नमस्कार दोस्तों, SbKuchHindiMe.In में आपका स्वागत है | आज हम आपको “Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022” , “apne blog par traffic kaise laye” , “blogger par traffic kaise badhaye” और “how to increase blog traffic fast in hindi ” इन टॉपिक्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |
मेरा एक दोस्त मुझसे बोलता है ” यार संदीप मुझे भी ब्लॉग बनाना सिखा दो ” जिसपर पर आर्टिकल पब्लिश करके पैसे कमाना चाहता हु | दोस्तों मैंने तो उसे ब्लॉग बनाना सिखा दिया यदि आप भी फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हो तो हमारी पोस्ट ब्लॉग कैसे बनाये पढ़ सकते है |
मेरा दोस्त ब्लॉग तो बना लिया कुछ दिन के बाद उसे adsense से approval भी मिल गया | लेकिन ब्लॉग पर ट्रैफिक न आने के कारण उसकी इनकम नही हो पा रही थी | जिसके कारण वह हताश हो गया और उस ब्लॉग पर काम करना बंद कर दिया |

दोस्तों , ऊपर जो कहानी मैंने आपको बताई | वह सिर्फ मेरे दोस्त की कहानी नही है बल्कि हर नये ब्लॉगर की है , जो यह सोचकर ब्लॉग बनाते है की उससे ढेर सारा पैसा कमायेगे | लेकिन कुछ दिन काम करने के बाद जब उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता , जिससे वे निराश होकर ब्लोगिंग करना ही छोड़ देते है |
बहुत सारे हमारे भाईलोग adsense approve करने के लिए परेशान रहते है , चलिए मान लेते है आपका adsense approve हो गया तो भाई जबतक आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आएगा | आपके ब्लॉग पर दिखने वाले ads पर क्लिक भी नही आयेगे ,जिससे आपकी इनकम जीरो रहेगी |
यदि आप चाहते है कि आप adsense में apply करो और first बार में ही आपको approval मिल जाये तो यह पोस्ट पढ़े – गूगल adsense approval कैसे ले 2022
Table of Contents
ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये 2022
अब तक तो दोस्तों आप लाग समझ चुके होगे कि ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए हमको अपने ब्लॉग पर quality ट्रैफिक चाहिए | इसलिए आज हम आपको बतायेगे कि नए ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये 2022? Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022
दोस्तों अब हम आपको ऐसे कई जबरजस्त तरीके जिनको follow करके आप आसानी से अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ा पायेगे | तो चलिए शुरू करते है , और जानते है ऐसे कौनसे तरीके है जिनको follow करके हम 2022 में अपने वेबसाइट की ट्रैफिक बढ़ा सकते है |
यदि आप निचे दिए गये सभी तरीको को अच्छे से follow करेगे तो 100% आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बहुत ही जल्दी बढना स्टार्ट हो जाएगी |
1. Ceate Attractive & User Friendly Blog Design
आपके ब्लॉग की design बहुत ही attractive होने के साथ साथ यूजर फ्रेंडली भी होनी चाहिए | जिससे आपके आने वाले visitor को आपका ब्लॉग पसंद आ जाये और वह अआपके ब्लॉग पर बार बार आये | जिससे आपकी वेबसाइट की Returning visitors rate बढ़ेगी |
इससे गूगल का विश्वास आपके ब्लॉग पर बढ़ेगा और वह आपके ब्लॉग को search engine में first page रैंक करेगा | जिससे आपके ब्लॉग की ट्रैफिक अपने आप बढ़ जाएगी |
इसलिए आप ब्लॉग की design करते समय उसको बहुत ही attractive और यूजर फ्रेंडली बनाये | जिससे आपके यूजर को ब्लॉग पर विजिट करने और कोई भी जानकारी पढने में आसानी हो |
वही अगर आपका ब्लॉग की design बहुत ही रंगीला है मतलब की आपने उसमे नीला,लाल और पीले जैसे colours का बहुत ज्यादा उपयोग करेगे | तो आपके visitor आपके वेबसाइट पर आने के कुछ समय बाद ही चले जायेगे जिससे अपे ब्लॉग का Bounce Rate बढ़ जायेगा |
जिसके कारण गूगल का विश्वास आपके ब्लॉग के ऊपर कम होता चला जायेगा और आपकी वेबसाइट search engine में बहुत ही निचे दिखाई जाएगी | फिर आपके ब्लॉग का ट्रैफिक कम होता चला जायेगा |
इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग की design Attractive & User Friendly बनाये और जितनी हो सके simple design करे | अपने ब्लॉग में एक Professional Design वाली Theme का उपयोग करे |
ब्लॉग design को यूजर फ्रेंडली कैसे बनाये ?
