Google ka baap kaun hai : दोस्तों आजकल हमको किसी भी चीज के बारे में जानकारी पता करने होती है तो हम तुरंत उसे गूगल पर search कर लेते हैं । आजकल शायद ही ऐसा हो जो , इस इन्टरनेट की दुनिया में सबसे बड़ी कंपनी गूगल बाबा को न जनता हो । लेकिन दोस्तों बहुत से लोग यह नही जानते होगे कि Google ka baap kaun hai (Google का बाप कौन है) । तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर Google का बाप कौन है ।
दोस्तों क्या आपने कभी सोचा कि आखिर Google के पास जितनी ढेर सारी जानकारियां कहाँ से ढूढ़ कर लाता है । दोस्तों हम आपको बता कि गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन ( Search Engine ) है , जो अलग – अलग वेबसाइट में लिखी जानकारी को हमे सेकंडो में सर्च करके दिखाता है ।
Google का बाप कौन है
दोस्तों हम जानते है कि जो हमको जन्म देता है , वही हमारा बाप होता है । Larry page और Sergey bin नाम के दो व्यक्तियों ने मिलकर 1996 में गूगल को बनाये थे । एक हिसाब से माने तो इन्ही दोनों ने गूगल को जन्म दिया है । दोस्तों शुरुआत में गूगल का नाम Back Rub (बेक रब ) था । जिसे बाद में बदलकर Google कर दिया गया ।
यदि ये दोनों मिलकर गूगल को न बनाते तो शायद दुनिया की इतनी बड़ी कंपनी का अस्तिव्त न होता है । अतः हमे यह कहने में कोई परेशानी नही होनी चाहिए कि गूगल का बाप (Google ka baap) Larry page और Sergey bin नाम के दो व्यक्ति हैं ।
इसे पढ़े :-
दोस्तों 2004 में गूगल ने अपने कुछ शेयर को बेचकर इसमें अन्य लोगों को भी इन्वेस्ट करने का मौका दिया । इस तरह आज गूगल के सिर्फ एक बाप नही है , बल्कि वे सभी गूगल के बाप हैं ,जिन्होंने गूगल के शेयर में इन्वेस्ट किया है । अतः अब आपको पता चल गया होगा कि Google ka baap kaun hai.
दोस्तों जब गूगल को 1996 में बनाया गया था तो उस समय Yahoo दुनिया की सबसे बड़ा सर्च इंजन ( Search Engine ) था । लेकिन बहुत ही कम समय में गूगल ने yahoo को अपने से पीछे छोड़कर दुनिया का नंबर 1 सर्च इंजन ( Search Engine ) बन गया । हालाँकि अभी भी कुछ देशो में yahoo कुछ हद तक इस्तेमाल किया जाता है ।
Google Ka Baap Kaun Hai ( कम्पनी के मामले में )

दोस्तों यदि हम बात करे कि आखिर ईएसआई कौन सी कंपनी है जिसे हम गूगल का बाप कह सके । लेकिन यदि हम सच खे तो दोस्तों अभी तक येसी कोई भी कंपनी नहीं बनी है जो गूगल को टक्कर दे सके ।
लेकिन हा दोस्तों गूगल एक कंपनी के निर्देशानुसार चलती है जिसका नाम Alphabet Inc. है । परन्तु यह कंपनी भी गूगल का एक प्रोडक्ट है । कुछ कुछ मम्म्लो में हम कह सकते है कि Alphabet Inc. गूगल का बाप है ।
Google किस देश की कम्पनी है
दोस्तों गूगल के बहुत सारे प्रोडक्ट होने के कारण यह कम्पनी हमेशा चर्चा में रहती है । इसलिए बहुत से लोग इसके बारे में जानने के लिए बहुत ज्यादा उत्सुक रहते हैं । गूगल अमेरिका की एक मल्टी नेशनल कंपनी ( कई देशो में काम करती है ) है ।
दोस्तों गूगल के बाप Larry page और Sergey bin दोनों ही अमेरिका के रहने वाले हैं और इन्होने अमेरिका में ही पढाई करके इस कंपनी का निर्माण किया था ।
यह आज दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक है , जिसका रेवेन्यु ही कई हज़ार बिलियन में हैं । यह कम्पनी आजकल सर्च इंजन के अलावा भी इसके बहुत सारे प्रोडक्ट जैसे :- गूगल पे , गूगल Adsense , गूगल टास्क मेट के अलावा क्षेत्रो में गूगल काम करती है ।
Google का CEO कौन है
दोस्तों किसी भी कंपनी की तरक्की तब होती है , जब उसका CEO के काम करने का तरीका अच्छा हो । और दुसरे कर्मचारियों के साथ अच्छे से व्यव्हार करके सिर्फ कम्पनी के तरक्की क्र बारे सोचे । इसलिए कम्पनी CEO का अच्छा होना बहुत ही जरुरी होता है ।
