Google Adsense Approve Kaise Kare 2022 : क्या आप भी अपने ब्लॉग पर Adsense Approve कराना चाहते हैं । लेकिन आपको यह नही पता है कि आखिर ब्लॉग पर Google adsense approve kaise kare ( गूगल ऐडसेन्स अप्रूव कैसे करें ) . इस आर्टिकल में हम आपको Google Adsense Approval के बारे में विस्तार से जानकारी बताने वाले हैं ।

इस Digital जमाने में प्रतिदिन हजारो लोग नया ब्लॉग बनाते है | वो अपना ब्लॉग बना लेने के बाद उसमे कुछ ही आर्टिकल पब्लिश करते है और अपने ब्लॉग को Google AdSense के लिए Apply कर देते है |
इस तरह उनके ब्लॉग को Google AdSense का Approval नहीं मिलता है | इस तरह वे हताश होकर Blogging करना ही छोड़ देते है | इसी के साथ उनके ब्लॉग्गिंग करियर का The End हो जाता है |
यदि आप कई बार अपने ब्लॉग को Google Adsense में Apply कर चुके हो और हर बार आपको निराशा ही हाथ लगी है | सबसे पहले आप ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़िए , और फिर जो चीजे हमने बताई है उसको follow करिये |
इसके बाद एक बार फिर अपने ब्लॉग को google Adsense के लिए Apply करे | हमे पूर्ण विस्वास है , की इस बार आपके ब्लॉग को पक्का 100% Google Adsense का Approval मिल जायेगा |
Google Adsense Approval Requirement
गूगल एडसेस में अप्लाई करने से पहले आपको Adsense Approval Requirement के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है । यदि आपका ब्लॉग निम्न शर्ते पूरी करता है , तो आपको एड्सेंस लेने से कोई नहीं रोक सकता है ।
- आपके पास टॉप लेवल डोमेन होना चाहिए ।
- ब्लॉग पर कम से कम 15+ आर्टिकल होना चाहिए ।
- सभी आर्टिकल 1500+ वर्ड्स के होने चाहिए ।
- सभी के सभी आर्टिकल एकदम यूनिक होना चाहिए ।
- ब्लॉग एक महीने पुराना होना चाहिए ।
- ब्लॉग का डिजाईन यूजर फ्रेंडली होना चाहिए ।
- ब्लॉग में कम से कम 3-4 केटेगरी बनी होनी चाहिए ।
- जरुरी पेज बने होने चाहिए ।
आईये अब हम आपको 24 घंटो में Google Adsense Approve Kaise Kare के बारे में बताते हैं ।
Google Adsense Approve Kaise Kare 24 घंटो में
इस डिजिटल युग सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में search करते है | ऑनलाइन पैसा कमाने का Blogging एक बहुत ही अच्छा तरीका है | वैसे तो Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि आप Affiliate Marketing, Sponsored Post इत्यादि | लेकिन इन तरीको में से सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का है तो वह Google Adsense है |
हर ब्लॉगर यही चाहता है कि उसका ब्लॉग Google adsense में approved हो | नये ब्लॉगर के लिए यह बहुत ही जरुरी होता है क्योकि इससे उनकी Income होने लगती है | जो उन्हें काम करने के लिए अच्छा मोटिवेशन देता है | लेकिन google adsense से बार-बार Account Disapproved होने के कारण हम निराश होने लगते है , और धीरे – धीरे ब्लॉग्गिंग में हमारी रूचि कम होने लगती है |
इसलिए Adsense approval के लिए Apply करने के लिए जल्दबाजी न करे | और Apply करने से पहले अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से तैयार करना चाहिए , जिससे आपको आसानी से Approval मिल जायें |
अब हम आपको कुछ ऐसी Trick बताने वाले है जिसको follow करके आप अपने ब्लॉग को आसानी से Google AdSense में Approved करा सकते है | तो चलिए फटाफट हम यह जान लेते है कि Google Adsense Approve Kaise Kare 2022 में क्या है |
1. Top Level Domain का Use करे
Google Adsense के Approval के लिए Top Level Domain नाम होना बहुत महत्वपूर्ण होता है | इसलिए आप कभी भी Domain Name Buy करे तो हमेशा Top Level Domain खरीदना पसंद करे और इसे ही ब्लॉग में इस्तेमाल करें। आप अपनी ब्लॉग के लिए .com, .in, .net जैसे अन्य डोमेन name buy कर सकते हैं।
