Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी |

नमस्कार दोस्तों, SbKuchHindiMe.In में आपका स्वागत है | आज हम आपको “Blog Kaise Banaye In 2022” , “Google pr apna blog kaise banaye?” , “Blogging Kaise shuru Kre?” और “How to make blog in hindi” इन टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |

यदि आप Blog बनाने से पहले यह जानना चाहते है की आखिर हम Blogging से पैसे कैसे कमा सकते है | तो आप हमारे Blogging Se Paise Kaise कमाए इस पोस्ट को पढ़ सकते है | जिसमे हमने Blogging से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में बताया है | उन तरीको को follow करके आप भी Online Se Paise Kma सकते है ।  

Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी |
Free Blog Kaise Banaye 2022

Blog Kaise banaye In 2022 जैसा की आपको भी पता है | घर पर बैठकर Online पैसे कमाने का ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही सरल तरीका है | क्युकी बहुत से लोग अपना face नही दिखाना चाहते है | और Blogging में आप बिना face दिखाए भी काम कर सकते है |

अब हम आपको Blogging Kaise Kare 2022 के बारे में स्टेप बाय स्टेप सारी जानकरी देने जा रहे है | इसलिए अब आप इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए |

अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है फिर भी मैं आपको बताऊंगा कि Mobile se blog kaise banaye 2022?

Free Blog Kaise Banaye 2022 ?

चलिए अब हम आपको बताते है कि आप Free  Blog kaise Banaye? यानी कि यदि आप एक स्टूडेंट हो या फिर आपके पास शुरुआत में इन्वेस्टमेंट करने के लिए कुछ भी नहीं है| तो आप Rs.00 में अपना एक ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो तो चलिए उसके बारे में आपको पूरी जानकारी देते है |.

अगर आप एक फ्री ब्लॉग बना कर ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते हो तो इसके लिए आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहां पर आप अपनी वेबसाइट बना सकते है |

  • Blogger
  • wordpress
  • wix

इन सभी प्लेटफ़ॉर्म पर आप वेबसाइट बना तो सकते है लेकिन आपके Blog Address के बाद इन वेबसाइट का नाम लग जाता है | जैसे की आपने अपने ब्लॉग का address रखा SbKuchHindime तो आपका ब्लॉग का यूआरएल बनेगा :-

  • sbkuchhindime .blogspot.com
  • sbkuchhindime .wordpress.com
  • sbkuchhindime .wix.com

फ्री ब्लॉग में सबसे अच्छा Blogger है क्युकी यह Google का प्रोडक्ट है | जिसको आप शुरुआत में ब्लॉग्गिंग सिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन याद रहे आपको अच्छा पैसे कमाने के लिए future में डोमेन लेना ही पड़ेगा |

इसलिए आज हम आपको सिर्फ Blogger और WordPress जोकि आज के समय में बहुत ही पापुलर है , पर आपको Free में ब्लॉग बनाना सिखायेगे |

सबसे पहले यह सीखना होगा Blogger Par Free Blog Kaise Banaye? क्योंकि ब्लॉगर ही एक ऐसा मात्र रास्ता है जहां पर आप फ्री में अपनी एक ब्लॉग वेबसाइट बनाकर गूगल के जरिए ऑनलाइन पैसा कमा सकते हो |

जब आपके Blogger वेबसाइट पर अछि ट्राफिक आने लगे तब आप अपने ब्लॉग को Google Adsense के साथ कनेक्ट करके अपनी वेबसाइट पर Ads लगा सकते है | और फिर आपके Adsense अकाउंट में पैसे आने लगेगे |

लेकिन सबसे पहले आपको यही सीखना पड़ेगा की blogger par blog kaise banaye? तो चलिए फटाफट सीखते है की ब्लॉगर पर ब्लॉग कैसे बनाये ?

Google par apna blog kaise banaye 2022

हमने आपको पहले भी बताया है की Blogger.com गूगल का ही प्रोडक्ट है तो अब हम Google par apna blog kaise banaye सीखेगे | यानी की हम Blogger पर अपना Blog बनायेगे |

Blogger par apna blog kaise banaye ?

  1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में कोई भी Browser ओपन करना है |
  2. अब आपको अपने Browser में Blogger सर्च करना है, Search रिजल्ट में आपको www.blogger.com या फिर www.blogspot.com दिखेगा , उसी को ओपन कर लेना है |
  3. इसके बाद आपको ब्लॉगर पर अपने किसी भी गूगल अकाउंट से लॉग इन कर लेना है | क्युकी ब्लॉग बनाने के लिए आपको एक गूगल अकाउंट की जरूरत पड़ेगी |
  4. अब आपके सामने एक ऑप्शन आएगा Choose A Name of your blog | अब आपको यहां पर अपने ब्लॉग का Title डालना है | Title से आप सिंपल से यह समझ लीजिये की आप अपने ब्लॉग पर किस टॉपिक से रिलेटेड कंटेंट पब्लिश करोगे | जैसे की हमारे ब्लॉग का Title है ,”Internet Ki Jankari Hindi Me” ऐसे ही आप भी अपने ब्लॉग का Title रख सकते है |
Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी |
Blog का Title क्या लिखे |
Blog adress me kya likhe