अपने ब्लॉग को design करते समय निम्न बातो का हमेशा ध्यान रखे , जिससे आपका ब्लॉग यूजर फ्रेंडली बन सके |
- Responsive थीम का उपयोग करे
- ब्लॉग में ज्यादा colours का इस्तेमाल न करे
- ब्लॉग design को सिंपल बनाये
- ज्यादा ads न लगाये
- ब्लॉग से ब्रोकन link remove करे
- ब्लॉग में आर्टिकल को Category में डिवाइड करे
- ब्लॉग को fast loading बनाये
2. Keyword Research करे
आर्टिकल लिखने की शुरुआत करने से पहले आपको अच्छे से कीवर्ड research करना चाहिए | आपके Question Blog Par Traffic kaise Badhaye का answer चाहते है , तो आपको अपने आर्टिकल के लिए कीवर्ड research करना बहुत ही जरूरी है |
कीवर्ड research करके आप आसानी से low competition और High search valume वाले कीवर्ड search कर सकते है | जिसको आप अपने आर्टिकल में इस्तेमाल करके अपने आर्टिकल को आसानी से first पेज पर रैंक करा सकते है , इस तरह आप google से आर्गेनिक ट्रैफिक पा सकते है |
हमेशा अपने पोस्ट मे अपने कीवर्ड से रिलेटेड कीवर्ड का इस्तेमाल करे | जैसे निचे आपको फोटो में दिखाई दे रहा है की जब आप गूगल में कुछ क्वेरी search करते हो तो Google आपके क्वेरी से related searches भी दिखता है | यहा से आप अपने ब्लॉगपोस्ट के लिए long tail कीवर्ड भी search कर सकते हो |

Keyword Research करके कैसे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाये
- अपने कीवर्ड को analyse करके उसके monthly searches को देखे
- long tail keyword का इस्तेमाल करे
- कीवर्ड को टाइटल में डाले
- low competition और High search valume कीवर्ड का इस्तेमाल करे
- कीवर्ड research करने के लिए keyword.io, ubersuggest जैसे tools का उपयोग करे
- main कीवर्ड से रिलेटेड searches वाले कीवर्ड का इस्तेमाल करे
3. Write unique & Quality Content
आपने तो सुना ही होगा Content Is King इसका मतलब यही है की नये ब्लॉगर के लिए content ही सबकुछ है | आपके ब्लॉग के Content की Quality High होनी चाहिए | हमेशा fresh और unique कंटेंट लिखे यानी की No Copyright Content | जिससे गूगल आपके ब्लॉग को रैंक करे | High quality कंटेंट भी Blog Par Traffic Kaise Badhaye में बहुत मदद करता है |
आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे है उसके बारे में पुरे विस्तार से लिखे जिससे यूजर का उस टॉपिक से रिलेटेड सारे question का जवाब मिल जाये | जिससे यूजर को कंटेंट अच्छे से समझ में आये और वह आपके साईट पर देर तक रुका रहे | जिससे गूगल को हिंट मिलेगा की आपकी वेबसाइट बहुत ही अच्छी है |
अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए आपको अपने आर्टिकल को unique और high quality बनाना पड़ेगा | क्युकी इस देश में आप ही ऐसे बन्दे नही है ,जो ब्लॉग्गिंग कर रहे है |
उन सभी bloggers से अलग कंटेंट लिखकर ही आप उनसे आगे निकल सकते हो | आपकी कोशिश रहनी चाहिए की आप हमेशा fresh कंटेंट लिखो |
इसे पढ़े :- SEO Friendly आर्टिकल कैसे से लिखे ?
अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे बढ़ाये जानने के लिए आपको यह जानना होगा की quality कंटेंट कैसे लिखे |
Quality कंटेंट कैसे लिखे ?
quality कंटेंट लिखने के लिए निम्न बातो का ध्यान रखे
- टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी दे
- ब्लॉगपोस्ट का टाइटल attractive लिखे
- blogpost में internal & external linking करे
- blogpost में कम से कम 1 image add करे यदि हो सके तो अपने आर्टिकल के टॉपिक से रिलेटेड कोई विडियो हो तो उसे भी add करे |
- long आर्टिकल लिखे कम से कम 1000+ words की
4. Trending टॉपिक पर आर्टिकल लिखे
दोस्तों आप unique आर्टिकल लिखने के साथ साथ ट्रेंडिंग टॉपिक पर भी लिखना स्टार्ट कर दीजिये | आप अपने टॉपिक से रिलेटेड आने वाले festivals ,events के बारे में लिख सकते है | trending टॉपिक भी Blog Par Traffic Kaise Badhaye में बहुत मदद करता है |
अब आप ये सोचिये की हम आपको ऐसा क्यों कह रहे है की आप trending टॉपिक लिखे क्युकी मेरे भाई जो keywords ट्रेंड्स हो जाती है न उस keywords पर बहुत सारे ट्रैफिक आते है | क्युकी उस keywords की search valume बहुत ही ज्यादा होता है |
यदि आप trending टॉपिक पर लिखते रहे , और अचानक आपका कोई पोस्ट किसी trending keywords पर रैंक हो गया तब तो आपकी जन्नत है भाई | उस keywords पर इतना ट्रैफिक आयेगा की वह दुसरे दिन की कसर भी पूरी कर देगा |
Trending टॉपिक कौन कौन से है ?
- trending टॉपिक search करने के लिए गूगल ट्रेंड पर जाये |
- google calender पर आने वाले festivals और events देखे
- अभी जैसे इंडिया में क्रिप्टो करेंसी का search valume बहुत ज्यादा है
- आप स्टॉक्स मार्किट न्यूज़ पर लिख सकते है
- आईपीएल जैसे events को टारगेट कर सकते है |
- goveronment scheme/जॉब से रिलेटेड टॉपिक पर लिख सकते है |
5. High Quality Backlink बनाये
Backlink का सिंपल सा मतलब होता है एक वेब पेज में दुसरे वेब पेज का link . दोस्तों backlink बनाने से आपके ब्लॉग की domain Authority बढती है |

अब आप सोच रहे होगे की आखिर ये domain authority क्या है ? सिंपल सी भाषा में कहे तो domain authority का सीधा मतलब गूगल का आपके ब्लॉग पर विश्वास होता है | जितना ज्यादा domain authority उतना ज्यादा गूगल विश्वास |
जब आपके ब्लॉग पर गूगल का विश्वास बढ़ जायेगा , तब आपका ब्लॉग का गूगल search result में first पेज पर आने के चांस बढ़ जायेगा |
इसलिए high quality backlink आपके ब्लॉग को Google Seach Engine में टॉप पर रैंक कराने में बहुत मदद करता है | जिन वेबसाइट की domain authority और पेज authority अधिक होती है | उन websites से मिलने वाली backlink भी high quality की होती है |
इसलिए backlink बनाते समय इस बात का ध्यान दे कि आप जिस साईट से backlink ले रहे है उनकी DA (domain authority) high होनी चाहिए |
” Quality is Better than Quantity”
कम backlink बनाये लेकिन high quality backlink बनाये |
Quality backlink कैसे बनाये ?
quality backlink बनाने के लिए आपको निम्न बातो का ध्यान रखना चाहिए |
- ध्यान रखे ” Quality is better than Quantity”
- हमेशा do follow backlink ही नो- follow backlink बनाना भी जरुरी है
- कमेंट से backlink बनाते समय ध्यान रखे हमेशा एक ही तरह के कमेंट न करे जैसे :- nice article , thank you ,best article
- internal backlink बनाये |
6. Make Web Stories
दोस्तों 2021 में गूगल वेब स्टोरीज को बहुत ही प्रमोट किया था , और अभी भी 2022 में गूगल वेब स्टोरीज को बहुत ज्यादा प्रोमोट कर रहा है | यदि आप नये ब्लॉगर है तो वेब स्टोरी बनाकर अपने ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है | दोस्तों वेब स्टोरी भी आपके Blog Par Traffic Kaise Badhaye बहुत मदद करती है |
यदि आपका ब्लॉग trending टॉपिक्स से रिलेटेड है जिसको हमने अपको ऊपर बताया था | मेरी बात मानिये तब तो आपको वेब स्टोरी बनाना ही बनाना है | क्युकी आप सोच नही सकते की वेब स्टोरी से गूगल आपके ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक भेजेगा |
वेब स्टोरीज बनाने से फायदा यह होता है कि इसके द्वारा हम अपने टारगेट ऑडियंस तक आसानी से पहुच सकते है | क्युकी किसी के फ़ोन में गूगल स्टोरीज दिखाने से पहले उसके इंटरेस्ट देखता है की वह क्या search करता है | और उसके search के हिसाब से स्टोरीज दिखाता है |
Web story कैसे बनाये
दोस्तों यदि आप wordpress पर ब्लॉग बनाये हुए है तो वेब स्टोरीज बनाने के लिए wordpress पर plugin मिल जाते है | जिसके मदद से आप आसानी से वेब स्टोरीज बनाकर पब्लिश कर सकते हो |
ब्लॉगर पर वेब स्टोरीज कैसे बनाये ?
