5+ सबसे प्यारा लव लेटर – Love Letters for Girlfriend in Hindi

Love Letters for Girlfriend in Hindi : क्या आपको भी अपने Girlfriend को लव लेटर देना चाहते हैं । लेकिन आपको यह नही मालूम है की आखिर हिंदी में लव लेटर ( Love Letter in Hindi ) कैसे लिखा जाता है । तो अब आपको परेशान होनी की कोई भी जरूरत नही है क्युकी हम आपके लिए सबसे प्यारे लव लेटर लेकर आये हैं ।

Love Letters for Girlfriend in Hindi
Love Letters for Girlfriend in Hindi

यह सभी लव लेटर हमारे तजुर्बे के अनुसार लिखे गये हैं । हमे पूर्ण विश्वास है कि यदि आप इनमें से कोई भी लव लेटर अपनी गर्लफ्रेंड को देगे , तो आपको कभी मना नहीं कर पायेगी । फिर भी शायद आपको कुछ ऐसी लड़कियां मिल जाएँ जो आपको मना कर सकती हैं । इसका मतलब ये नही कि आपके लव लेटर में खराबी थी ।

यदि आप किसी लड़की को बहुत प्यार करते हैं ,लेकिन उसको सामने कहने से आपको डर लगता हो तो आप उन्हें लव लेटर लिख अपनी बातो को कह सकते हैं । यदि आपको सबसे प्यारे और जानदार हिंदी में लव लेटर ( Love Letter in Hindi ) चाहिए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े ।

हिंदी में लव लेटर ( Love Letter in Hindi )

आज हम आपको कुछ हिंदी में लव लेटर (Love Letter in Hindi) लिख कर देने की साथ -साथ आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स भी शेयर करेगें । जिसको अपनाकर आप एक प्यारा लव लेटर लिखने के काबिल हो जायेगें ।

वैसे तो किसी के प्यार को शब्दों में पिरोना बहुत ही कठिन काम होता है । क्युकी कभी – कभी हम समझाना कुछ दूसरा चाहते थे और सामने वाला कुछ दूसरा समझ लेता है । हिंदी में लव लेटर लिखने से पहले हम आपको थोडा सा यह बताने की कोशिश करेगे की आखिर लव लेटर क्या होता है

लव लेटर क्या होता है

लव लेटर अन्य लेटर के जैसा ही होता है । लेकिन अहसास के हिसाब से देखा जाये तो यह सभी लेटर्स से काफी अलग होता है । लव लेटर में हम अपनी भावनाओ और फिल्लिंग्स को व्यक्त करने की कोशिश करते हैं ।

जितना आसान सामने से बोलकर अपनी फिल्लिंग्स को व्यक्त करना होता है । उससे कही मुस्किल अपनी भावनाओ और फिल्लिंग्स को पेपर पर उतरना होता है । लेकिन कई लोग सामने से प्यार का इजहार करने में थोडा सा घबराते हैं । उनके लिए अपने प्यार को व्यक्त करने का लव लेटर बहुत ही अच्छा माध्यम होता है ।

हिंदी में लव लेटर (Love Letter in Hindi) लिखने से पहले आपको बहुत सी बातो का ध्यान रखना होता है । इन बातो को ध्यान में रखकर आप बहुत ही बढ़िया लव लेटर लिख सकते हैं । ये बाते निम्न हैं –

  • अपने लव लेटर को साफ रखें । जिससे पढने में आसानी हो ।
  • सिंपल words का इस्तेमाल करें , ज्यादा कठिन words का इस्तेमाल न करें ।
  • हिंदी लव लेटर में थोडा इंग्लिश शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए ।
  • बहुत बड़ा लव लेटर लिखने से बचना चाहिए ।
  • लव लेटर में ज्यादा हवा – हवाई बाते न करें ।
  • हाँ एक – दो सिंपल और प्यारी शायरी का उपयोग कर सकते हैं ।
  • रियल लाइफ के हिसाब से लव लेटर लिखें ।
  • बाहरी कल्पनाओ के बारे में न सोचें ।

