Google se Paise Kaise kamaye 2022 : क्या आपने कभी Google पर यह सर्च किया है कि “Google Se Paise Kaise kamaye” यदि आपने कभी Search किया होगा। तब आपने पाया होगा की Online पैसे कमाने के unlimited तरीके है। और जिस स्पीड से दुनिया digital हो रही है वैसे-वैसे Google/Online पैसे कमाने के तरीके लगातार बढ़ रहे है।
![[10+Tips] 100% Google से पैसे कमाए घर बैठे - Google Se Paise Kaise Kamaye। [10+Tips] 100% Google से पैसे कमाए घर बैठे - Google Se Paise Kaise Kamaye।](https://sbkuchhindime.in/wp-content/uploads/2021/12/20211225_133616_00001-1024x1024.png)
लगभग हर इंसान आजकल Google/Online पैसा कैसे कमाये इस बारे में जानना चाहता है,और Google/Online पैसा कमाना चाहता है। इसलिए आज हम आपको Google/Online पैसा कमाने के कुछ सिंपल तरीको के बारे में बताने वाले है। जिसको फॉलो करके आप भी महीने का 50000 से 1 लाख रुपये/Month कमा सकते है।
वैसे तो आजकल Google/Online पैसे कमाने के हजारो तरीके है। पर हम आपको कुछ सिंपल और भयानक तरीके बताने वाले है।
Google Se Paise Kaise kamaye 2022
हम सब जानते है कि Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है। आपको पता ही होगा आजकल किसी को भी अगर कुछ भी जानना होता है तो वो google पर सर्च करते है। और उसे हर सवाल का जवाब मिल जाता है। जैसे अपने सर्च किया “Google se Paise Kaise kamaye” और आपको आपका जवाब मिल गया।
क्या आपको मालूम है? की Google/Online से आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। यह बिल्कुल सच है। क्योंकि Google पर आपको ऐसे बहुत सारे ऐसे Plateform मिल जाते है, जिसका इस्तेमाल करके आप Google/Online पैसा कमा सकते है। Google से Online पैसा कमाने का सबसे विश्वसनीय तरीका है जिससे कोई भी Online पैसा कमा सकता है।
आपको बता दे, आजकल बहुत से ऐसे लोग मिल जायेंगे जो Google से हर दिन 5000Rs. से 10000Rs. या इसे अधिक कमा लेते है। अगर आप भी Google से पैसा कमाना चाहते है और इसके लिए बहुत सीरियस है तो यह Post सिर्फ आपके लिए है।
Google Adsense से पैसे कैसे कमाए
Google Adsense एक ऐसा Program है जिसकी सहायता से ही आप Blogger और Youtube से पैसा कमा पाते है। यह एक Ads Network है। जो अपने Ads के लिए सबसे ज्यादा पैसे देता है। इसलिए Blog और Youtube से पैसा कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग या Youtube चैनल को Google Adsense से Monetize कराना पड़ता है।
यही Google आपके Blog और Youtube Channel पर विज्ञापन दिखाता है । जिस कंपनी का विज्ञापन आपके Blog या Youtube चैनल पर दिखता है, वो कंपनी Google को पैसे देती है। उसी का कुछ % Google आपको दे देती है।
Google Adsense Account कैसे बनाये?
इसके लिए आपके पास एक Email Id होनी चाहिए। आपके पास एक Blog या एक Youtube Channel होना चाहिए।इसके बाद आप Google Adsense पर जाकर आप अपने Blog की जानकारी भर दीजिये।फिर Google आपके ब्लॉग का Review करेगा। यदि सही हुआ तो आपके Blog Ads दिखना शुरू हो जायेगा। जब आपके Google Adsense मे 10$ हो जायेंगे तो वो आपसे बैंक डिटेल मागेगा। फिर 100$ होते ही आप अपने बैंक मे Transfer कर सकते है।
Affiliate Marketing से पैसा कैसे कमाए?