दोस्तों यदि आप ब्लॉगर पर है , और आप सोच रहे है की संदीप भैया हमको तो बता दिए की वेब स्टोरीज से बहुत ट्रैफिक आता है | लेकिन ब्लॉगर पर तो कोई plugin नही होता , तो हम स्टोरीज बनाये कैसे?
दोस्तों , संदीप भैया आपके लिए एक बहुत ही अच्छा उपाय लेकर आये है जिसको follow करके अब ब्लॉगर पर भी स्टोरीज बना सकते हो और आसानी से ढेर सारा ट्रैफिक ला सकते हो |
दोस्तों make stories से स्टोरीज बनाकर आप उसके कोड को कॉपी करके अपने आर्टिकल के सबसे निचे लगा सकते है या फिर आप web – stories नाम से एक अलग Lable (category) बना लीजिये और इस category में सिर्फ वेब स्टोरीज ही पब्लिश करे |
ध्यान देने वाली बात यह है की यदि आप एक अलग से lable बना रहे है तो स्टोरीज को पब्लिश करने से पहले उसके permalink को change करके उसमे web – stories add करना न भूले |
Example :- जैसे आपके वेब स्टोरीज का टॉपिक Blog Par Traffic Kaise Badhaye है तो आपका permalink “https://www.sbkuchhindime.in/2022/01/web-stories-blog-par-traffic-kaise-badhaye” ये होना चाहिए |
7. अपने आर्टिकल्स को SEO फ्रेंडली बनाये
Seo हमारे Blog Par Traffic Kaise Badhaye के लिए बहुत जरुरी होता है , क्युकी इसकी मदद से हम अपने किसी भी पोस्ट को किसी भी सर्च इंजन के पहले पेज पर टॉप पोजीशन में रैंक करा सकते है |

Seo एक प्रकार से search engine में अपने ब्लॉग पोस्ट को Top पर लाने वाले Rules होते है | जिन Rules को हम follow करके अपने ब्लॉग को search engine के first Page पर show करा सकते है |
आपकी blogpost ज्यादा लोगों तक इसलिए नही पहुच पती है क्युकी आप search engine के मुताबिक अपने पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ नही कर पाते है |
आर्टिकल्स को SEO friendly कैसे बनाये ?
अप निचे दिए गये टिप्स को follow करके अपने आर्टिकल को seo friendly बना सकते है |
- permalink , first paragraph और meta डिस्क्रिप्शन में main कीवर्ड का इस्तेमाल करे
- आर्टिकल में TOC (table of content) add करे
- कीवर्ड stuffing न करे
- इटैलिक & बोल्ड फोंट्स का इस्तेमाल करे
- आर्टिकल के टॉपिक से रिलेटेड 2-3 faq (question ) add करे
इस टॉपिक को डिटेल्स में पढने के लिए हमारे इस पोस्ट SEO Friendly आर्टिकल कैसे से लिखे ? को पढ़े | जिससे आप एकदम आसानी से seo फ्रेंडली पोस्ट लिख सकते है |
Guest post लिखे
गेस्ट पोस्ट आपके Blog Par Traffic Kaise Badhaye में बहुत ही मदद करता है | गेस्ट पोस्ट लिखने से हमे हमारे ब्लॉग के लिए लाइफ टाइम के लिए एक do follow backlink मिल जाती है |
आप गूगल पर search करिये की ऐसे कौन से high domain authority वाले ब्लॉग है जो गेस्ट पोस्ट को accept उनसे contact करिये और उनके ब्लॉग के लिए पोस्ट लिखिए |
high DA होने के कारण आपकी जो भी पोस्ट उनके ब्लॉग पर पब्लिश होगी उनकी गूगल search में आने के chance बढ़ जाते है | उस पोस्ट द्वारा आपके ब्लॉग को एक Do – follow backlink मिली रहती है |
यदि उन पोस्ट पर ट्रैफिक आता है तो backlink के द्वारा आपके ब्लॉग पर भी ट्रैफिक आना शुरू हो जाता है |
