India vs England 2nd ODI 2022 : जानें प्लेयिंग 11, ड्रीम 11 टीम , ओवल पिच रिपोर्ट

India vs England 2nd ODI 2022 : आजकल भारत की क्रिकेट पुरुष टीम इंग्लैंड दौरे पर है । सिमित ओवर के खेल की शुरुआत 7 जुलाई 2022 को पहले T20 से हुयी थी । जिसमे टीम इंडिया ने इंग्लैंड को भरी रनों के अंतर से हराया था । आज हम आपको 14 जुलाई होने वाले India vs England 2nd ODI 2022 : जानें प्लेयिंग 11, ड्रीम 11 टीम , ओवल पिच रिपोर्ट के बारे में बताने वाले हैं ।

India vs England पहला ODI 2022
India vs England 2nd ODI 2022

image source : Bcci

तीन मैच की T20 सीरीज में टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज अपने नाम की थी । 3rd T20 ,10 जुलाई को खेला गया था । जिसमे इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 216 रन का विशाल स्कोर बनाया था । व्ही टीम इंडिया की तरफ से सूर्य कुमार यादव ने जबरजस्त T20 का पहला इंटरनेशनल शतक बनाया था ।

इसके बावजूद टीम इंडिया ने 3rd T20 मैच हारकर सीरीज अपने नाम की थी । अब देखना ये होगा की क्या टीम इंडिया T 20 सीरीज के जैसे ODi मैच के सीरीज में अपना ले कायम रख पति है की नही । ODI सीरीज का पहला मैच 12 जुलाई 2022 को शाम 5:30 बजे से खेला गया था ।

जिसमे इंडिया से इंग्लैंड को 10 विकेट से मात डी थी । उस मैच में इंडिया की ओर से बुमराह ने अपने वनडे मैच का सबसे बेहतरीन पर्दर्शन करते हुए 19 रन देकर 6 विकेट लिए थे ।

India vs England 2nd ODI 2022

कई समय के अन्तराल के बाद वनडे मैच खेला जा रहा है । ऐसे में देखना यह होगा कि भारतीय क्रिकेटर की क्या मानसिकता रहने वाली है । यह भारत के लिए बहुत बड़ा चैलेंज होने वाला है । इंग्लैंड ने हाल ही में हुए आयरलैंड के विरुद्ध अपना ODI मैच खेला था । जिसमे इंग्लैंड वालो ने वनडे का सबसे हाईएस्ट स्कोर 498 रन बनाकर अपने ही रिकॉर्ड को थोडा था ।

हालाँकि 12 जुलाई को हुए 1st वनडे मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए थे । अब इंग्लैंड के बल्लेबाजो को बुमराह और शमी के खिलाफ अच्छा खेलने के लिए किसी खास रणनीति बनाना पड़ेगा ।

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जिन्हें T20 सीरीज के लिए आम दिया था । जानी बेरोस्टो पहले वनडे मैच में दिखाई दिए थे । लेकिन उन्होंने ने भी इंग्लैंड के अन्य बल्लबाजो की तरह कुछ खास कमल नही दिखा पाए थे ।

ऐसे में वे अपने आपको 2nd वनडे में वापसी करने को सोच रहे होगे । जिस दिन इनका दिन रहेगा उस दिन दुनिया के किसी भी गेंदबाज के लिए इनको गेंदबाजी करना बहुत ही चुनैतिपूर्ण रहता है ।

इसे पढ़े :-

India vs England ODI सीरीज 2022

3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 12 जुलाई को पहले वनडे मैच से हुयी थी । दूसरा वनडे 14 जुलाई जबकि तीसरा और आखिरी वनडे मैच 17 जुलाई को मेनचेस्टर में खेला जायेगा ।

India vs England ODI सीरीज Schedule 2022

यहाँ आपको तीनो मैच की Schedule की जानकारी डी जा रही है कि वनडे मैच कितने बजे से लाइव आयेगा ।

ODI Ground Date Time
1stKennington Oval, London12जुलाई5:30 PM
2ndLord’s, London14 जुलाई5:30 PM
3rdEmirates Old Trafford, Manchester17 जुलाई3:30 PM
India vs England ODI Series Schedule 2022

India vs England 2nd ODI इनफार्मेशन 2022

इंडिया vs इंग्लैंड का 1st मैच 12 जुलाई को शाम 5:30 बजे से खेला गया था । जबकि 2nd वनडे मैच भी इसी टाइम से शुरू होगा । इंडिया टीम की अगुआई भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा करते हुए दिखाई देंगे । जबकि बल्लेबाजी में उनका साथ देने की लिए वनडे टीम में गब्बर की वापसी हुयी है ।

पहले मैच में इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली चोट के कारण नही खेल पाए थे । ऐसे में उनकी जगह श्रेयस को टीम में लिया था । लेकिन भारत की ओर से रोहित शर्मा और शिखर धवन बड़े ही आराम से बिना कोई विकेट खोये लक्ष्य का पीछा कर लिया था ।