इतना करने के बाद जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेगे | आपके सामने एक आप्शन choose a url for your blog आएगा |यह पर आपको अपने ब्लॉग का adress डालना होता है |

यानी की आपकी वेबसाइट का यूआरएल क्या होगा | सिंपल सी भाषा में कहे तो आपके ब्लॉग का लिंक क्या होगा | जैसा की हमारे ब्लॉग का यूआरएल sbkuchhindime.in है |

ध्यान रहे की आपको अपने ब्लॉग adress को पहले से सोच कर रखे क्युकी एक बार adress कन्फर्म होने पर आप इसे change नही कर सकते हो | ब्लॉग यूआरएल को जितना सिंपल रख सकते है उतना सिंपल रखे ,जिससे याद करने में आसानी हो |

Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी |
Blog adress me kya likhe

 इतना करने के बाद जैसे ही आप Next बटन पर क्लिक करेगे | आपके सामने एक आप्शन Display Name आएगा | यहां पर आपको वह नाम डालना है , जिस नाम के द्वारा आप अपना आर्टिकल पब्लिश करना चाहते है | सिंपल भाषा में कहे तो यहां पर उसका नाम डालना जो आपके ब्लॉग का राइटर जो आपके कंटेंट पब्लिश करेगा |

इसे लेकर आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्युकी आप इसे कभी भी बदल सकते हो |

Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी |
Display नाम क्या रखे ?

Mobile se blog kaise banaye 2022?

अगर आपके पास लैपटॉप या फिर कंप्यूटर नहीं है , आपके पास सिर्फ मोबाइल फोन है | और आप यह जानना चाहते Mobile se blog kaise banaye? तो इसके लिए आपको कोई चिंता नही करनी बस सिंपल से दो – तीन स्टेप को follow करके अपने फ़ोन को भी लैपटॉप बना सकते है | जिससे आप सिर्फ मोबाइल का इस्तेमाल करके Blog बना सकते है , और आसानी से पैसा कमा सकते हो |

मोबाइल से Blog बनाने के लिए या फिर मोबाइल से ब्लॉगिंग करने के लिए आपको सिर्फ 3 स्टेप follow करना है |

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल का ब्राउज़र ओपन करें |
  2. इसके बाद आपको मोबाइल ब्राउजर को डेक्सटॉप वर्जन में ओपन करना होगा |
  3. इसके लिए आपको ब्राउज़र के राइट साइड में तीन डॉट दिखेंगे उस पर आपको क्लिक करना है |और वहां पर Desktop Mode का ऑप्शन मिलेगा उस पर आपको क्लिक करना है |
  4. इसके बाद वही प्रक्रिया आप को चालू करनी है आपको www.blogger.com पर जाना है | और जैसा हमने आपको ऊपर बताया उन सारे स्टेप को फॉलो करना है |

Blogging kaise kre 2022

अपने ब्लॉग पर नियमित रूप से आर्टिकल पब्लिश करने को ब्लॉग्गिंग कहते है |और जो ब्लॉग्गिंग करता है उसे ब्लॉगर कहते है |

जब आप पहली बार ब्लॉग लिखते हैं तो आपके मन में तरह-तरह के सवाल आते हैं कि शुरुआत कैसे की जाएऔर कहाँ से की जाए। तो अब हम आपको बतायेगे की ब्लॉग्गिंग कैसे करे ?

  • आपको Blogger.Com पर जाना है और इसके बाद आपके द्वारा बनाए गए ब्लॉग को Open करें।
  • Blogger के डैशबोर्ड में आपको New Post का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
  • Create New Post पर आपको क्लिक करना है जिससे नया Page Open हो होगा।
  • जहाँ Title लिखा है वहां आपको Headline लिखनी है।
  • यह Headline H1 में होती है, जो आपके ब्लॉग पोस्ट के Subject को दर्शाती है।
  • फिर आपको Paragraph लिखना Start करना है, आपको 2 से 3 पैराग्राफ में अपने लेख के बारें में बताना है कि यह किस विषय में होगा।
  • अगर आपके पैराग्राफ पूरे हो जाएँ तो आपकी Headline H2 में होनी चाहिए।
  • ब्लॉग लिखते समय ध्यान दें कि Blog Post में Internal Linking जरुर आपने की हो।
  • ब्लॉग लिखने के बाद आपको इसकी Category यानि Label को Add करना है। जिसकी मदद से आप अलग – अलग विषयों पर लिखने पर इस्तेमाल कर सकते है।
  • ब्लॉग पोस्ट को Publish करने से पहले Permalink को सही Customize कर लें, जिससे Google में Url को Index होने पर समस्या न खड़ी हो।
  • Blog पोस्ट में आपको Image का इस्तेमाल जरुर करना है, और इसके बाद अपने ब्लॉग को पूरा पढ़ें और किसी भी गलती को फिर से जांच लें और उसके बाद Blog को Publish कर दें।