गेस्ट पोस्ट के लिए आर्टिकल लिखते समय हमेश unique और quality कंटेंट लिखे जिससे दुसरे वेबसाइट का owner आपके blogpost को पब्लिश करे |
Guest पोस्ट करते समय हमेशा ध्यान रखे
- high DA (domain authority ) वाली वेबसाइट पर ही गेस्ट पोस्ट करे
- ज्यादा ट्रैफिक वाली वेबसाइट पर गेस्ट पोस्ट करे
- same language वाले ब्लॉग पर ही गेस्ट पोस्ट करे
- unique & quality कंटेंट को ही गेस्ट पोस्ट करे
- अपने आर्टिकल में दुसरे पोस्ट का link add करे
- आर्टिकल के निचे author Box भी लगाये
8. Push Notification लगाये
आपने ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका push notification होता है | इससे हमारे visitor हमरे ब्लॉग पर return visitor के तौर पर आते है |
push notification लगाने से जब भी आप नया पोस्ट पब्लिश करते है तो आपके suscriber को screen पर popup notification पहुच जाता है | जिसपर क्लिक करके वह डायरेक्ट आपके पोस्ट पर पहुच जाता है , इस प्रकार आप अपने Blog Par Traffic Kaise Badhaye समस्या का समाधान धीरे धीरे मिलने लगता है |
push notification लगाने के फायदे
- आपके targeted ट्रैफिक तक notification पहुचता है
- इससे आपके पोस्ट पब्लिश करते ही visitor आने लगते है और आपका पोस्ट रैंक करने लगता है
- इससे आपके visitor return होते है , इससे गूगल आपके ब्लॉग पर विश्वास बढ़ता है
इस तरह आप push notification on करके अपने वेबसाइट की ट्रैफिक अच्छा खासा बाधा सकते है |
9. Old Article को Update करे
समय समय पर सभी जानकारी बदलती रहती है | इसलिए अपने पुराने आर्टिकल को अपडेट करते रहना चाहिए जिससे आपके visitors को नई जानकारी मिल सके |
अपनी पुराने आर्टिकल्स को अपडेट करते समय उसमे नये photos और विडियो add करने चाहिए जिससे आपकी पोस्ट और high quality की हो जाये |
पुराने आर्टिकल्स को अपडेट करने से वह फिर से नया हो जाता है और वह फिर से Google और अन्य search engines में index हो जाता है वेबसाइट की ट्रैफिक कैसे बढ़ाये में बहुत ही मददगार सबित होता है |
इसलिए समय समय पर अपने सभी पुराने पोस्ट को अपडेट करते रहना चाहिए |
10. Regular Post पब्लिश करे
आपको अपने वेबसाइट पर नियमित अन्तराल पर आर्टिकल पब्लिश करते रहना चाहिए | ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर गूगल का विश्वास बढ़ता रहता है |
यदि आपको किसी कम में महारत हासिल करना है तो आपको उस काम को लगातार करना पड़ता है | लगातार काम करने से ही हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है |
ऐसे ही हमे blogging में success होने के लिए हमे नियमित अन्तराल पर आर्टिकल पब्लिश करना होता है |
आप चाहे तो फिक्स करले की week में 1 पोस्ट डालना है या दो फिर हमेशा उतने ही आर्टिकल week में पब्लिश करते रहे | ऐसा करने से visitors का आपके ऊपर ट्रस्ट बनता है | इससे गूगल आपके कंटेंट को प्रोमोट भी करता है |
इसलिए दोस्तों आप अपने ब्लॉग पर नियमित आर्टिकल पब्लिश करते रहे | जिससे आपको Blog Par Traffic Kaise Badhaye पर गूगल द्वारा भी सहायता मिलती रहे |
11. ईमेल लिस्ट से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये ?