अब हम आपको कुछ प्यारे हिंदी में लव लेटर (Love Letter in Hindi) लिखने वाले हैं । जिसको आप अपने हिसाब से इनमे से कोई भी लव लेटर अपनी गर्लफ्रेंड को दे सकते हैं ।

Best Love Letters for Girlfriend in Hindi

Dear Sweetheart………

कैसी हो तुम ।

आज न जाने क्यूँ मेरा मन तुमसे कुछ कहना चाहता है । जब मैंने तुम्हे पहली नजर से देखा था । तो न जाने मेरे दिल में अचानक कैसी हलचल होनी लगी थी । मेरा मन तुम्हे बार – बार देखने के लिए मचल रहा था ।

उसके बाद तो हमेशा तुम्हे देख कर मेरे चेहरे पर मुस्कान और तुम्हारे लिए प्यार उमड़ आता था । मै इस प्यार का इजहार तुमसे करना तो चाहता था । लेकिन कभी ऐसा मौका ही न मिला कि मै तुम्हे अपने दिल की बात बता सकूं । इसलिए आज मैं यह हिंदी लव लेटर (Love Letter in Hindi) लिख रहा हूँ ।

इसके बाद यदि तुम मुझसे पूछो कि मै तुम्हे क्यों पसंद करता हु । तो सच में इस प्रशन का जवाब मेरे पास नहीं है । तुम्हे देखते ही मेरे सोचने की शक्ति जैसी खत्म सी हो जाती है । उस समय मैं सिर्फ तुम्हारे बारे में ही सोचता रहता हु ।

इतना पढने के बाद शायद तुम समझ जाओ कि मै कहना क्या चाहता हु । वैसे तो मै हमेशा इस बात से डरता था कि तुम्हे प्रपोज करने के बाद तुम्हारा जवाब क्या होगा । लेकिन अब मै तुमसे अपने दिल की बात कहना चाहता हूँ , तो सुनो “I love you ……”.

कई बार तुम्हे देखकर मुझे ऐसा लगा की शायद तुम भी मुझसे प्यार करती हो । लेकिन यह भी हो सकता है कि मै तुमसे प्यार करता हु इसलिए मुझे ऐसा लगता हो । मै सिर्फ तुम्हारा जवाब जानना चाहता हु क्या सच ,में तुम मुझसे प्यार करती हो या फिर ये मेरा भ्रम है ।

यदि तुम्हारा जवाब न होगा तो भी मुझे बता देना । ये मत सोचना की तुम्हारे न कहने पर मै परेशान हो जायूँगा या फिर कुछ गलत कर बैठुगा ।

यदि मेरी बाते तुम्हे ख़राब लगीं हो तो उसके लिए Sorryyyy………..

हमेशा खुश रहो और अच्छे से पढाई करो ….

इसे पढ़ें

Pyar Kaise Kiya Jata Hai – आखिर कैसे करते हैं प्यार

Best Love Letters To Girlfriend in Hindi

यहाँ हम एक दूसरा हिंदी लव लेटर (Love Letter in Hindi) लिख रहे हैं । इसमें हमने नाम की जगह पर Name ही उपयोग किया है । आप Name की जगह अपनी गर्लफ्रेंड का नाम इस्तेमाल कर सकते हैं ।

Dear Name….

इस लेटर की शुरुआत कहाँ से करूं मुझे समझ नही आ रहा है । हम दोनों कई क्लासेस में साथ पढ़े हैं । लेकिन मुझे तुमसे कब और कैसे प्यार हो गया समझ ही न आया यार । घर से स्कूल आने के बाद सबसे पहले तुम्हे ही खोजता हु कि तुम आज स्कूल आई हो की नहीं ।

जिस दिन तुम स्कूल नही आती हो , उस दिन मेरा मन पता न क्यूँ पढने में नही लगता है । हमेशा तुम्हे देखने के बाद मेरे चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आ जाती है । ऐसा लगता कि बस तुम्हे देखता ही रहू ।

