क्या आपके जियो फोन में व्हाट्सएप का चलना बंद हो गया है । व्हाट्सएप को समय – समय पर अपडेट न करने पर चलना बंद हो जाता है । जियो फोन में व्हाट्सएप चलाने के लिए व्हाट्सएप को अपडेट करना पड़ता है । लेकिन आपको नही मालूम ही नही है कि Jio phone me whatsapp update kaise kare ( जियो फोन में व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे? ).
दोस्तों व्हाट्सएप के फीचर्स को अच्छा बनाने के लिए व्हाट्सएप बनाने वाली कंपनी इसमें समय – समय पर अपडेट लाती रहती है । कंपनी द्वारा लाये गये नये फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए हमे अपने व्हाट्सएप अप्प को अपडेट करना पड़ता है । लेकिन यदि आप बहुत दिन तक अपने पुराने व्हाट्सएप को अपडेट नही करेगे तो कुछ दिन बाद वह चलना बंद हो जाते हैं ।

दोस्तों एक स्मार्ट फोन में किसी भी अप्प को इनस्टॉल करना या फिर अपडेट करना बहुत ही आसान होता है । लेकिन जियो फ़ोन में किसी भी अप्प को अपडेट करना थोड़ा सा मुश्किल लग सकता है ।
लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्युकी हम इस आर्टिकल में आपको Jio phone me whatsapp update kaise kare के बारे में पूरी विस्तार से जानकरी बताने वाले हैं ।
Jio phone me whatsapp update kaise kare
दोस्तों आप अपने जियो फोन में दो तरीके से Whatsapp update कर सकते हैं । इन दोनों तरीको को हमने बहुत ही विस्तार से बताया है । आप इन तरीको को पढ़कर अच्छे से सीख सकते हैं कि ज्यो फोन को अपडेट कैसे करते हैं ।
जरुर पढ़े : – Fake Number Se WhatsApp Kaise Chalaye
दोस्तों यहाँ पर हमने व्हाट्सएप अपडेट करने की जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई है । आपको अपने जियो में व्हाट्सएप अपडेट करने के लिए सभी स्टेप्स को क्रम से फॉलो करना पड़ेगा । यदि आप क्रम से स्टेप्स को नही फॉलो करेगे तो शायद आपका व्हाट्सएप अपडेट न हो ।
1. जियो स्टोर से व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे ?
दोस्तों क्या आपको मालूम है कि आप अपने जियो फ़ोन के किसी भी अप्प को जियो स्टोर में जाकर अपडेट कर सकते हैं । यदि आपको नहीं पता है तो चिंता न करिए । अब हम आपको जियो स्टोर से व्हाट्सएप अपडेट करने के बारे में स्टेप बाय स्टेप जानकारी देने वाले हैं ।
Step 1 : आपको सबसे पहले आपको अपने जियो फोन में जियो स्टोर अप्प को खोलना है । उसके बाद उसके सर्च बार में आपको “whatsapp” डालकर सर्च करना है । यदि आपको जियो स्टोर में सर्च बार नहीं दिखाई देता है तो आपको नीचे स्क्रॉल करना है ।
Step 2 : जब आप नीचे स्क्रॉल करते चले जायेगे तो कहीं न कहीं आपको व्हाट्सएप का आइकॉन दिख जाएगा । आपको उसी व्हाट्सएप के आइकॉन पर क्लिक करना है ।
Step 3 : जब आप व्हाट्सएप के आइकॉन पर क्लिक करेगें तो वहां पर दूसरा पेज खुल जाएगा । इसी पेज पर आपको नीचे तरफ ” Update ” का बटन दिख जायेगा । आपको इसी अपडेट बटन पर क्लिक करना है ।
Step 4 : अपडेट बटन पर क्लिक करते ही आपके फ़ोन में व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्शन डाउनलोड होने लगेगा । डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद आपके जियो फोन में व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्शन स्वतः इनस्टॉल हो जायेगा ।
Step 5 : व्हाट्सएप इनस्टॉल हो जाने के बाद आपको उसी पेज पर एक ” Open ” का बटन मिल जायेगा । वहां से भी आप अपने व्हाट्सएप को ओपन कर सकते हैं ।
Step 6 : अब आप व्हाट्सएप में अपने मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन हो सकते हैं । एक बार लॉग इन हो जाने के बाद आप बिना किसी रुकावट के व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकते हैं ।
दोस्तों इस तरह आप अपने जियो फोन में जियो स्टोर द्वारा व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं । दोस्तों दुसरे तरीके में आप अपने जियो फोन के सॉफ्टवेर अपडेट करके व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं ।
जरुर पढ़े : – Whatsapp Ke Delete Message Kaise Dekhe
लेकिन जियो फोन का सॉफ्टवेर अपडेट करने के लिए आपको अपना जियो फोन को जियो सर्विस सेंटर ले जाना पड़ेगा । या फिर आप अपने नजदीकी मोबाइल दुकानदार को दे सकते हैं । वह आपके जियो फोन में सॉफ्टवेर अपडेट करवा देगा ।
दोस्तों सॉफ्टवेर अपडेट करने से आपके जियो फोन का पिछला पूरा डाटा डिलीट हो जाता है । ऐसे में आपके जियो फोन में मौजूद सारे अप्प भी डिलीट हो जायेगें । जब आपके फोन में सॉफ्टवेर अपडेट हो जाये तब आप जियो स्टोर में जाकर किसी भी अप्प को इनस्टॉल कर सकते हैं ।
अब जब आप जियो स्टोर से अप्प इनस्टॉल करेगें तो वे पहले से ही अपडेटेड वर्शन रहेगे । आपको व्हाट्सएप इनस्टॉल करके उसमे अपने मोबाइल नंबर से लॉग इन हो जाना है । लॉग इन हो जाने के बाद आप इसे बड़े आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं ।
जियो फोन में व्हाट्सएप चालू क्यों नहीं हो रहा है ?
दोस्तों यदि आपने अपने जियो फोन में व्हाट्सएप को बहुत दिनों तक अपडेट नही करेगें तो कुछ दिन बाद वह स्वतः काम करना बंद कर देता हैं । जिसके कारण यदि आप अपने जियो फोन में व्हाट्सएप चालू करेगें तो वह चालू नहीं होगा । जियो फोन में फिर से व्हाट्सएप चालू करने के लिए आपको जियो स्टोर में जाकर व्हाट्सएप को अपडेट करना पड़ेगा ।
WhatsApp अपडेट कैसे करें jio ?
जियो फोन में व्हाट्सएप को अपडेट करने के लिए आप दो तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं । पहला तो आप अपने जियो फोन के जियो स्टोर में जाकर । दूसरा आप अपने जियो फोन के सॉफ्टवेर को अपडेट करके ।
आपने क्या सीखा ?
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Jio phone me whatsapp update kaise kare ( जियो फोन में व्हाट्सएप अपडेट कैसे करे? ). इस पोस्ट में हमने आपको दो तरीके के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने जिओ फ़ोन में व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Jio phone me whatsapp update kaise kare की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके ।
आपके लिए कुछ उपयोगी links : –
great article loved your given information