आप अपने ब्लॉग पर आने वाले सभी visitor का ईमेल कलेक्ट करके उनसे बहुत ही अच्छा ट्रैफिक बढ़ा सकते है | ईमेल मार्केटिंग का बड़े ब्लॉगर बहुत ही अच्छे से उपयोग करते है | उनका 10 – 15 % ट्रैफिक ईमेल से ही आता है |

आप ईमेल लिस्ट बना लेने के बाद अब उन सभी रीडर को ईमेल पर मेसेज करके अपने ब्लॉग पर आने के लिए invite कर सकते हो |
Email List बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक अच्छा Subscription Box Blog पर लगाये।
फ्री ebook या फिर किसी PDF डाउनलोड करने के लिए Subscription जरूरी करदे
फिर अपने सब्सक्राइबर को weak में 1-2 बार ईमेल करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश नये आर्टिकल के बारे जानकारी दे , और उनको ब्लॉग पर विजिट करने के लिए कहे |
12. SLL Certificate लगाये
यदि आपकी वेबसाइट http से शुरू होती है तो आपको तुरंत इसको https में बदलना चाहिए क्युकी गूगल http के साथ खुलने वाली सभी वेबसाइट को खोलने से पहले ही यूजर को एक चेतावनी दे देता की आप एक unsecure website को open कर रहे है |
इससे यूजर उस वेबसाइट से तुरंत वपस चला जाता है इसलिए आपको अपने वेबसाइट में https लगाना बहुत ही जरुरी हो गया है |
Free SLL Certificate पाने के लिए आप cloud flare वेबसाइट का उपयोग कर सकते है | जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वेबसाइट को फ्री में 15 साल के लिए Secure कर सकते है |
अपने ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए आपको आज ही अपनी वेबसाइट के लिए 5 मिनट में FREE SSL Certificate का सेटअप जरुर करे |
13. अपने competitor को analyse करे
आप जिस भी टॉपिक पर आर्टिकल लिखने जा रहे होगे उस पर पहले से ही बहुत आर्टिकल लिखे गये होगे |
आपको गूगल search करके पहले 5 वेबसाइट के आर्टिकल को पढना है और उसे अच्छे से analyse करना है कि इस आर्टिकल में कितने headings , images , link , कौन से कीवर्ड इस्तेमाल किये गये है |
उसके बाद आपको यह देखना है की वह आर्टिकल कितने words का और उस आर्टिकल के कितने backlink है | आप टॉप 5 आर्टिकल को analyse करके उसका एक table बना ले |
उसके बाद आप आर्टिकल लिखना स्टार्ट करे और उन सभी आर्टिकल्स से से ज्यादा words ,images ,headings, और link का इस्तेमाल करे | जिससे आपका आर्टिकल उन सभी आर्टिकल्स को टक्कर दे पाए |
ऐसा करने से आपके blogpost के रैंक करने के chance बढ़ जाते है और वे गूगल में जल्दी रैंक करते है | जिससे आपके Blog Par Traffic Kaise Badhaye की समस्या खत्म होने लगती है |
14. Search Console को analyse करे
आपको अपने वेबसाइट को गूगल search कंसोल में सबमिट करना है | उसके बाद जब भी आप नया आर्टिकल लिखे उसके यूआरएल को search कंसोल में सबमिट करे | जिससे आपका आर्टिकल गूगल में जल्दी से index होगा |
कुछ दिन बाद आप search कंसोल में आप अपने वेबसाइट के Performance को देख सकते है की आपका आर्टिकल index हुआ की नही हुआ , आपके वेबसाइट का google search में कितने impression दिखाए गये उसमे से कितने लोग क्लिक किये , आपका आर्टिकल किस No. पर रैंक हो रहा है |
यहा आप अपने वेबसाइट के performance को देखकर उसके हिसाब से काम करना स्टार्ट करिये | ऐसा करना से 100% आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ेगा |
आपका जो आर्टिकल निचे रैंक कर रहा है उनको analyse करे और देखे की वो क्यू इतना निचे रैंक कर रहा है फिर अपने आर्टिकल को अपडेट करे |
15. सोशल मीडिया से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये
आज के समय में social media वेबसाइट पर प्रत्येक सेकंड करोडो में ट्रैफिक आता है और इन websites की मदद से आप अपने ब्लॉग पर भी आसानी से बहुत ज्यादा ट्रैफिक ला सकते है |

इसके लिए आपको सभी सोशल वेबसाइट पर Account बनाना है और अपने ब्लॉग के सभी पोस्टो को नियमित अन्तराल पर सोशल sites पर शेयर करना होता है |
अब हम आपको बतायेगे कि सभी सोशल sites से आप कैसे ट्रैफिक ला सकते है जिससे Blog Par Traffic Kaise Badhaye का जवाब मिल सके |
Facebook से वेबसाइट पर ट्रैफिक कैसे लाये ?
