Fake whatsapp Account kaise Banaye 2022 में

Fake whatsapp account kaise banaye 2022 : क्या आपको भी किसी लड़की ने व्हाट्सएप पर ब्लाक कर दिया है । जिसकी वजह से आप फेक नंबर से व्हाट्सएप चला कर उसे मेसेज करना चाहते हैं । लेकिन आपको नही मालूम है कि आखिर Fake number se whatsapp kaise chalaye 2022 ( फेक व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाए ).

दोस्तों इस टाइम व्हाट्सएप बहुत ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला अप्प है । किसी से बात करना हो या कोई फोटो या विडियो शेयर करना हो तो अधिकतर लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं ।

लेकिन कभी किसी कारणवश आपको कोई लड़की या फिर आपकी गर्लफ्रेंड ही नाराज होकर आपको व्हाट्सएप पर ब्लाक कर देती हैं । ऐसे में आप उनसे बात नही कर पायेगे और जब बात तक बात नही कर सकते तब तक आप अपनी गर्लफ्रेंड को मना भी नही सकते हैं ।

Fake whatsapp Account kaise Banaye
Fake whatsapp Account kaise Banaye

इसलिए दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसा तरीका खोज कर लाये हैं जिसको अपनाकर आप फेक नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं । एक बार फेक नंबर से व्हाट्सएप बना लेने के बाद वह नार्मल व्हाट्सएप जैसे ही चलने लगता है । जिससे आप किसी को भी मेसेज कर सकते हैं ।

दोस्तों अब चलिए आपको Fake whatsapp Account kaise Banaye 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी शेयर करते हैं । जिससे आप अपनी गर्लफ्रेंड को आसानी से मेसेज कर सकते हैं ।

Fake whatsapp Account kaise Banaye 2022

दोस्तों जरुरी नही है कि आप सिर्फ किसी लड़की से या अपनी गर्लफ्रेंड से ही बात करने के लिए फेक नंबर से व्हाट्सएप चलाना चाहते हो । हम तो आर्टिकल को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए गर्लफ्रेंड का उदाहरण लिए हैं ।

दोस्तों कुछ लोगों को पब्लिक से बाते करना पड़ता है ऐसे में वे अपना पर्सनल व्हाट्सएप नंबर नही शेयर करना चाहते हैं । ऐसे लोग भी फेक नंबर से व्हाट्सएप बनाकर चला सकते हैं । फिर वही फेक नंबर को दुसरे लोगों को बिना किसी टेंशन के बाँट सकते हैं ।

इसे पढ़े :-

दोस्तों यहाँ पर हमने आपको दो अप्प का इस्तेमाल करके फेक नंबर से व्हाट्सएप चलाना सिखाया हुआ है । आप दोनों में से किसी भी अप्प का इस्तेमाल कर सकते हैं । हमने एकदम स्टेप बाय स्टेप जानकारी शेयर की है जिससे आपको कोई परेशानी न आये ।

TalkU App से फेक नंबर कैसे ख़रीदे ?

दोस्तों यहाँ पर हमने आपको TalkU अप्प का इस्तेमाल करके फेक नंबर से व्हाट्सएप कैसे चलाये 2022 के बारे में विस्तार से जानकारी दि हुई है ।

यदि आप स्टेप बाय स्टेप जानकारी को पढ़ते हैं तो आप जरुर TalkU App का इस्तेमाल करके फेक नंबर से व्हाट्सएप चला सकते हैं ।

Step 1 : सबसे पहले अपने फ़ोन Google Play Store App को खोले । उसके बाद इसके सर्च बार में TalkU सर्च करगें तो आप नीचे फोटो में दिखने वाले अप्प को देख पायेगे इसे अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
TalkU App Intsall Kare

Step 2 : Install पर क्लिक करने के कुछ सेकंड बाद ही TalkU अप्प आपके फ़ोन में इंस्टाल हो जायेगा । उसके बाद इस अप्प को ओपन करे । ओपन करने पर आपसे कुछ परमिशन मागेगा उसको Allow कर दें ।