यदि आप ब्लॉग में Top Level domain इस्तेमाल करेंगे तो आपको Google Adsense Approval जल्दी और आसानी से मिलेगा। इससे आपका blog भी Google में रैंक करेगा जिससे आप Adsense से अच्छे पैसे भी कमा सकते हैं।
यदि आप Google के Blogger पर दिए जा रहे free Domain name जैसे कि sbkuchhindime.blogspot.com Domain का इस्तेमाल कर रहे है | और आपको google adsense approval लेना है तो इसके लिए आपको Blog बनाने के बाद कम-से-कम 5-6 महिने का इंतजार करना पड़ेगा | उसके बाद ही आप adsense के लिए apply कर सकते हो |
वैसे तो .blogspot.com domain name के साथ आपको google Adsense का Approval लेने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी | लेकिन इस domain के साथ दिक्कत यह है कि इस तरह के domain Google में जल्दी से रैंक नही करते है |
जिसके कारण आपके Blog पर traffic भी नहीं आएगा। और google Adsense से पैसे कमाने के लिए Organic Traffic का आना बहुत ही जरूरी होता है |
यदि आप अपने ब्लॉग में Freenom Company द्वारा दिए जा रहे free domain जैसे कि .tk., .ml, .ga का इस्तेमाल कर रहे है | उसके बाद आप google adsense से पैसे कमाना चाहते है , तो आपको हम बता दे सबसे पहले तो google ऐसे फ्री domain पर approval देता नही है | यदि आपकी किस्मत अच्छी रही और आपको Google adsense approval मिल भी गया तो भी आप पैसा नही कमा पायेगे | क्युकी ऐसे domain google में रैंक ही नही करेगे |
देखिये यदि आप सच्ची में blogging करके पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक Top Level domain buy करना बहुत ही जरुरी है | बहुत सस्ते होते है यार ये domain आजकल तो बहुत सारी कंपनिया है , जो मात्र 100 Rs. में .in ,.org जैसे domain दे रही है |
2. अपने ब्लॉग का एक Favicon & Logo बनाएं
आपने देखा होगा कि हर बड़ी कंपनी का अपना एक Unique Logo होता है , जिससे उस कंपनी का पता चलता है | इस तरह वह logo उस कंपनी की पहचान होता है | इसी तरह blogging career में भी हमे अपने ब्लॉग के लिए logo बनाना चाहिए | जिससे हम एक Professional blogger बन सके |
Favicon और logo किसी भी blog की पहचान होता है | क्युकी Google प्रोफेशनल ब्लॉग का adsense account approved जल्दी देता है | इसलिए अपने ब्लॉग के लिए अच्छा सा fevicon और logo बनायें।
3. Adsense Supportive Language में ही ब्लॉग बनाएं
आपको पता होना चाहिए कि Google AdSense सभी Language को Support नहीं करता है | इसलिए आपको ऐसी किसी Language में blog नही बनाना है , जिसको Google AdSense Supported नही करता है | Google किस language को Support करता ही उसकी एक लिस्ट है , जिसको पढने के लिए यहाँ click करें |
4. ब्लॉग का डिजाईन सिंपल और यूजर फ्रेंडली बनाएं
अपने blog को Design करते समय ध्यान देना चाहिए कि आपके ब्लॉग का Design एकदम Simple , Professional, User Friendly और Mobile Friendly होनी चाहिए | आप अपने ब्लॉग के Main Menu, Top Menu, Footer और Sidebar को अच्छी तरह से Optimize करें |
आपको अपने ब्लॉग पर Popular Post, Follow By Email, Categories, User Profile, आदि Widgets को इस्तेमाल करना चाहिए | आपके ब्लॉग में एक Search Box भी होना चाहिए |
आपके ब्लॉग का Loading Speed fast होनी चाहिए | निचे दिए गये तरीको को follow करके आप अपने blog का Interface User फ्रेंडली बना सकते है |
- ब्लॉग की Theme Responsive & fast होनी चाहिए |
- ब्लॉग का Navigation Bar Simple होना चाहिए |
- ब्लॉग में Main Menu, Top Menu, Footer और Sidebar को अच्छे से design करे |
- ब्लॉग को ज्यादा रंगीन न बनाये |
5. महत्वपूर्ण पेज बनाएं