Free Blog को Professional Blog कैसे बनाये

1. सबसे पहले अपने free Blog के लिए अच्छी Theam Download करें |

2. Blog का Interface और Navigation आसान बनाये |

3. Blog के लिए logo और favicon Design करें |

4. Blog में Social Sharing बटन लगायें |

5. Blog Post categories बनाये |

6. Blog के लिए Youtube, facebok, Twitter जैसी Social Media पर Account बनायें |

7. Blog में About us, Privacy Policy, Disclaimer और Contact us जैसे important Page बनाये।

8. Custom domain add करें |

9. Google Adsense से Approved करे और विज्ञापन लगायें |

तो इस तरह आप अपने free ब्लॉग को प्रोफेशनल बना सकते है बहुत सारे Bloggers को Google Adsense से Approval नही मिलता है इसलिए अगर आप आसानी से गूगल एडसेंस approval पाना चाहते है तो आपको अपने free blog को Professional बनाये |

Blog बनाकर Blogging करने के फ़ायदे

1. Blogging का सबसे बड़ा फायदा है कि आप अपने ख़ुद के बॉस बन जाते है।

2. Blogging से पैसे कमाने का पहला जरिया Google Adsense होता है इसलिए Blogging करने का मतलब है कि आप दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी के साथ काम कर रहे है।

3. आप कही भी बैठकर अपना काम कर सकते है इसके लिए किसी ऑफिस की अवश्यकता नही होती।

4. आप किसी सामान्य नोकरी की तुलना में इसे ज्यादा पैसे कमा सकते है।

5. Blogging करने से आपका ज्ञान बहुत बढ़ जाता है और आपको बहुत सारी चीजों की जानकारी हो जाती है।

6. Blogging से आप पैसों के साथ इन्टरनेट की दुनिया में famous हो सकते है।

7. Blog बनाकर Blogging करने के लिए आपको ज्यादा पैसों की ज़रुरत नही पड़ती है।

8. Bloging से आप एक Writer बन सकते है और Books लिख सकते है।

9. Blogging से आप कई सारे माध्यमो के जरिये पैसे कमा सकते है जैसे Google Adsense, Affiliates Marketing, Product Reviews आदि।

10. Blogging से पैसे कमाने के साथ-साथ दूसरे लोगो की हेल्प करने का मौका मिलता है जो एक बहुत बड़ी बात है।

Blogging kaise shuru kare?

आप ब्लॉगर पर एक फ्री ब्लॉग बनाकर अपनी ब्लॉग्गिंग करियर की शुरुआत कर सकते है |

Tech blog kaise banaye?

आप अपने ब्लॉग का टाइटल और यूआरएल adress को टेक रिलेटेड बनाइए |
और अपने ब्लॉग में हमेशा टेक रिलेटेड कंटेंट ही पब्लिश करे |

wordpress pr free blog kaise banaye?

सबसे पहले आपको wordpress की वेबसाइट पर जाना है | और अपने ईमेल आईडी से लॉग इन कर लेना है | आपको अपने ब्लॉग का टाइटल और यूआरएल adress डालने के बाद wordpress का फ्री प्लान choose करना है |

आपके लिए कुछ उपयोगी links :-

Blogging से पैसे कैसे कमाए 2022 – पूरी जानकारी हिंदी मे

[10+ तरीके] Google Se Paise Kaise Kamaye 2022

(10 Tips) Successful Blogger Kaise Bane 2022

SEO क्या है और इसके प्रकार – What is SEO in Hindi

तो दोस्तों मुझे लगता है इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे की आप अपना खुद का Free Blog website कैसे बना सकते है और साथ ही free blog बनाने के क्या फ़ायदे है। मुझे उमीद है कि आपको यह पोस्ट पसंद आयी होगी इसलिए इसे अपने उन दोस्तों के साथ Share करे जो free blog बनाकर काम कर सके और इसे पैसे कमा सके और अगर आपका कोई सवाल है तो हमे Comment में बताये।

Share This Post

1 thought on “Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी |”

Leave a Comment

UP Polytechnic Admit Card 2023: Download Links, Kab Aayega, Direct Links School College Open News Today: छात्रों के लिए खुशखबरी स्कूल के छुट्टियां बढ़ी, अब इस दिन खुलेगा स्कूल देखें तारीख PM Yasasvi Scholarship Scheme 2023 : शुरू हो गया आवेदन , छात्रो को मिलेगी 1 लाख तक स्कालरशिप Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण दिवस