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिये एक ब्लॉगर किसी एक कंपनी के प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट के जरिये बिक्री कर कमीशन कमाता है. जो भी कमीशन मिलता है वो Product पर Depend करता है की वो किस Type का Product है जैसे Fashion And Lifestyle Categories पर ज्यादा और Electronics Product पर कम Commission मिलता है।
किसी भी तरह के Products को अपने Website के जरिये प्रमोशन करने के लिए आपके Website या Blog में ज्यादा Traffic होना बहुत जरुरी है कम से कम 5000 Visitors Per Day. अगर आपका Website नया है और उसमे कम Visitors हो रहे हैं तो Products का Ad अपने Website में लगाने से आपको ज्यादा मुनाफा नहीं होगा. इसलिए बेहतर होगा की आप Affiliate Products को तभी अपने Blog में लगायें जब आपके Blog में Visitors ज्यादा होने लगेंगे।
Blogging से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप बहुत ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं तो भी Hindi Blogging करके लाखों रुपए कमा सकते हैं। लाखों लोग कमा रहे हैं मैं भी हिंदी ब्लॉगिंग ही करता हूं, अगर आप आठवीं पास है तो भी हिंदी ब्लॉगिंग बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।
Blogging क्या है?
Blogging का मतलब हुआ कि आप अपना एक blog बनाते हैं फिर अपने ब्लॉग पर आपको जिस भी क्षेत्र में अच्छा खासा जानकारी है वो जानकारी आर्टिकल के रूप में लिखते हैं फिर अपने ब्लॉग पर पब्लिश करते हैं।
यदि आप भी फ्री में बिना कोई पैसा लगाये ब्लॉग बनाना चाहते है तो इसे पढ़े :- फ्री में Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी
अब आपने जिस भी विषय पर अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखा है उस विषय को कोई google मे सर्च करता है तो आपका ब्लॉग उसे दिखाई देता है वो उसके ऊपर क्लिक करता है तो आपका लिखा हुआ आर्टिकल ओपन हो जाता है फिर वो आपके आर्टिकल को पढ़कर जानकारी प्राप्त करता है।फिर उन्ही आर्टिकल के बीच बीच में लोगों को गूगल ऐडसेंस का ऐड दिखाई देता है और उसी एड से आपकी कमाई होती है ।
Blogging कैसे करें?
Blogging करने के लिए हमारे पास दो पॉपुलर प्लेटफार्म है पहला है Blogger एवं दूसरा है WordPress आप चाहे तो फ्री में blogger पर blog बना सकते हैं या फिर आप चाहें तो थोड़ा पैसा खर्च करके WordPress पर blog बना सकते हैं।
आप ब्लॉगर पर ब्लॉग बनाएं या फिर वर्डप्रेस पर दोनों ही सूरत में डोमेन नेम आपको खरीदना ही पड़ेगा और ये Go Daddy या Bigrock जैसे साइट पे 400 से रुपए 800 तक के बीच में 1 साल के लिए मिल जाता है।
इसे भी पढ़े :- New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके )
आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ब्लॉगिंग कर सकते हैं Domain खरीदते समय सस्ता के चक्कर में ना पड़े बल्कि ट्रस्टेड वेबसाइट से ही डोमेन खरीदें। अगर वर्डप्रेस पर ब्लॉग बना रहे हैं तो होस्टिंग के लिए siteground, bluehost, hostgator जैसे कंपनियों से होस्टिंग लें।
Youtube से पैसे कैसे कमाए?
ब्लॉगिंग के बाद YouTube का नंबर आता है आप जितना पैसा Blogging करके कमा सकते हैं उतना ही पैसा एक Youtuber बनके भी कमा सकते हैं।
YouTube एक ऐसा video platform है जहां पर आप वीडियो अपलोड करके पैसे कमा सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे आपने ब्लॉगिंग में अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिख कर डाला था वैसे ही यूट्यूब पर किसी भी विषय पे वीडियो बनाकर डाल सकते हैं।
आपको जिस भी क्षेत्र में अच्छा खासा जानकारी है उस विषय पर वीडियो बना सकते हैं, उदाहरण के लिए अपने वीडियो बनाया “नया इमेल अकाउंट कैसे बनाएं” तो आप उस वीडियो में एक नया ईमेल अकाउंट बनाना लोगों को बताएंगे।
अब आप अपने द्वारा बनाया हुआ वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करेंगे तो जिसे नया ईमेल बनाना होगा वो यूट्यूब पर इस कीवर्ड को सर्च करेगा और आपका वीडियो उसके सामने आएगा।
तो वह उस पर क्लिक करके देखेगा और वो जितना मिनट भी आपके वीडियो को देखेगा उतना मिनट आपके यूट्यूब खाते में वॉच टाइम के रूप में ऐड हो जाएगा।
YouTube से पैसे कैसे मिलता है?