आपको ब्लॉग बनाने के बाद उसमे About Us, Privacy Policy, Disclaimer और Contact Us जैसे Important Page बनाना बहुत ही जरुरी होता है | ये सब pages होने से logo को पता चलता है की आप एक professional blogger है |
About us पेज बनाए
इस पेज में आप ब्लॉग और अपने बारे में लिखें , ताकि यदि आपके blog पर आने वाले लोग आपके बारे में जानना चाहते है , तो वे जान सके | Google Adsense Approve Kaise Kare
Privacy Policy पेज बनाएं
Google की Privacy Policy के अनुसार अपने blog की Privacy Policy तैयार करनी है | ताकि आपका blog google के हर मापदंडो के अनुसार सही साबित हों | इसके लिए आप Privacy Policy Geneator tool का इस्तेमाल भी कर सकते है।
Contact us पेज बनाएं
यह पेज उन logo के लिए है जो आपके blog पर आते है और वे आपसे Contact करना चाहते है | या फिर किसी तरह का कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है | यहाँ पर आपकी Contact Details होती है , जिससे आपके visitor आपको मेसेज भेज सके |
6. Write Quality & Unique Content
आपने तो सुना ही होगा Content Is King इसका मतलब यही है की नये ब्लॉगर के लिए content ही सबकुछ है | आपके ब्लॉग के Content की Quality High होनी चाहिए | और आपका Content Adsense की Google publisher policies को follow करना चाहिए | इसका मतलब आपके ब्लॉग में Adult, hacking ,और misleading से रिलेटेड content नही होने चाहिए |
ज्यादातर नये ब्लॉगर क्या करते है की वे दुसरे successful ब्लॉगर के कंटेंट को कॉपी करते है | और उन्हें अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देते है ,यदि आप भी ऐसा करते है तो बंद कर दीजिये क्युकी google को पता चल जाता है की आपने यह कंटेंट कॉपी & पेस्ट किया है | जिसके कारण वह आपके ब्लॉग को गूगल में रैंक नही करेगा |
इसलिए हमेशा fresh और unique कंटेंट लिखे यानी की No Copyright Content | जिससे गूगल आपके ब्लॉग को रैंक करे और आपको आसानी से google adsense approval भी मिल जाये |
आर्टिकल लिखते समय ध्यान दे की आर्टिकल बहुत ही सिंपल भाषा में लिखे , जिससे कोई भी आर्टिकल को पढ़े तो उसे आसानी से समझ में आ जाये | Google Adsense Approve Kaise Kare
7. ब्लॉग में Image का उपयोग करें
आपको अपने सभी आर्टिकल में कम से कम एक Image का इस्तेमाल करना चाहिए | क्युकी आर्टिकल में इमेज का इस्तेमाल करना भी एक SEO का महत्वपूर्ण पार्ट है |
फिर भी ध्यान रहे कि बहुत सारे image का उपयोग न करे , क्युकी Google image को read नही कर पाता | जिसके कारण उसको पता ही नही चल पायेगा की आपके image में क्या लिखा है |
G oogle सिर्फ टेक्स्ट को पढ़ सकता है इसलिए image के लिए Alt text का इस्तेमाल करना पड़ता है , जिससे गूगल को पता चल सके की हमारे image के अंदर कैसा content है | इसलिए image का इस्तेमाल करते समय Alt text जरुर डाले |
8. Copyright Content का इस्तेमाल न करें
जैसे हम आपको पहले ही बता चुके Copy करके आर्टिकल नही लिखना है वैसे ही आपको Copyright Image का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए | आप गूगल से डाउनलोड की हुयी कोई भी image का इस्तेमाल न करे और न ही उसे एडिट करने के बाद अपने ब्लॉग में पब्लिश करे |
ऐसा करने से आपके ब्लॉग domain की रेटिंग ख़राब होती है | ऐसा करने से आपको adsense approval मिलना बहुत ही मुस्किल हो जाता है |
आप अपने ब्लॉग के लिए pixabay , pexels, और conva जैसे वेबसाइट से image को डाउनलोड करके पब्लिश कर सकते है | ये सभी वेबसाइट आपको image इस्तेमाल करने की इजाजत देती है और ये सभी image कॉपीराइट free होते है |
9. कम से कम 15 आर्टिकल पब्लिश करें