हम आशा करते है कि 2nd वनडे मैच में विराट कोहली पूरी तरह से फिट होगे । ऐसे में टीम इंडिया में थोड़े से बदलाव देखने को मिलेगे । श्रेयस की जगह विराट कोहली आ जायेगे ।

Details Information
MatchIndia vs England 1st ODI 2022
Date12 July 2022, Teusday
Captain Jost Buttler (England) And Rohit Sharma (India)
Stadium/VenueKennington Oval, London
Toss Timing05:00 PM
Match Timing05:30 PM
Live Telecast in IndiaSony Sports Network and Sony Liv
India vs England 1st ODI Information 2022

यह मैच भारत के समयानुसार 14 जुलाई शाम 5:30 बजे से लाइव Sony Sports Network and Sony Liv पर प्रसारण किया जायेगा ।

India vs England 2nd One Day Match Squad Players List 2022

30 जून 2022 को, BCCI ने इंग्लैंड में होने वाली T20 सीरीज और ODI सीरीज के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्य की घोषणा की थी । वनडे और T 20 की कमान भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथो में रहेगी ।

India Squad Players List For 2nd ODI : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जे बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी , मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

वही इंग्लैंड ने निम्न प्लेयर्स को इंडिया के खिलाफ खेलने का मौका दिया ।

England Cricket Team Squad Players List for 2nd ODI : हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जो रूट, जेसन रॉय, मोइन अली, बेन स्टोक्स, सैम कुरेन, क्रेग ओवरटन, डेविड विली, जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, फिलिप साल्ट, ब्रायडन कार्स, मैथ्यू पार्किंसन, रीस टॉपली।

India vs England 2nd ODI 2022 Playing 11

अब बात करते हैं की भारत की तरफ से 2nd वनडे मैच में किस प्लेयर की खेलने की संभवना है । हम बात करेगे India vs England 2nd ODI 2022 संभावित Playing 11 के बारे में ।

India vs England 2nd ODI 2022 Possible Playing 11 : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, बुमराह ।

England Possible Playing 11 : जोस बटलर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, जो रूट, बेन स्टोक्स, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, क्रेग ओवरटन , रीस टॉपली, डेविड विली, ब्रायडन कार्स

India vs England 2nd One Day Dream11 Prediction

ड्रीम 11 प्रेडिक्शन, टीम 1 : 1 जोस बटलर, 2 रोहित शर्मा, 3 जॉनी बेयरस्टो, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 बेन स्टोक्स, 6 हार्दिक पांड्या, 7 रवींद्र जडेजा, 8 डेविड विली, 9 मोहम्मद शमी, 10 जसप्रीत बुमराह, 11 युजवेंद्र चहल।

कप्तान: रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह

उप-कप्तान: सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, जॉनी बेयरस्टो

विकेटकीपर: जोस बटलर।

ड्रीम 11 प्रेडिक्शन, टीम 2 : 1 रोहित शर्मा, 2 जॉनी बेयरस्टो, 3 जो रूट, 4 लियाम लिविंगस्टोन, 5 ऋषभ पंत, 6 बेन स्टोक्स, 7 हार्दिक पांड्या, 8 प्रसिद्ध कृष्णा, 9 जसप्रीत बुमराह, 10 रीस टॉपली, 11 डेविड विली।

कप्तान: रोहित शर्मा,

उप-कप्तान: जॉनी बैस्टो,

विकेटकीपर: ऋषभ पंत।

India vs England 2nd ODI Pitch Report

लॉर्ड्स की पिच हमेशा से Batting फ्रेंडली पिच रही है । यह पिच की बाउंड्री थोड़ी सी बड़ी रहती है । ऐसे में स्पिनर्स को मदद मिल सकती है । स्विंग बॉलर को शुरू में नई बॉल से थोड़ी स्विंग देखने को मिल सकती है । ऐसे में एक बार बुमराह और जैसन राय के बीच होने वाला गेम देखने में मज़ा आ सकता है ।

इन्हें भी पढ़े :-

India vs England 2nd ODI 2022

India vs England 1st ODI Highlight In Hindi

अब हम लोग को बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार है कि जल्द से जल्द India vs England ODI सीरीज का 2nd मैच की शुरुआत हो । हमे एक बार फिर इंडिया को अंग्रेजो से बदला लेने का मौका मिले । अब हम आपको दुसरे वनडे मैच में मिलेगे तबतक के लिए नमस्कार ।

India vs England 2nd ODI 2022, Ind vs Eng, India vs England 2022, 2nd ODi India Vs England,Ind vs Eng 2nd ODI, 2nd ODI Ind Vs Eng, England vs India, Eng vs Ind 2nd ODI

Leave a Comment