Purana whatsapp kaise laye : दोस्तों क्या आपको भी व्हाट्सएप के अपडेटेड वर्शन को इस्तेमाल करने में मज़ा नही आ रहा है । इसलिए आप पुराना व्हाट्सएप लाना चाहते हैं लेकिन आपको नही मालूम है कि Purana whatsapp kaise laye ( पुराना व्हाट्सएप कैसे लाये ? ). आज हम इस आर्टिकल में आपको पुराना व्हाट्सएप लाने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं ।

दोस्तों आज भारत में ही नही बल्कि पुरे विश्व में किसी से बाते करने , फोटोज या वीडियोस भेजने के लिए सबसे ज्यादा व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया जाता है । लोगों को व्हाट्सएप इस्तेमाल करने में आसान भी लगता है और इसके अच्छे फीचर्स इसे बहुत लोकप्रिय बनाता है ।
लेकिन व्हाट्सएप जैसे बहुत सारे एप में बहुत जल्दी – जल्दी अपडेट आते रहते हैं । कभी कभी तो अपडेट होने के बाद कुछ ऐसे फीचर्स आ जाते हैं , जो हमको पसंद नही आते हैं । इसलिए हम अपना पुराना व्हाट्सएप लाने के बारे में सोचने लगते हैं ।
लेकिन Google Play Store पर एक बार कोई भी अप्प अपडेट करने के बाद आप उसके पुराने वर्शन को नही डाउनलोड कर पायेगे । इसलिए हमने इस पोस्ट में बताया है कि आखिर अपने फ़ोन में Purana whatsapp kaise laye . जिससे आप पुराने व्हाट्सएप का मजे ले सकते है ।
Purana whatsapp kaise laye
जब पुराने व्हाट्सएप को अपडेट करके उसमें लोगों के मनपसंद फीचर्स को हटा दिया जाता है । या फिर अपडेटेड व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने में कोई परेशानी आती है , ऐसी दिक्कते आने पर आप पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड करके इस्तेमाल कर सकते हैं ।
इसके आलावा भी आपको कुछ स्मार्टफोन ऐसे भी मिल सकते हैं जिसमे व्हाट्सएप का अपडेटेड वर्शन नही चलता या फिर बहुत ज्यादा स्लो चलता है । ऐसे में आप अपने स्मार्टफोन में पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड करके इस्तेमाल करना चाहिए ।
इसे पढ़े :-
वैसे तो इन्टरनेट पर आपको बहुत सारी वेबसाइट मिल जाएगी जहाँ से आप अपने पुराने व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं । इस आर्टिकल में हम आपको एक पॉपुलर वेबसाइट से पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने की स्टेप बाय स्टेप जानकारी बताया हुआ है । इसके अलावा हम आपको आर्टिकल के अंत में अन्य वेबसाइट की लिस्ट भी दे देंगे । आप अपने मनपसंद वेबसाइट से पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं ।
यदि आप भी पुराना व्हाट्सएप को लाना चाहते हैं लेकिन आपको नही मालुम कि Purana WhatsApp Kaise Laye तो परेशान होने की कोई जरूरत नही है । अपने फ़ोन में पुराना व्हाट्सएप लाने के लिए निचे दिए गये स्टेप्स को सही से फॉलो करे ।
स्टेप 1 : सबसे पहले आप अपने फ़ोन में कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लें । उसके बाद उसके सर्च बार में ApkPure सर्च करे । सर्च रिजल्ट में आप इस https://m.apkpure.com/ पर क्लिक करें । उसके बाद आपके सामने कुछ Apk Pure वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा ।

स्टेप 2 : अब आपको Apkpure के सर्च बार में “whatsapp messenger” सर्च करे ।

स्टेप 3 : whatsapp messenger सर्च करने के बाद आपको बहुत सारे अप्प के रिजल्ट दिखाई देगे । आप उनमे से दिखने वाले पहले अप्प ” WhatsApp Messenger ” पर क्लिक करें ।

स्टेप 4 : जब आप WhatsApp Messenger पर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक दूसरा पेज ओपन होगा । वहां पर आपको व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्शन डाउनलोड करने का आप्शन मिल जायेगा ।
इसे पढ़े :-
जब आप उसी पेज को स्क्रोल करके थोड़ा नीचे आयेगे तो आप पुराना व्हाट्सएप को देख सकते हैं । आप More बटन पर क्लिक करके सभी पुराने व्हाट्सएप के वर्शन को देख सकते हैं । Purana whatsapp kaise laye