आजकल ऐसे बहुत से कम ही लोग होगे जिनका की facebook पर अकाउंट नही होगा | आप facebook का इस्तेमाल करके दो तरीके से ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है |

1. Facebook अकाउंट से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये
facebook अकाउंट से ट्रैफिक लाने के लिए आपको सबसे पहले एक नया facebook अकाउंट बनाना है , और इसमें ऐसे लोगों को friend बनाना है | जो आपके लोग आपके ब्लॉग टॉपिक से रिलेटेड हो |
जैसा मान लीजिये की आपका एक एजुकेशन ब्लॉग है तो आप कुछ एजुकेशन वाले ग्रुप में जुड़िये और उस ग्रुप में जितने लोग जुड़े हुए है सभी को friend request भेजिए | ऐसा करके आपको बहुत सारे फ्रेंड्स बना लेने है
इतना करने के बाद आपको अपने main अकाउंट से daily एक पोस्ट के बारे में पब्लिश करना है और अपने दोस्तों को tag करना है |
daily कम से कम एक स्टोरी भी लगाइए |
ऐसा करने से आपके ब्लॉग पर बिलकुल ट्रैफिक आएगा क्युकी आपके सभी फ्रेंड्स आपके टॉपिक से रिलेटेड है तो वे आपके ब्लॉग पर आना पसंद करेगे |
अपने प्रोफाइल में अपनी वेबसाइट की link add करना न भूले |
ऐसे ही आपको अपने ब्लॉग के नाम से एक facebook ग्रुप और एक facebook पेज बना लेना है और उस पर daily अपने ब्लॉग के कम से कम एक पोस्ट पब्लिश करते रहे |
शुरू शुरू में तो facebook पेज और ग्रुप से बहुत कम ट्रैफिक आएगा लेकिन समय के साथ जब बहुत से लोग आपके साथ जुड़ जायेगे तो आपके ब्लॉग पर बहुत ही ज्यादा ट्रैफिक आएगा |
Instagram से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये ?
जैसा काम आपने facebook में किया था वैसे ही आपको ऐसे दोस्तों को search करना है जो आपके ब्लॉग से रिलेटेड टॉपिक में interested हो |
और अपने आर्टिकल का शोर्ट नोट्स बनाकर उसे अपने instagram अकाउंट में शेयर करना है | कम से कम 1- से 2 पोस्ट का शोर्ट नोट्स daily शेयर करे |
आपको नोट्स के निचे लिखना है की यदि आप ज्यादा जानकारी पाना चाहते है तो हमारी वेबसाइट पर जाये | ऐसा करने से आपके वेबसाइट का ट्रैफिक जरुर बढ़ेगा |

यदि आप मेक स्टोरीज जिसके बारे में हमने आपको ऊपर बताया है वहा से स्टोरीज बनाते हो तो उसको आप Export भी कर सकते हो | उसमे पहले से ही स्लाइड बनी रही है आपको उसको instagram रील्स में कोई song लगाकर शेयर करना चाहिए |
facebook , instagram पर पोस्ट पब्लिश करते समय 6-10 hashtag (#) का उपयोग जरुर करे |
ऐसे बहुत से सोशल मीडिया sites है जहा पर आप अपने blogpost को शेयर करके ट्रैफिक ला सकते है | लेकिन सिर्फ शेयर करने से ही ट्रैफिक नही आएगा बल्कि आपको शेयर करते समय अपने targeted कीवर्ड और hashtag इस्तेमाल करना न भूले |
कुछ सोशल मीडिया sites जहा पर आप अपने ब्लॉग पोस्ट को शेयर कर सकते है |
Youtube से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये
आजकल अधिकतर लोग पढने से ज्यादा विडियो देखना पसंद करते है |
इसलिए आपको भी अपने ब्लॉग के नाम से एक youtube channel बना लेना चाहिए | और उसपर अपने ब्लॉग के टॉपिक से रिलेटेड विडियो बनाकर शेयर करना चाहिए |

यदि आप विडियो बनाने में शर्माते है तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नही है , जिस रील्स को आप instagram पर शेयर किये थे वही रील्स को आप youtube shorts पर भी शेयर कर सकते है |