जब मै कभी उदास होता हु तो तुम्हे एक बार देख लेने के बाद मेरी सारी उदासी और परेशानी अपने आप ही दूर हो जाती है । तुम्हे देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे मेरे शरीर में एक नई उर्जा और उमंग आ जाती है ।

हाँ तुम सही सोच रही हो मैं तुमसे प्यार करता हु I Love You Yaar …। तुम मुझे बहुत प्यारी लगती हो । तुम भी मेरी तरफ कभी – कभी देखकर मुस्करा देती हो । इसलिए मैंने यह लेटर लिखने की हिम्मत की । वैसे इस बात पर तुम्हारा क्या जवाब है ?

तुम्हारे जवाब का इंतजार रहेगा ।

आपका नाम ।

Best Love Letter in Hindi

Dear Name……..

कैसी हो तुम ????

पिछले कुछ समय से मैं आपसे कुछ कहने की कोशिश कर रहा था। लेकिन पता नहीं क्यों जैसे ही तुम सामने आती हो आपको देखते रहने और बाकी बातें करते रहने से वो खास बात भूल जाता हूँ।

पहली नजर से ही आपकी मुस्कान, आपकी बातें और आपके व्यवहार ने मेरे दिल में जगह बना ली है। मुझे एहसास है कि तुम मेरे लिए कितने खास हो।

दिल की हर भावना पत्र में या मोबाइल पर नहीं बता सकता सामने बोलना चाहता हूँ। इस पत्र का सहारा लेकर अपनी भावना का इशारा करते हुए अपनी हिम्मत बढ़ाने की कोशिश की है।

मैं तुम्हारे कंधो पर हाथ रखकर पूरी जिंदगी घूमना चाहता हूँ । जिस तरह छोटे बच्चे अपनी दोस्ती में एक दुसरे के कंधो के ऊपर अपना हाथ रखकर घूमते हैं ।

मै ये नही कह रहा कि मेरे से ज्यादा तुमको कोई प्यार नही कर सकता लेकी हाँ इतना जरुर है कि मै तुम्हे कभी भी दुखी नही होने दूंगा । वैसे तुम इस हिंदी लव लेटर (Love Letter in Hindi) का जवाब जरुर देना जिससे मुझे ये पता चल सके की आखिर तुम क्या चाहती हो ।

गर्लफ्रेंड के लिए हिंदी लव लेटर

Dear SweetHeart……….

कैसे हो आप ??

इस Letter के माध्यम से आपसे अपने दिल की बात कहना चाहता | कुछ बुरा लगे तो माफ करना । बहुत दिनों से इस बात को बोलना चाह रहा था। लेकिन डर लगता था कि कहीं आपको बुरा न लग जाये। और मैं आपको हमेशा के लिये खो हूँ।

 लेकिन सोचा बिना बताये रहने का कोई कायदा नहीं। मुझे आपसे प्यार हो गया है। आप मेरे दिल और दिमाग में ऐसे बस गये है। मुझे कुछ और नजर ही नही आता है।

वस आपकी बातों को याद करके मुस्कराता रहता हूँ। एक नई खुशी मिलती है जो पहले कभी महसूस नही की। आप बहुत ही ज्यादा खूबसूरत हो पता नही आप मुझे पसंद करते हो या नही।

लेकिन मैं आपको बहुत ज्यादा पसंद करता हूँ। हो सके तो मेरे Tetler का जबाब जरूर देना | आपके खत का इंतजार रहेगा।

Love Letter in Hindi FAQs

पहला लव लेटर कैसे लिखें ?

लव लेटर लिखने से पहले आपको थोडा सोचना है । आपकी प्यार की शुरूआत कैसे हुयी ? उसके बाद एकदम सिंपल भाषा में लव लेटर लिखने की कोशिश करें । हमेशा रियल लाइफ के हिसाब से ही लव लेटर लिखें । हवा – हवाई बाते न लिखे जैसे : – तुम कहो तो तुम्हारे लिए चाँद तारे भी तोड़ लायु ।

पत्नी को लव लेटर कैसे लिखे?

