Pan Adhaar Card Linking: क्या आपने भी अभी तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नही कराया तो जल्दी से लिंक करा लें । सरकार द्वारा 1000 रूपये की जुर्माना लेकर पैन को आधार से लिंक करवाने की अंतिम तिथि 30 जून रखी गयी थी ।

यानी की पैन कार्ड को आधार से लिंक करने की आज आखिरी दिन है । इसका मतलब की अब आपके पास ज्यादा समय नही बचा है । अभी तो सरकार की तरफ से 1000 जुर्माना लगाया जा रहा है , बाद में जुर्माने का पैसे 10000 होने की सम्भावना लग रही है ।
Pan Adhaar Card Linking: 30 जून है आखिरी दिन
पैन आधार कार्ड लिंक करनो को लेकर इनकम टैक्स विभाग ने खुली चेतावनी दे दी है , यदि अब आप इसके बाद भी अपने पैन कार्ड को आधार से लिंक नही करायेगे तो आपका पैन निष्क्रिय कर दिया जा सकता है ।
इसके साथ आपका बैंक अकाउंट बंद होने की भी सम्भावना बन सकती है । इसके अलावा आपके बैंक से पैसा निकालने या फिर जमा करने की लिमिट कम की जा सकती है । इसलिए आप अपने Pan Adhaar Card Link करने में तनिक भी देरी ना करें, जिससे आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना ।
पैन कार्ड एक परमानेंट अकाउंट नंबर है , जोकि किसी व्यक्ति या फिर कंपनी के लिए जारी किया जाता है । आजकल अधिकतर वित्त से जुड़े हुए कार्य बिना पैन कार्ड के नही किया जाता है । ऐसे में यदि आपका पैन कार्ड निष्क्रिय कर दिया जाता है , तो आपको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है ।
Pan Adhaar Card Linking: जल्दी करें पैन आधार को लिंक
पैन को आधार कार्ड से लिंक करने की मुहीम सरकार द्वारा कई महीनो से चलायी जा रही है , इसके साथ ही सरकार कई बार लिंक करने की अंतिम तिथि को बढाई जा चुकी है । पहले तो सरकार के द्वारा पैन आधार कार्ड की लिंक करने के लिए मुफ्त सेवा जारी की गयी थी । इसके अलावा आप किसी भी साइबर कैफ़े में जाकर मात्र 50 रूपये में अपना आधार को पैन कार्ड से link करा सकते थे ।
लेकिन लोगों के द्वारा पैन आधार कार्ड लिंक की तरफ ध्यान ना देने की वजह से कई लोगों ने अभी तक पैन – आधार लिंक नही कराया है । इसके अलावा सरकार ने भी पैन आधार लिंकिंग डेडलाइन को कई बार बढाने की कोशिश की है । उसके बाद भी लोगों ने नही माना तो सरकार ने इस बार 30 जून की डेडलाइन बढ़ाने के साथ साथ 1000 रूपये जुर्माना भी लगाया है ।
Pan Adhaar Card Linking: जाने पूरा प्रोसेस
यदि आपके पास वैध आधार कार्ड और वैध पैन कार्ड है, तो आप अपने Pan Adhaar Card Link से लिंक करा सकते हैं । लिंक करने की जानकारी निचे डी गयी है ।
- पैन को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले आपको इनकम टैक्स की ऑफिसियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in या फिर incometaxindiaefiling.gov.in पर जाना है ।
- यदि आप इस वेबसाइट पर पहली बार आये हो तो पहले अपने को रजिस्टर कर लें ।
- रजिस्टर करने पर आपका आधार नंबर और पैन कार्ड नंबर यूजर आईडी के तरह काम करेगे और आपका जन्मतिथि आपके पासवर्ड की तरह ।
- अब आपको अपना यूजर आईडी और अपना पासवर्पड डालकर आपको वेबसाइट में लॉग इन कर लेना है ।
- इसके बाद आपके सामने एक Pan Adhaar Card Linking का नोटिफिकेशन आएगा ।
- अब आप अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स फिल करके कैप्चा कोड को भरकर सबमिट करे ।
- सबमिट करते ही आपके सामने Pan Adhaar Card Linked का एक पॉपअप नोटिफिकटियन आ जायेगा ।
- यानि की आपका आधार पैन कार्ड से लिंक हो गया है ।
Pan Adhaar Card Linking Quick Links
इनकम टैक्स ऑफिसियल वेबसाइट 1 | Click Here |
इनकम टैक्स ऑफिसियल वेबसाइट 2 | Click Here |
Join Our Telegram Group | Click Here |
हमने यहाँ आपको Pan Adhaar Card Linking से लेकर सभी जानकारी शेयर की है , यदि इसके बाद भी आप अपने पैन को आधार कार्ड से लिंक नहीं कर पाते हो तो आप अपने नजदीकी साइबर कैफ़े पर जाकर अपना Pan Adhaar Card Link करा सकते हैं ।