16. Quora से ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे लाये ?
Questions और Answers वेबसाइट से आप अपने ब्लॉग पर बहुत ही अच्छी ट्रैफिक ला सकते है |
Questions और Answers वेबसाइट में सबसे अच्छी वेबसाइट Quora है | जहा पर बहुत से लोग अपने question पूछते है |
आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड टॉपिक के question का जवाब लिखिए और answer के बिच में अपने ब्लॉग का link भी दे दीजिये |
यदि आप बहुत अच्छा answer देते है तो लोग आपके ब्लॉग पर भी आपके पोस्ट को पढने आयेगे | आप अपना question Blog Par Traffic Kaise Badhaye quora पर भी पुछ सकते है|
daily कम से कम 30 मिनट्स तक quora पर कम करे | कुछ दिन बाद आप देखेगे की आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बहुत बढ़ चूका होगा |
Blog Par Traffic Kaise Badhaye Related FAQs
क्या ब्लॉग पर बिना ट्रैफिक लाये कमाए जा सकता है ?
इस question का जवाब है “नही” | ब्लॉग पर बिना ट्रैफिक लाये आप पैसे नही कम सकते है | क्युकी गूगल adsense आपके ads पर कितने क्लिक हुए है उससे पैसा देता और यदि आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नही आएगा तो ads पर क्लिक कैसे आयेगे |
क्या बिना SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखे ब्लॉग पर ट्रैफिक लाया जा सकता है ?
जी हा , आप बिना seo फ्रेंडली आर्टिकल लिखे अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है | आपको हमने सोशल मीडिया के जितने तरीके बताये है , आप उनको follow करके आराम से अच्छा ट्रैफिक ला सकते है |
क्या बिना कीवर्ड Research किये ब्लॉग पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाया जा सकता है ?
जी नही , बिना कीवर्ड research किये आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सकते है | लेकिन यदि आप आर्गेनिक ट्रैफिक की बात करे तो ट्रैफिक लाना बहुत ही मुस्किल है |
Blog Par Traffic Kaise Laye 2022
दोस्तों , हम आशा करते है की आपको Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 इसके बारे में जानकारी इस आर्टिकल से मिल गयी होगी |
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे contact कर सकते है या फिर आप हमे कमेंट में जरुर बताये | हम आपके सारे सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे |
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा और आपको इससे कुछ सिखने को मिला है तो इसे जरुर Social Media पर शेयर करे | जिससे दुसरे लोगों को भी पता चल सके कि Website Par Traffic Kaise Laye .
आपके लिए कुछ उपयोगी पोस्ट :-
(100% Working) Google Adsense Approval Tips
बहुत अच्छा आर्टिकल लिखा है भाई
Feedback dene ke liye dil se sukriya
[…] करके आर्टिकल लिखते है | और जब उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता है ,तो वे निराश होकर […]
[…] New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके ) […]
[…] इसे भी पढ़े :- New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके ) […]
[…] से रैंक नही करते है | जिसके कारण आपके Blog पर traffic भी नहीं आएगा। और google Adsense से पैसे कमाने […]
[…] पर रोज के 20000+ Traffic होना […]
[…] New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके ) […]
[…] पर ही visit करना पसंद करते है | और अधिक से अधिक ट्राफिक पाना ही सभी bloggers का टारगेट रहता है | इसलिए हमे […]
[…] New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके ) […]
[…] New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके ) […]
[…] New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके ) […]
[…] हो तो आपको यह ब्लॉग अवस्य पढ़ना चाहिए New Blog Par Traffic Kaise Badhaye तो अब आप जान गए होंगे अप्प या वेबसाइट […]
thanx for share this post
feedback dene ke liye dhanyavaad
very nice information thanks for share this post
PUSHPA FULL MOVIE FREE DOWNLOAD HD 720P DUAL AUDIO TAMILROCKERS; WATCH PUSHPA FREE MOVIE AVAILABLE FILMYZILLA; PUSHPA MOVIES DOWNLOAD HD 1080P DOWNLOAD FILMYMEET
Pushpa Full Movie Download
[…] New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके ) […]
Bhai kaafi achha aur detail me Explain karne ke liye dhanyabbad
feedbacj dene ke liye dhanyavad
Do you mind if I quote a few of your posts as long as I provide credit and sources
back to your site? My blog site is in the exact same niche as yours and my users would truly benefit from a lot of the
information you present here. Please let me know if this ok
with you. Cheers!
I’ve been surfing on the web more than 3 hours today, yet I never found any stunning article like yours. It’s alluringly worth for me. As I would see it, if all web proprietors and bloggers made puzzling substance as you did, the net will be in a general sense more beneficial than at whatever point in late memory.