100% लड़की पटाने का 10+ तरीका – Ladki Kaise Pataye 2022

Ladki patane ka tarika : क्या आप भी लडकी पटाना चाहते हैं । लेकिन आपको कुछ भी नहीं मालूम है कि Ladki Kaise pataye ( लड़की पटाने का तरीका ) । तो दोस्तों आपको परेशान होने की कोई भी जरुरत नही है क्योकि आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से Ladki patane ka tarika (लड़की पटाने का तरीका) बतायेगे । जिससे आपके मन में ऐसा सवाल न रहे कि आखिर Ladki Kaise pataye.

दोस्तों वैसे तो लड़के हर काम करने में बहुत ही ज्यादा एक्सपर्ट होते हैं । लेकिन जब उनके सामने बात आती है लडकियों से बात करने में तो बहुत ही ज्यादा पीछे रह जाते हैं ।

ऐसे में जो लड़का , लडकियों से बात करने में नही शर्माता वह बहुत सारी लडकियों से बात करता रहता है । ऐसे में वे लड़के उससे बहुत चिड़ते हैं , जिनको लडकी पटाना नही आता है । लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नही है , क्युकी इस आर्टिकल में दिए गये टिप्स को अपनाकर आप भी बहुत ही जल्द इस परेशानी से बाहर निकल जाओगे ।

Ladki patane ka tarika (लड़की कैसे पटाए )

जैसे कि हर लड़का चाहता है कि उसकी भी कोई एक प्यारी सी बंदी हो । जिससे वह रोज बात करे , आपके बारे में पूछे, वो भी आप वो भी आप से प्यार करे ,आप उसके बारे में हमेशा सोचते रहे , उसके ख्वाबो – ख्यालो में हमेशा खोये रहे ।

लेकिन दोस्तों कुछ लडको को यही नही मालूम होता है कि आखिर Ladki Kaise pataye ( लड़की पटाने का तरीका ) क्या है । ऐसे में वो लोग हमेशा परेशान रहते हैं , कि यार कोई तो ऐसा मिल जाये जो लड़की पटाने का तरीका बता सके ।

लेकिन दोस्तों जितना आप सोचते है न कि लड़की पटाना बहुत ही मुस्किल काम है , उतना मुश्किल यह काम है नही । आपको अपने अंदर कुछ जैसे कपड़े पहनने , आपकी हेयर स्टाइल , आपका रहन – सहन में भी थोडा थोडा बदलाव लाना है ।

दोस्तों यहाँ पर हम आपको Ladki patane ka tarika के बारे मव बताने जा रहे है । यदि आप निचे दिए गये तरीको को फॉलो करते हैं , तो आपको लड़की पटाने में कोई भी परेशानी नही आने वाली है ।

1. अपने पर विश्वास करें

Ladki patane ka tarika
Ladki patane ka tarika

दोस्तों आपने तो सुना ही होगा कि ” Believe In Yourself ” इसलिए कुछ भी काम करने से पहले अपने ऊपर भरोसा रखना बहुत ही जरुरी है । यदि आप के अंदर किसी काम को करने पूरा करने का भरोसा होगा , तो आप उस काम को बहुत ही दिल लगाकर करेगें ।

आपने अक्सर देखा होगा कि जिन लडको के पास कॉन्फिडेंस लेवल (confidence level) बहुत अच्छा होता है , उनसे बहुत ही जल्दी लड़कियां पट जाती हैं । आपको मालूम होना चाहिए कि लडकियों को भी वही लड़के अच्छे लगते हैं , जिनका कॉन्फिडेंस लेवल बहुत अच्छा होता है ।

इसलिए लड़की पटाने का पहला तरीका यह है कि अपना कॉन्फिडेंस लेवल (confidence level) अच्छा बनाये । इसके अलावा जितना हो सके सिर्फ अपने ऊपर विश्वास करें ।

2. लड़की के बारे में जानो

लड़की पटाने का तरीका का दूसरा तरीका – सबसे पहले आपको जो लड़की पसंद हैं , उसके बारे में कुछ बेसिक जानकारी को पता लगाना चाहिए । जैसे कि उस लड़की का पहले से कोई बॉयफ्रेंड है या नही है ।

इसके अलावा क्या उसका पहले कोई बॉयफ्रेंड था । यदि उसका कोई बॉयफ्रेंड था तो उसकी रिलेशनशिप क्यों टूटी ।

जिस लड़की का वर्तमान में कोई बॉयफ्रेंड हो तो यकीं मानिये उस लड़की को पटाना बहुत मुश्किल काम होगा । हमारी माने तो आप किसी दो लोगों के बिच में आने से अच्छा है कि आप एसी लडकी का चयन करे जिसका फ़िलहाल में कोई बॉयफ्रेंड नही है ।

3. लडकी से बात करने का तरीका निकाले

दोस्तों लड़की कैसे पटाए में अब जब आप लडकी के बारे में अच्छे से जान लिया हैं । अब आपको उससे बात करने का कोई तरीका निकालने के बारे में सोचना है ।