Step 3 : इसके बाद आपको लॉग इन या फिर नया अकाउंट बनाने के लिए बोलेगा । आप इसमें फ़ोन नंबर से भी अकाउंट बना सकते हैं । इसके आलावा आप ईमेल का भी उपयोग कर सकते हैं । ईमेल से अकाउंट बनाने के लिए आपको ” Create Account With Email ” पर क्लिक करना है । उसके बाद आप नीचे फोटो में दिखाए अनुसार अपना नाम और ईमेल डालकर Create Account पर क्लिक करें ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
TaalkU Account Banaye

Step 4 : जब आप इस अप्प में अकाउंट बना लेगे तो आपको कुछ क्रेडिट्स पॉइंट मिल जाते हैं । इन्ही क्रेडिट पॉइंट से आप कोई भी फेक नंबर को खरीद सकते हैं ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Fake number se whatsapp kaise chalaye

Step 5 : अब आपको ऊपर फोटो में दिखाए अनुसार “Me” पर क्लिक करना है । उसके बाद आप अपने प्रोफाइल में पहुच जायेगे । अब आपको फेक नंबर लेने के लिए ” Get Your First Phone Number ” पर क्लिक करना है जैसा कि ऊपर फोटो में दिखाया गया है ।

इसे पढ़े :-

Step 6 : इसके बाद आपके सामने दूसरा पेज खुलेगा जिसमे कुछ देश के नाम लिखे होगे । आप जिस भी देश का फेक नंबर लेना चाहते हैं , उस देश पर क्लिक करें ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Fake Number Country Chune

Step 7 : दोस्तों देश को सेलेक्ट करने के बाद आपके सामने नीचे दिखाए अनुसार एक पेज खुलेगा । जहाँ आपको एक नंबर दिखाई देगा । उस नंबर को 1 महीने इस्तेमाल करने के लिए आपको मात्र 150 रूपये देगे होगे । आप यहाँ से एक फेक नंबर खरीद सकते हैं ।फेक नंबर खरीद लेने के बाद आप उसे नार्मल नंबर के जैसे ही इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Fake number se whatsapp kaise chalaye

Text Me App से फेक नंबर कैसे ख़रीदे ?

दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Text Me अप्प का इस्तेमाल करके फेक नंबर खरीदकर व्हाट्सएप चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दि हुई है ।

यदि आप स्टेप बाय स्टेप जानकारी को अच्छे से पढ़ते हैं तो आप जरुर Text Me App का इस्तेमाल करके फेक नंबर खरीदकर व्हाट्सएप चला सकते हैं ।

जरुर पढ़े : – Girlfriend Banane Wala App

Step 1 : आपको सबसे पहले अपने फ़ोन Google Play Store App ओपन करना है । उसके बाद आपको उसके सर्च बार में TextMe सर्च करना है । ऐसा करने से आप नीचे फोटो में दिखने वाले Text Me App को देख सकते हैं ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Text Me Install Kare

Step 2 : Install बटन पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन में Text Me अप्प की फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी । फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद यह आप आपके फ़ोन में इनस्टॉल हो जायेगा । अप्प इंस्टाल करने के बाद इसे ओपन करेगे तो आपसे कुछ परमिशन मागी जाएगी उसको Allow कर दें ।

Step 3 : इसके बाद आप अपने फ़ोन नंबर से या फिर ईमेल का इस्तेमाल करके इसमें अकाउंट बना सकते हैं । ईमेल डालने के बाद आप से आपका बेसिक डिटेल्स मागेगा उसे भर दें ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Textme Account Banao

Step 4 : इस अप्प पर अकाउंट बना लेने के बाद आप देखेगे तप आपको नीचे दाहिने तरफ में ” Get Your 1st Phone Number ” लिखा होगा । आपको उस पर क्लिक करके आगे बढ़ना है ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Fake number se whatsapp kaise chalaye

Step 5 : जैसे ही उस बटन पर क्लिक करेगें आपके सामने कई देशो के नाम आ जायेगे । आप जिस भी देश का फेक नंबर लेना चाहते है उसको चुनकर आगे बढ़े ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Fake Number Country Chune

