाद ड्रीम 11 में कोई भी अपनी टीम नही change कर सकता है । यदि आपको ऐसा लगता है की कुछ लोग होते है जो मैच के दौरान भी टीम change करते है तो ऐसा बिलकुल भी नही होता है । एक बार मैच शुरू होने बाद आप सभी की टीम डाउनलोड कर सकते है और फिर मैच खत्म होने के बाद आप टीम मिला सकते है ।

Dream11 Kaise Khele In Hindi

मुझे आशा है कि आपको Dream11 Kaise Khele In Hindi (ड्रीम 11 कैसे खेले ) के बारे में जानकारी हमारे इस आर्टिकल से मिल गई होगी । यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके जरूर बताये

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने मिला और मुझे लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे Dream11 Kaise Khele In Hindi (ड्रीम 11 कैसे खेले ) कि जानकारी और भी लोगों को प्राप्त हो सके।

आपके लिए कुछ उपयोगी links :-

New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके )

Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2022 – पूरी जानकारी हिंदी मे

गांव में पैसे कमाने के तरीके

Share This Post

2 thoughts on “Dream11 Kaise Khele In Hindi (ड्रीम 11 कैसे खेले )”

Leave a Comment

UP Polytechnic Admit Card 2023: Download Links, Kab Aayega, Direct Links School College Open News Today: छात्रों के लिए खुशखबरी स्कूल के छुट्टियां बढ़ी, अब इस दिन खुलेगा स्कूल देखें तारीख PM Yasasvi Scholarship Scheme 2023 : शुरू हो गया आवेदन , छात्रो को मिलेगी 1 लाख तक स्कालरशिप Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण दिवस