यूट्यूब के क्राइटेरिया के अनुसार आपके चैनल पर लास्ट एक साल में 4000 घंटा वॉच टाइम एवं 1000 सब्सक्राइब पूरा होना चाहिए इसके बाद आपके चैनल मोनेटाइज हो जाएगा और फिर गूगल ऐडसेंस के तरफ से आप के वीडियो पर ऐड आने लगेंगे एवं उसी ऐड का पैसा आपको मिला करेगा।
यूट्यूब पर चैनल बनाना फ्री होता है यहां पर कोई पैसा नहीं लगता है लेकिन आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए वीडियो शूट करने के लिए एवं मोबाइल को फिट करने के लिए एक ट्राइपॉड भी होना चाहिए।
अगर आप यूट्यूब पर सही तरीके से वीडियो बनाकर डालते हैं जानकारी बढ़िया से समझाते हैं आपके वीडियो को जो भी देख रहा है उसको आपके द्वारा दी हुई जानकारी समझ में आ रही है तो फिर आगे चलकर आप भी यूट्यूब से लाखों रुपए कमा सकते हैं एवं लंबे समय तक यहां से कमाई कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग के तरह यूट्यूब चैनल के लिए भी ये जरूरी नहीं है कि आपके पास में लैपटॉप या कंप्यूटर हो आप अपने मोबाइल से भी आसानी से यूट्यूब चैनल को चला सकते हैं लाखों लोग चला रहे हैं और अगर कंप्यूटर हो तो और भी बेहतर तरीके से काम होगा। Google Se Paise Kaise Kamaye का आगे का कड़ी के लिए निचे पढ़ें।
Short Video से पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब के बाद ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए Short Video App का नंबर आता है Roposo एक Short Video Platform है यानी कि आप यहां पर छोटे-छोटे 30 second का वीडियो अपलोड कर सकते हैं।
Roposo से भी लाखों लोग लाखों रुपए कमा रहे हैं लेकिन यहां पर पैसे कमाने के लिए पहले आपको कुछ दिन तक कड़ी मेहनत करना होगा जब आप इस प्लेटफार्म पर पॉपुलर होने लगेंगे यानी कि यहां पर आप के फॉलोअर्स बहुत ज्यादा हो जाएंगे तो फिर आप यहां से कमाई करना शुरू कर देंगे।
बहुत सारे ब्रांड पॉपुलर Roposo Creater को अपना प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए देते हैं जिसके बदले में उनको अच्छा खासा पैसा मिलता है।
इसके लिए आप उन कंपनियों के प्रोडक्ट के बारे में अपने वीडियो में बताते हैं और फिर उस वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा लाइक आता है तो वो कंपनी वाले आपको उसी हिसाब से पैसे देते हैं।
इसके अलावा भी बहुत सारा तरीका है Roposo से पैसे कमाने के लिए लेकिन कंडीशन वही है कि आप Roposo पर पॉपुलर हो और आप के फॉलोअर्स हजारों या फिर लाखों में हो।
Writing Skill से पैसे कैसे कमाए?
Writing एक ऐसा Skill है जो की सभी पढ़े-लिखे लोगो के पास होता है। बस केवल Language का अंतर होता है, बहुत से ऐसे लोग है। जो केवल 500 से 1000 Word Daily लिख कर हर महीने 50 से 60 हज़ार रुपये कमाते है और मैं भी उनमे से एक हूँ.
आज मैंने आपको एक ऐसे Online Job के बारे में बताने वाला हूँ जहा से Hindi, English या किसी और भी किसी Language Content Writing करके रोज 500 से 1000 रुपये कमाया जा सकता है। Google से पैसे कैसे कमाए?
Quora पर Write करके कैसे कमाए?