आप लाग ब्लॉग बनाने के बाद सोचते है की हमारे ब्लॉग को कितना जल्दी Google Adsense Approval मिल जाये | इसके लिए आप अपने ब्लॉग में 3-4 पोस्ट पब्लिश करने के बाद ही adsense के लिए apply कर देते हो | जिससे आपका request cancel हो जाता है और आप हताश हो जाते है |
देखिये आपको सच बताये तो गूगल ने इसके बारे में कही नही बताया है की आपके ब्लॉग में minimum कितने पोस्ट होने चाहिए ,जिससे कि आपको adsense approval मिल जाये |
लेकिन कुछ successful bloggers का कहना माने तो वे बताते है ,कि google adsense approval के लिए आपके ब्लॉग में कम से कम 15+ quality पोस्ट होनी चाहिए | Google Adsense Approve Kaise Kare
10. विजिटर न खरीदें
बहुत से नये Bloggers अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए google ,facebook और instagram जैसी sites पर ads चलाते है | ads के द्वारा ये अपने ब्लॉग के लिए visitor को खरीदते है |
ऐसा करने से आपको गूगल adsense का approval नही मिलेगा क्युकी google आर्गेनिक (search के द्वारा ) और सोशल networking sites जैसे की facebook ,instagram twitter से आये हुए visitor को बहुत पसंद करता है |
यदि आप अपने ब्लॉग पर paid ट्रैफिक का इस्तेमाल करके या फिर किसी illegal source से traffic ला रहे है | ऐसा करना आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही हानिकारक है, क्युकी ख़रीदा हुआ visitor ज्यादा देर तक ब्लॉग पर नही रुकेगा जिसके कारण आपके ब्लॉग का Bounce Rate Increase होगा |
इसलिए कभी भी अपने ब्लॉग के लिए visitor को न ख़रीदे , जिससे आपको adsense approval लेने में आसानी हो |
11. Minimum Blog Traffic
जैसे की हम आपको ऊपर ही बता चुके है की google real ट्रैफिक को पसंद करता है | इसलिए यह मायने नही रखता कि आपके ब्लॉग पर daily कितना traffic आ रहा है , बल्कि मायने यह रखता है की ट्रैफिक कहां आ से रहा है |
यदि आपके ब्लॉग पर social media (Facebook, Twitter, Youtube etc) और Google search (organic) से daily के 20 ट्रैफिक भी आ रहे है , फिर भी आपको गूगल adsense approval लेने से नही रोक सकता
ब्लॉग को adsense से approve कराने के लिए ट्रैफिक से कोई लेना देना नही है | लेकिन यदि adsense approve हो जाने के बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नही आएगा तो पैसे कहा से आयेगे |
इसके बावजूद आप अपने ब्लॉग में adsense ads के लिए html कोड लगाना पड़ेगा जिसके कारण आपकी वेबसाइट की loading speed कम हो जाएगी | Google Adsense Approve Kaise Kare
12. Social Account बनाएं
यदि आप लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और आप इस फील्ड से अपने image का ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको सोशल मीडिया (Facebook ,Instagram etc.) पर अकाउंट जरुर बनाना चाहिए | वैसे तो ये adsense के लिए कोई मायने नही रखता है लेकिन फिर भी आप कुछ सोशल sites पर प्रोफाइल बना ले |
ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ला पायेगे और गूगल के नजर में भी एक अच्छे और varified person बन जाओगे | सोशल मीडिया द्वारा आप successful bloggers को भी follow कर सकते हो और उनसे ब्लॉग्गिंग सिख सकते हो |
13. Other Ad Network को हटायें
यदि आप पहले से अपने ब्लॉग में किसी ad network ( Infolinks, Pop Ads, Bidvertiser, Revenuehits इत्यादि ) के ads चला रहे है तो google adsense में apply करने से पहले अपने ब्लॉग में लगे हुए सभी ads को Remove कर दे | क्युकी adsense other ad network को नही सपोर्ट करता |
यदि आप अमेज़न जैसी प्रोडक्ट selling वेबसाइट के भी एफिलिएट बैनर लगाये हुए है तो उसको remove कर दे | और जब आपको adsense का approval मिल जाये तो आप इन banners को फिर से लगा सकते है |
Google Adsense Approve न होने के कारण