दोस्तों यदि हम गूगल के CEO की बात करें तो यह कोई और नही बल्कि भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं । इन्होने अपने मेहनत और लगन से गूगल के CEO बने और आज इस कंपनी के तरक्की में इनका बहुत बड़ा हाथ है । Google ka baap kaun hai
यदि हम सुंदर पिचाई कि बात करे तो इनका जन्म 12 जुलाई 1972 को तमिलनाडु के छोटे से गाँव में हुआ । इनके पिता का नाम रघुनाथ है जोकि पेशे से एक इलेक्ट्रॉनिक इजीनियर थे । इसी के कारण सुन्दर पिचाई का मन भी इंजिनियर बनने का सपना देखा ।
दोस्तों जब सुन्दर पिचाई ने गूगल को 2004 में जुड़े थे तब गूगल के पास अपना खुद का ब्राउज़र नही था । ऐसे में सुन्दर पिचाई ने अपना खुद का ब्राउज़र बनाने पर जोर दिया । जिससे क्रोम ( Chrome ) नाम के एक ब्राउज़र का जन्म हुआ । उससे पहले गूगल का सर्च इंजन माइक्रोसॉफ्ट के ब्राउज़र के साथ मिलकर काम कर रहे थे ।
गूगल के CEO की सैलरी कितनी है?
जैसा की दोस्तों हम जानते हैं कि गूगल के CEO सुन्दर पिचाई है । गूगल के CEO की सैलरी का मतलब हम सुंदर पिचाई के सैलरी के बारे में बात कर रहे हैं ।
गूगल बहुत ही बड़ी कंपनी होने के नाते इसकाCEO की सैलरी भी बहुत ज्यादा लगभग 20 लाख डॉलर प्रतिवर्ष है । दोस्तों यदि हम इसे भारतीय रूपये में करें तो सुन्दर पिचाई की सैलरी लगभग 15 करोड़ रूपये प्रतिवर्ष है ।
गूगल एक बहुत बड़ी कंपनी है और इस में जो भी जॉब करते है उनकी सैलरी काफी ज्यादा होती है और अगर हम गूगल के CEO की बात करे तो उनकी सैलरी 20 लाख डॉलर सालाना है। जो की बहुत ज्यादा होती है अगर हम इसे भारतीय रूपए में देखे तो यह 148978200.00 रूपए सालाना है
दोस्तों जैसा हम सभी जानते है की हमारा देश भारत डिजिटल इंडिया बनने की ओर तेजी से बढ़ रहा है । दोस्तों आजकल भारत में दुनिया का सबसे ज्यादा इन्टरनेट उपयोग होता होता है । Google ka baap kaun hai
सबसे बड़ा सर्च इंजन कौन सा है
दोस्तों विश्वभर में बहुत सारे सर्च इंजन है लेकिन उनमे से गूगल दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सर्च इंजन है । दोस्तों आजकल जो एंड्राइड फ़ोन हम इस्तेमाल कर रहे हैं उसका ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर भी गूगल के द्वारा ही बनाया जाता है ।
इसी के कारण गूगल का क्रोम ( Chrome ) ब्राउज़र लगभग सभी के फ़ोन में मिल जायेगा । क्रोम ब्राउज़र के आने से ही गूगल yahoo सर्च इंजन को पीछे छोड़ने में सफल हो पाया है ।
आपको पता ही है की क्रोम ब्राउज़र बनाने का सबसे पहले आईडिया हमारे देश के Google CEO सुन्दर पिचाई को आया था । कुल मिलाकर कहें तो गूगल का बाप कोई भी कंपनी नही है ।
Google ka baap kaun hai FAQs
भारत में गूगल का ऑफिस कहाँ है ?
भारत में गूगल का ऑफिस 4 जगहों गुड़गांव, बेगलेरू, मुबई, हैदराबाद में है ।
गूगल का CEO कौन है ?
गूगल के CEO की बात करें तो यह कोई और नही बल्कि भारतीय मूल के सुंदर पिचाई हैं
गूगल को किसने बनाया ?
Larry page और Sergey bin नाम के दो व्यक्तियों ने मिलकर 1996 में गूगल को बनाये थे
इन्हें भी पढ़े :-
Google का बाप कौन है
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Google ka baap kaun hai (Google का बाप कौन है) । यह आर्टिकल पढ़ कर आपको पता चल गया होगा की आखिर गूगल का बाप कौन है ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Google ka baap kaun hai की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो ।
Tag : Google ka baap kaun hai ,Google का बाप कौन है, Google का CEO कौन है
thanks for this