पत्नी को लव लेटर लिखते समय आपको अपनी पत्नी संग बिताये गये कुछ खास पाल का जिक्र कर सकते हैं । यदि आप अपनी पत्नी से दूर हो तो आपक उसके द्वारा बनाये गये किसी पकवान की तारीफ कर सकते हैं । आपकी अपनी पत्नी से कब मुलाक़ात करेगे , इसके बारे में जिक्र कर सकते हैं ।

अपनी लव स्टोरी कैसे लिखें?

लव स्टोरी की शुरुआत आप किसी एक ऐसी शायरी से कर सकते हो जो वास्तविक जीवन से जुडी हो । अपने लव स्टोरी में आपके प्यार की शुरुआत कैसे हुयी का जिक्र करें । उसके बाद आपके प्यार भरी लाइफ में क्या – क्या उतार – चड़ाव आये या फिर कुछ मजेदार बातो को भी लिख सकते हैं । उसके बाद अंत में अभी आपके प्यार कैसा है इसके बारे में जरुर जिक्र करें ।

प्यार पर लेखक के विचार

जिंदगी में एक बार प्यार जरुर होता है यदि प्यार नही होता तो जिंदगी में एक बार प्यार करना बहुत जरुरी होता है । जब आपको सच्चा प्यार होता है तो आप हमेशा सिर्फ अपने प्यार के बारे में ही सोचते रहते हैं । जिंदगी के दिन इतने बहुत ही तेजी से गुजरने लगता है ।

आपका हमेशा उसे देखने का मन करेगा । जब भी उसे देखगें आपके आँखों में प्यार झलकने लगेगा और चेहरे पर पर प्यारी सी मुस्कान होगी । ऐसा लगेगा कि आपके दिमाग की सोचने की शक्ति गजब हो गयी है । आप सिर्फ अपने प्यार के सिवा किसी के बारे में भी नही सोच पायेगें ।

ये पल बहुत ही प्यारा और सुनहरा होता है । जिसे हम शब्दों में बयाँ नहीं कर सकते । हमारी सारी परेशानियाँ उसे देखते ही गायब सी हो जाती है । मै पर्सनली इस पल अपनी जिंदगी में बार – बार लाना चाहता हु । मैं हमेशा ये सोचता हूँ कि मेरा प्यार मेरी बंदी तब तक न एक्सेप्ट जब तक हम दोनों साथ रहने लायक न हो जाएँ ।

क्युकी मुझे इस बात का डर है कि यदि वो मेरा प्यार एक्सेप्ट कर लेगी तो उसे देखकर मेरे मन में जो हर्ष और उल्लास उठता है वो थोडा कम हो जायेगा । यदि आप मेरी प्यार की कहानी जानना चाहते हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताएं ।

रिलेटेड आर्टिकल

लड़की पटाने का तरीका जानें

Best 5+ गर्लफ्रेंड बनाने वाला अप्प

Best 10+ Paisa kamane wala app

लड़कियों के फ़ोन नंबर की लिस्ट – 2022

Pyar Kaise Kiya Jata Hai – आखिर कैसे करते हैं प्यार

Love Letters for Girlfriend in Hindi

Love Letters for Girlfriend in Hindi

इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि  हिंदी में लव लेटर ( Love Letter in Hindi )) के बारे में । आप यह आर्टिकल पढ़ कर यहाँ बताये गये टिप्स का इस्तेमाल करके अपनी Girlfriend के लिए हिंदी लव लेटर लिख सकते हो ।

इसके बाद भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Love Letters for Girlfriend in Hindi की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।

Share This Post

Leave a Comment

UP Polytechnic Admit Card 2023: Download Links, Kab Aayega, Direct Links School College Open News Today: छात्रों के लिए खुशखबरी स्कूल के छुट्टियां बढ़ी, अब इस दिन खुलेगा स्कूल देखें तारीख PM Yasasvi Scholarship Scheme 2023 : शुरू हो गया आवेदन , छात्रो को मिलेगी 1 लाख तक स्कालरशिप Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण दिवस