स्टेप 5 : अब आप ऊपर दिखने वाले पुराने व्हाट्सएप के किसी भी वर्शन को अपने मन पसंद क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं । कभी – कभी यह आपके फ़ोन में अपने आप डाउनलोड होना शुरू जायेगा ।
लेकिन कभी – कभी यानी जब एक वर्शन के एक से अधिक Variant होते हैं तो दूसरा पेज ओपन हो जाता है वहां से आप किसी भी Variant को डाउनलोड कर सकते हैं ।

आप जिस वैरिएंट को डाउनलोड करना चाहते हैं उसके सामने दिखने वाले डाउनलोड बटन पर क्लिक करेगे तो वह अपने आप डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा ।
स्टेप 6 : जब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करते हैं तो आपको अपने फ़ोन में एक Warning Messege दिखाई देता है । जिस पर लिखा होता है कि ” File can harm your device “ और आपसे परमिशन मांगता है कि आप डाउनलोड करना चाहते हैं । तब आप OK पर क्लिक करके पुराने व्हाट्सएप की फाइल को डाउनलोड कर सकते हैं ।

स्टेप 7 : दोस्तों फाइल डाउनलोड हो जाने के बाद आप पुराने व्हाट्सएप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके इस्तेमाल कर सकते हैं ।
दोस्तों ApkPure के आलावा भी कई सारी वेबसाइट हैं जहाँ से आप Purana WhatsApp को ला सकते हैं । ये सभी वेबसाइट लगभग एक सामान ही काम करती हैं । ये वेबसाइट निम्न हैं :-
दोस्तों ऊपर बताये गये से आप व्हाट्सएप के पुराने वर्शन को डाउनलोड कर सकते हैं । इसका मतलब यह बिलकुल भी नहीं है कि हम आपको पुराना व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं ।
कभी – कभी इन वेबसाइट से आपके फ़ोन में कोई हार्मफुल फाइल्स भी डाउनलोड हो सकती है तो इसके लिए आप खुद जिम्मेदार होगे । हम इन वेबसाइट को इस्तेमाल करने की सलाह बिलकुल भी नही देते हैं ।
पुराना व्हाट्सएप रिलेटेड FAQs
पुराना व्हाट्सएप कैसे लाये ?
दोस्तों इस आर्टिकल ” Purana WhatsApp Kaise Laye ” में हमने पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी है । आप ApkPure वेबसाइट पर जाकर पुराना व्हाट्सएप की फाइल डाउनलोड कर सकते हैं ।
क्या Google Play Store से पुराना व्हाट्सएप ला सकते हैं ?
जी नही , Google Play Store में एक बार व्हाट्सएप अपडेट करने के बाद इसमें ऐसा कोई आप्शन नही मिलता है जिससे हम पुराना व्हाट्सएप को फिर से डाउनलोड कर सके ।
हम कितने दिन पुराना व्हाट्सएप ला सकते हैं ?
दोस्तों आप ApkPure वेबसाइट पर जाकर कम से कम 6 महीने पुराना व्हाट्सएप ला सकते हैं । अलग – अलग वेबसाइट पर आपको अलग – अलग समय का पुराना व्हाट्सएप मिल सकता हैं । इसके लिए आपको खोजने की जरूरत है ।
क्या पुराना व्हाट्सएप इस्तेमाल करना चाहिए ?
दोस्तों आप आपको पुराना व्हाट्सएप को इस्तेमाल करने की सलाह नही देते हैं क्युकी कभी – कभी पुराने व्हाट्सएप में सिक्यूरिटी की दिक्कत आती है इसलिए इन्हें अपडेट करके आने वाली दिक्कतों को सही किया जाता है ।
इन्हें पढ़े :-
- Best 10+ Paisa kamane wala app
- लडकी पटाने का तरीका जानें
- Best 5+ गर्लफ्रेंड बनाने वाला अप्प
- Google का बाप कौन है ?
पुराना व्हाट्सएप डाउनलोड कैसे करें
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Purana whatsapp kaise laye ( पुराना व्हाट्सएप कैसे लाये ? ). इस आर्टिकल में हमने Apk Pure वेबसाइट का इस्तेमाल करके आपको अपना पुराना व्हाट्सएप वापस लाने के बारे में विस्तार से बताया है । आप इस आर्टिकल में बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके अपने फ़ोन में पुराना व्हाट्सएप को डाउनलोड कर सकते हैं ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Purana whatsapp kaise laye की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।
Bhai thanks Apki wajah se mera bhi whatsapp wapas aagaya . Thank you sir 😚
Feedback dene ke liye Thanks
Hi, I am a reader of your blog post. I found it very informative. Keep up the good work.
feedback dene ke liye dhanyavaad