आपको कभी भी किसी लड़की से बात करने में शरमाना नही चाहिए । यदि आप जिस लडकी से प्यार करते हैं , उससे डायरेक्ट बात करने में हिचकिचाते है , तो सबसे आपको उस लड़की का कोई दोस्त से फ्रेंडशिप करनी चाहिए । फिर उसके माध्यम से आपको अपनी बंदी से बात करने का बहाना ढूढना चाहिए ।

याद रखे बात करते समय आपको उसको थोडा थोडा इस बात का एहसास दिलाते रहे कि आप उससे प्यार करते हैं । फिर कोई अच्छा दिन आने पर आप उससेअपने प्यार का इजहार कर दे ।

इसे भी पढ़े :-

Best 5+ गर्लफ्रेंड बनाने वाला अप्प

4. लड़की को समझो

जब आपकी लड़की से बात की शुरुआत हो जाये । उसके बाद आपको यह जानना बहुत ही जरुरी हो जाता है कि लड़की अपने फ्यूचर के बारे में क्या सोचती हैं । कई लड़कियां पढना चाहती हैं ।

कई लड़कियां दिल की बहुत ही नाजुक होती हैं , वे कोई भी बात को बहुत ही जल्दी सीरियस ले लेती हैं । इसलिए उनसे कोई भी बात बोलने से पहले एक बार जरुर सोच लें ।

बहुत सी लड़कियां अपने प्यार के बारे में बहुत ज्यादा सोचती रहती हैं । वे सोचती हैं कि उनको तो कोई राजकुमार ही लेने आएगा । वैसे लड़कियों को समझना इतना आसान काम नही है ।

हमेशा बात करते समय सिर्फ आप ही न बोलो , उनको भी बोलने का मौका दो और उनकी बातो को ध्यानपूर्वक सुनो । वैसे तो उनकी अधिकतर बाते बकवास रहती है । लेकिन उनको ऐसा एहसास दिलाओ कि आप उनकी बातो को बहुत ध्यान से सुन रहे हो ।

5. लड़की की पसंद का काम करो

लड़की कैसे पटाए में यदि हम बात करने अगले तरीके के बारे में तो वो यह है कि आपको अब यह जानना बहुत ही जरुरी है कि लड़की को खाने में क्या अच्छा लगता है ताकि जब भी उसके साथ किसी होटल में जाये तो उसके मन पसंद का खाना आर्डर करने में आपको परेशानी न हो ।

इसके अलावा आपको कौन सा कलर का शर्ट अच्छी लगती है । कोशिश करें कि उसकी पसंद के ही पकड़े पहने । जिससे उसको आपके साथ रहने में तनिक भी बोरिंग न महसूस हो ।

जब आप लड़की की पसंद के चीजो को करने लगते हैं , तो वे उनको बहुत ही अच्छा महसूस होता है । वे आपके साथ समय बिताने का बहाना खोजती रहती हैं । इसलिए लड़की पटाने का तरीका यह भी है कि उसकी पसंद को जानो ।

6. लडकी की केयर करें

यदि आपको नही पता तो हम आपको बता दे कि लडकियों को उसकी केयर करने वाला लड़का बहुत ही ज्यादा पसंद आता है । ऐसे में जब किसी लड़की का केयर करके उसका प्यार पा सकते हो ।

जब कोई लड़का किसी लडकी की केयर करता है तो लडकी को ऐसा महसूस होता है कि यह लड़का हमारे घर का ही मेम्बर है । और वो आपको अपने बहुत ही करीबी मानने लगती है ।

लेकिन ध्यान रहें किसी भी लड़की की हर 10 मिनट्स में हाल चल ही न पूछते रहे वरना उसे ऐसा लगने लगेगा कि उसकी आज़ादी छिनी जा रही है । ऐसे में वो आपसे परेशान हो सकती है । आपकी बात बनने के बजाय बिगड़ने लगेगी । इसलिए लड़की कैसे पटाए में आपको यह भी जानना जरुरी है कि Don’t cross your limit

7. लड़की के साथ समय बिताये

लड़की पटाने का तरीका का अगला तरीका यह कि आप ज्यादा से ज्यादा समय अपनी बंदी के लिए निकालो । हर लड़की की यह चाहत रहती है कि उसका बॉयफ्रेंड हमेशा उसके साथ रहे । और वे ढेर साडी बाते करें , गप्पे लड़ाए , किसी ठेले पर पानी पुड़ी खाए ।

ऐसे में जब आप अपनी गर्लफ्रेंड के साथ समय बितायेगे और उसके साथ पानी पुड़ी खायेगे । इसमें आपको भी अच्छा लगेगा और आपके गर्लफ्रेंड को भी । इसलिए अपने पर्सनल काम करने के बाद रोज 2 -3 घंटे अपनी गर्लफ्रेंड के लिए भी निकाले ।

इसे पढ़े :-

8. स्मार्ट बनकर लड़की पटाए

आपको पता ही होगा की किसी भी लड़की को स्मार्ट लड़के बहुत ही अच्छे लगते हैं । ऐसे में आप स्मार्ट बॉय बनकर कई लडकियों का दिल चुरा सकते हो ।