Step 6 : आपके देश चुनने के बाद दूसरा पेज खुल जायेगा । जहाँ पर आपको उसी देश के कुछ 3 – 4 नम्बरों की लिस्ट आ जाएगी । आप अपने मनपसंद अनुसार फेक नंबर चुन सकते हैं ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Fake Number Chune

Step 7 : नंबर सेलेक्ट कर लेने के बाद आप उस नंबर को खरीद सकते हैं । एक बार नंबर खरीद लेने के बाद आप उसे नार्मल नंबर जैसे इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye
Fake number se whatsapp kaise chalaye

दोस्तों यहाँ पर हमने आपको 2 अप्प की मदद से फेक नंबर खरीदना सिखा दिया है । दोस्तों फेक नंबर से व्हाट्सएप चलाने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताये अनुसार किसी भी अप्प से फेक नंबर खरीद ले । उसके बाद उसी फेक नंबर का इस्तेमाल करके आप अपना व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं ।

एक बार व्हाट्सएप बना लेने के बाद आप उसे बिना कोई झिझक के इस्तेमाल कर सकते हैं । लेकिन याद रखे फेक नंबर उतने दिन तक ही इस्तेमाल कर सकते हैं , जितने दिन के लिए आप ख़रीदे होगे ।

Fake whatsapp अकाउंट kaise chalaye

Disclaimer : – दोस्तों यहाँ पर सिर्फ हमने आपको जानकारी देने की कोशिश की है कि आप फेक व्हाट्सएप कैसे बनाए 2022 सकते हैं । हम आपको फेक नंबर इस्तेमाल करने की सलाह नही देते है । आपके द्वारा फेक नंबर का गलत इस्तेमाल करने से हमारी कोई भी जिम्मेदारी नही है ।

Fake whatsapp Account kaise Banaye FAQs

क्या Fake whatsapp अकाउंट बनाया जा सकता है ?

जी हाँ , आप फेक नंबर से व्हाट्सएप बना सकते हैं , क्युकी आपको Whatsapp अकाउंट बनाने के लिए OTP की जरुरत पड़ती है । ऐसे में आप फेक नंबर खरीद करके OTP प्राप्त कर सकते हैं ।

फेक Whatsapp अकाउंट कैसे बनाये ?

Whatsapp अकाउंट बनाने के लिए आपको मोबाइल नंबर की जरुरत होती है । ऐसे में आप Google Play Store पर आपको फेक नंबर देने वाले कई अप्प्स मिल जायेगे ।

एक फ़ोन में दो Whatsapp कैसे चलाए ?

एक फ़ोन में दो Whatsapp चलाने के लिए आपको अपने फ़ोन में प्ले स्टोर से Parallel App इनस्टॉल करना पड़ेगा । इसकी मदद से आप किसी भी अप्प का क्लोन (Copy) अप्प बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं ।

इसे पढ़े :-

फेक व्हाट्सएप अकाउंट कैसे बनाए 2022 ?

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Fake number se whatsapp kaise chalaye 2022 ( फेक व्हाट्सएप कैसे बनाए ). इस आर्टिकल में हमने आपको दो अप्प के बारे में बताया है जहाँ से आप फेक नंबर खरीदकर उससे व्हाट्सएप चला सकते हैं । इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके फेक व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते हैं ।

इसके बाद भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Fake number se whatsapp kaise chalaye 2022 की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।

Share This Post

6 thoughts on “Fake whatsapp Account kaise Banaye 2022 में”

  1. Well ; thanks i got this app and download it .But this subscribtion is too costly . Please tell other alternatives sir

    Reply
  2. Thanks Sir आपने बहुत अच्छी जानकारी दिया है आपके इस पोस्ट से बहुत कुछ सीखने को मिला सर आपका समझाने का तरीका काफी मस्त है

    Reply

Leave a Comment

UP Polytechnic Admit Card 2023: Download Links, Kab Aayega, Direct Links School College Open News Today: छात्रों के लिए खुशखबरी स्कूल के छुट्टियां बढ़ी, अब इस दिन खुलेगा स्कूल देखें तारीख PM Yasasvi Scholarship Scheme 2023 : शुरू हो गया आवेदन , छात्रो को मिलेगी 1 लाख तक स्कालरशिप Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण दिवस