Quora एक ऐसा platform है जहां पर लोग क्वेश्चन करते हैं एवं अपना क्वेश्चन का आंसर पाते हैं। जब आप यहां पर क्वेश्चन डालते हैं तो लोग उस क्वेश्चन का आंसर देते हैं या फिर आप लोगों के द्वारा पूछे गए क्वेश्चन का आंसर दे सकते हैं।
यह पर सिर्फ क्वेश्चन करने का पैसा मिलता है आंसर देने का नहीं, लेकिन वो भी तब जब आप Quora Partner Program में शामिल हो जाए।
जब आप Quora पर अपना नया अकाउंट बनाते हैं तो पहले आपको कुछ दिन तक यहां पर एक्टिव रहना पड़ता है क्वेश्चन देना होता है एवं लोगों का क्वेश्चन का आंसर देना होता है।
तो ऐसे में आप Quora के नजर में आते हैं और फिर Quora आपको Quora Partner Program में शामिल होने के लिए इनवाइट करता है जैसे ही आप इस प्रोग्राम में शामिल होते हैं उसी दिन से आपके द्वारा पूछे गए क्वेश्चन का पैसा आपके Quora account मे जमा होने लगता है।
जब आपके Quora account में $10 हो जाता है तो फिर वो पैसा अगला महीना आपके PayPal account में आ जाता है।
Quora पर आप एक तरफ पैसा भी कमा सकते हैं एवं दूसरी तरफ अपने website या यूट्यूब चैनल को प्रमोट भी कर सकते हैं।
इसके लिए आप किसी भी क्वेश्चन का आंसर देते समय आप अपने वेबसाइट या यूट्यूब चैनल के लिंक वहां पर डाल सकते हैं और वहां से आपको अच्छा खासा ट्रैफिक भी मिलेगा।
UC News से पैसे कैसे कमाए?
आप जैसे अपने ब्लॉग पर आर्टिकल लिखकर पब्लिश करते हैं और पैसा कमाते हैं वैसे ही UC News पर भी आर्टिकल लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
यहां पर आपको डोमेन और होस्टिंग खरीदने की जरूरत नहीं है आप यूसी न्यूज वि मीडिया के साइट पर अपना अकाउंट बनाएंगे एवं अकाउंट वेरीफाइड होते ही आप वहां पर आर्टिकल लिखना शुरु कर देंगे।तो चलिए Google Se Paise Kaise Kamaye का अगला तरीका जानते है।
Facebook से पैसे कैसे कमाए?
Video बनाकर Facebook से कैसे कमाए
जैसे आप YouTube पर channel बनाकर वीडियो अपलोड करके उसे मोनेटाइज करके पैसा कमाते हैं ठीक वैसे ही आप अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक फेसबुक पेज बनाकर उसके ऊपर वीडियो अपलोड करके उसे मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं।
जिस तरीके से यूट्यूब का क्राइटेरिया वीडियो मोनेटाइजेशन के लिए 4000 घंटा वाच टाइम एवं 1000 घंटा सब्सक्राइबर है ठीक उसी तरीके से फेसबुक पर भी है लेकिन यहां पर फेसबुक की क्राइटेरिया थोड़ा ज्यादा कठिन है।
Facebook पर आपके द्वारा अपलोड किए गए वीडियो कम से कम 3 मिनट या इससे ज्यादा का होना चाहिए एवं यहां पे अपलोड किए गए वीडियो पर लास्ट 60 दिन में 30000 views होना चाहिए एवं लास्ट 60 दिन में ही 10000 फॉलोवर होने चाहिए वीडियो video monetization के लिए।
फेसबुक पर 30000 व्यूज का मतलब एक view तभी काउंट होगा जब कोई भी आपके वीडियो के ऊपर क्लिक करेगा और कम से कम 1 मिनट देखेगा अगर वो 1 मिनट से कम देखता है और वापस हो लेता है तो फिर वो व्यू काउंट नहीं किया जाएगा।
तो इस तरीके से यूट्यूब की तुलना में फेसबुक की क्राइटेरिया को पूरा करना थोड़ा कठिन लगता है लेकिन अगर आपके फेसबुक पेज पर लाखों फॉलोअर हैं तो फिर ये कोई कठिन काम नहीं है।
Facebook Video Monetization Enable Kaise Kare
आपका फेसबुक पेज वीडियो मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल है या नहीं इसको चेक करने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करिए Creator Tools In Stream Ads