स्मार्ट बनने के लिए आपको हमेशा साफ – सुथरे कपड़े पहनने के अलावा यह भी ध्यान रखे कि आपका कपडा आपके फिटिंग का हो , न तो ज्यादा ढीला और न ही ज्यादा टाइट कपड़ा पहने । हेमशा अपनी कलाईयों में एक वाच पहने जो आपकी पेर्सोनाल्टी को बूस्ट कर सकती है ।

9. लड़की की तारीफ करें

लडकियों को तो हमेशा अपनी तारीफ सुनने का मन करता है फिर चाहे वो तारीफे झूटी ही क्यू न हो । इसलिए आप जिस भी लड़की से बात करे उसकी तारीफ जरुर करें ।

बात करते समय जब आपको लगे की लड़की बोर हो रही है तो बिच बिच में उसे एक दो चुटकुला जरुर सुना दे । इससे उसका मन भी बहल जायेगा । आपके चुटकुले सुनकर वह हसने भी लगेगी । उसको हस्ते देख आप भी हसने लगेगे ।

10. लड़की को उपहार दें

लड़की पटाने का सबसे बढ़िया तरीका यही है कि आप जिस भी लड़की यो पसंद करते हैं । उसे कुछ न कुछ गिफ्ट देते है । जिससे वह आपके प्यार के एहसास को समझने में देरी नही करेगी ।

आप तो जानते ही हैं कि गिफ्ट पाना सभी लोगों को अच्छा लगता है । ऐसे में जब आप किसी लड़की को गिफ्ट देगे तो वह आपसे बहुत ज्यादा खुश होगी । इसलिए लडकियों को पटाने के लिए समय समय पर थोडा बहुत गिफ्ट देते रहें ।

Ladki Kaise pataye in hindi (लड़की पटाने का तरीका)

  • लडकियों से बात करने से डरे नही क्युकी वे भी आपसे बात करना चाहतीं हैं ।
  • हमेशा स्मार्ट बनो
  • अपने हेयर स्टाइल को अपने चेहरे के हिसाब से डिजाईन करें ।
  • हमेशा साफ और फिटिंग के कपडे पहने ।
  • लड़की की परेशानी से दूर न भागे बल्कि मिलकर उस परेशानी का सामना करें ।
  • हमेशा लडकियों की तारीफ करना न भूलें ।
  • कभी- कभी उसके सामने किसी दुसरे लडकी से बात करें ।
  • उसे बोर न करे बल्कि बिच – बिच में हसी मजाक करते रहें ।
  • लडकियों को गिफ्ट देना कभी भी न भूलें ।
  • हमेशा खुश रहो ।
  • खुद पर विश्वास करो ।
Ladki patane ka tarika

Ladki patane ka tarika FAQs

लड़कियों से बात करने की शुरुआत कैसे करें ?

यदि आप किसी लड़की के सामने बात करने में असहज महसूस करते हैं तो शुरुआत में आपको उसके सामने बात नही करनी चाहिए । बल्कि पहले उससे whatsapp या facebook पर बात करने की शरुआत करें ।

क्या ऑनलाइन लड़कियां पटाना सही है ?

जी बिलकुल , आप ऑनलाइन लड़कियां पटा सकते हैं । लेकिन इस बात का ध्यान रखे कि बिना उनसे मिले कोई भी वादा नही करना चाहिए । क्युकी आजकल ऑनलाइन में आप किसी को भी अच्झे से नही जान पाओगे ।

लड़की कैसे पटाए ?

सबसे पहले आपको लड़कियों से बात करने से नही शर्माना चाहिए । उनको अपने दिल की बात बोलने से डरना नही चाहिए ।

रिलेटेड आर्टिकल

Best 5+ गर्लफ्रेंड बनाने वाला अप्प

लड़कियों के फ़ोन नंबर की लिस्ट – 2022

Pyar Kaise Kiya Jata Hai – आखिर कैसे करते हैं प्यार

5+ सबसे प्यारा लव लेटर – Love Letters for Girlfriend in Hindi

लड़की कैसे पटाए (Ladki Patane Ka Tarika)

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Ladki patane ka tarika (लड़की पटाने का तरीका). दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर यहाँ बताये गये तरीकों का इस्तेमाल करके अपनी Girlfriend बना सकते हो ।

इसके बाद भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे ।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Ladki Kaise pataye की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।

Share This Post

2 thoughts on “100% लड़की पटाने का 10+ तरीका – Ladki Kaise Pataye 2022”

Leave a Comment

UP Polytechnic Admit Card 2023: Download Links, Kab Aayega, Direct Links School College Open News Today: छात्रों के लिए खुशखबरी स्कूल के छुट्टियां बढ़ी, अब इस दिन खुलेगा स्कूल देखें तारीख PM Yasasvi Scholarship Scheme 2023 : शुरू हो गया आवेदन , छात्रो को मिलेगी 1 लाख तक स्कालरशिप Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण दिवस