जब आप अपने ब्लॉग को Google adsense के लिए apply करते है | और यदि आपके ब्लॉग को Adsense approved नही किया जाता है | तो google द्वारा आपके ईमेल पर मेसेज भेजा जाता है , जिसमे उन कारणों के बारे में बताया जाता है |
जिस कारणों की वजह से आपके ब्लॉग को google adsense approval नही मिला | इसलिए आपको इनके बारे में जानकरी होनी चाहिए |
- Blog पर Insufficient content होने के कारण
- Blog Content का विज्ञापन फ्रेंडली नही के कारण
- आपके पास पहले से ही AdSense Account है और New AdSense Account के लिए Apply करने के कारण
- About us, Contact us, Privacy Policy पेज नही होने के कारण
- Blog में Copyrighted Content होने के कारण
- Blog का “under construction” में होने के कारण
- ब्लॉग पर Hacking , Adult Content होने के कारण
- ब्लॉग पर ग़लत तरीके से Traffic लाने के कारण
- ब्लॉग Interface यूजर फ्रेंडली न होने के कारण
- Google adsense code को सही जगह न लगाने के कारण
आपको Google AdSense के द्वारा adsense approve न होने का कारण mail पर भेजा जाता है | उसको आपको अच्छे से पढना है , और उसके कारण को समझना है | फिर उसमें बताई गई कमियों को अपने ब्लॉग से हटाने के बाद आपको फिर से अपने ब्लॉग को Google AdSense के लिए Apply करना है |
Google adsense approve kaise kare FAQs
Adsense Approve करवाने के लिए Blog पर कितना Traffic होना चाहिए?
Adsense का Approval मिलने के लिए Blog पर बहुत ज्यादा Organic Traffic जरूरी नहीं होता है |अगर आपके Blog पर केवल 10-20 Organic और 10-20 Social Traffic भी आता है तो भी आपको आराम से Adsense Approval मिल सकता है |
क्या मै दो Adsense Account बना सकता हूँ?
नहीं, Adsense एक व्यक्ति के लिए केवल एक ही Account Allow करता है |
Google Adsense से कितनी Earning की जा सकती है?
इसका कोई Fix जवाब नहीं है, क्योंकि ये आपके Blog के Niche और Traffic पर निर्भर करता है | आपके Blog पर जितना ज्यादा Traffic होगा आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं | Google Adsense से Unlimited Earning की जा सकती है |
आपके लिए कुछ उपयोगी links :-
Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी
Blogging से पैसे कैसे कमाए 2022 – पूरी जानकारी हिंदी मे
(10 Tips) Successful Blogger Kaise Bane 2022
आप इस विडियो को देखकर इसमें बताये गये टिप्स को follow करके आसानी से adsense approval ले सकते है |
Google Adsense Approve Kaise Kare – Conclusion
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Google Adsense Approve Kaise Kare ( गूगल ऐडसेन्स अप्रूव कैसे करें ). दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर यहाँ बताये गये टिप्स को फॉलो करके आसानी से अपने ब्लॉग पर Google Adsense Approval ले सकते हैं ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Google Adsense Approve Kaise Kare 2022 में की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।
Wow your article is very nice and your information is very helpful i hope the information given in this post will give a lot of information to the users like me will get help. Thank You So Much
i hope this last longer… and i must confess it perfect
you are correct bro
I read that Post and got it fine and informative.
Hey there, I think your blog might be having browser compatibility issues.
When I look at your blog in Ie, it looks fine but when opening in Internet Explorer, it has some
overlapping. I just wanted to give you a quick heads up!
Other then that, awesome blog!
Thank For Your Feddback.
We Try To Solve The Problem