इस लिंक पर क्लिक करते ही आप फेसबुक के Creator Tools In Stream वाला पेज पर आ जाएंगे यहां पर सबसे पहले ऊपर दाहिने साइड में ट्रिपल डैस पर क्लिक करके आपको अपने फेसबुक लॉगइन डिटेल्स डालकर लॉगइन करना है।
लॉग इन करने के बाद See Details पर क्लिक करके Apply now पर क्लिक करेंगे और फिर आप अपने फेसबुक पेज की जानकारी वहां पर डालकर अप्लाई करेंगे।
अप्लाई करते ही या तो आपको वहीं पर दिख जाएगा कि आपका फेसबुक पेज वीडियो मोनेटाइजेशन के लिए एलिजिबल है या नहीं या फिर कुछ समय बाद आपको फेसबुक की तरफ से एक मेल आ जाएगा।
फेसबुक पर वीडियो मोनेटाइजेशन के अलावा भी और भी बहुत सारे तरीके हैं पैसे कमाने के लिए लेकिन शर्त वही है कि आप के फॉलोअर्स लाखों में होने चाहिए।
Affiliate Marketing करके फेसबुक से पैसे कमाए
आपने अमेज़न एफिलिएट या फ्लिपकार्ट एफिलिएट या फिर इसके जैसे और भी बहुत सारे ई-कॉमर्स साइट है और इनके एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करके वहां से उनके प्रोडक्ट को अपने फेसबुक पेज पर शेयर करके पैसे कमा सकते हैं।
किसी भी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करने के बाद उनके प्रोडक्ट को जब आप शेयर करते हैं और आपके शेयर किए गए लिंक पर क्लिक करके कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो उसका निर्धारित कमीशन आपको मिलता है।
आप होस्टिंग कंपनियों का एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं इन कंपनियों के अफिलिएट प्रोग्राम में ज्वाइन करने के बाद इनका प्रोडक्ट शेयर करके बेचने पर हमें अच्छा खासा कमीशन मिलता है।
तो यहां पर मैंने कुछ ऐसे प्लेटफार्म का नाम बताया जहां से आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करके अच्छा खासा पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा भी और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है लेकिन जिस प्लेटफार्म पर मैं खुद काम करता हूं उसके बारे में यहां पर बता रहा हुँ।
Google से पैसे कमाने के फायदे
- किसी के Under काम नही करना पड़ता.
- जब चाहो तब काम करो
- चाहे जहा रहो वही से काम करो
- खुद के Boss रहोगे।
- जब मन चाहे कहीं भी जा सकते हो
- और बहुत कुछ
आपके लिए कुछ उपयोगी links :-
Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी
Blogging से पैसे कैसे कमाए 2022 – पूरी जानकारी हिंदी मे
(10 Tips) Successful Blogger Kaise Bane 2022
SEO क्या है और इसके प्रकार – What is seo in hindi
Google Se Paise Kaise Kamaye
उम्मीद है ये जानकारी Google Se Paise Kaise Kamaye आपको पसंद आया होगा। हम हमेशा से अपने विजिटर को लीगल इंफॉर्मेशन देना चाहते हैं जिससे आपका कोई नुकसान ना हो बल्कि फायदा ही होवे।
अगर इस पोस्ट Google Se Paise Kaise Kamaye 2022 से संबंधित आपका कोई सवाल या सुझाव है तो नीचे कमेंट जरुर करिए हम उसका रिप्लाई करने की पूरी कोशिश करेंगे।
Tһese are really fantastic ideas іn on tһe tߋpic of blоgging.
You have touched some fastidious things here. Any way keep ᥙp wrinting.
Ꭲhanks іn ѕupport of shaгing sսch a fastidious idea, paragrapһ
is fastidiouѕ, thats why i have read it fully
Thanks for ypur feedback
Good day very cool blog!! Guy .. Excellent ..
Superb .. I’ll bookmark your website and take the feeds also?
I am happy to seek out a lot of helpful info right here within the submit, we need develop extra techniques on this regard, thanks for sharing.