School College Open News Today: 2023 में स्कूल कब खुलेगा , school kab khulega 2023, स्कूल कब खुलेगा 2023 , सरकारी स्कूल कब खुलेगा 2023, school kab khulenge 2023, स्कूल कब खुलेगें, sarkari school kab khulega 2023, यूपी में स्कूल कब खुलेगा 2023, school kab khulega 2023 up
School College Open News Today: क्या आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी है ? आप अभी अपने स्कूल की गर्मी की छुट्टियों का आनंद ले रहे हैं । लेकिन अब आपकी स्कूल खुलने वाली हैं लेकिन आप अभी स्कूल बंद रहने की कामना कर रहे हैं । तो दोस्तों हम आपको बता दें की उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रो की यह मनोकामना पूरी कर दी है । बेसिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने एक बार फिर सभी स्कूल और कॉलेज की छुट्टियों में इजाफा किया है ।

इस न्यूज़ को सुनते ही सभी छात्रों में खुशखबरी छाई हुयी है । लेकिन अब आपको जानना यह होगा की आखिरकार सरकार ने कितने दिनों की छुट्टिय बढाई हैं । अब आप सोच रहे होगे कि अभी और कितने दिन और स्कूल नही जाना पड़ेगा और आखिर हमारा स्कूल अब कब खुलेगा ।
लेकिन आपके पेरेंट्स सोच रहे होगे कि कितना जल्दी स्कूल खुले और हमारा लड़का पढने के लिए जाये । आखिर आप भी तो महीनो से छुट्टियों का आनंद ले रहे , जैसे की अब आपको कभी स्कूल जाना ही नही पड़ेगा । लेकिन स्कूल खुलते ही थोडा सा दर्द होने के साथ ही दोस्तों के साथ मजे करना का बहुत आनंद आता है ।
कुछ छात्रो ने तो इस दो महीने की छुट्टियों का भरपूर इस्तेमाल करते हुए अपने क्लास का पूरा सिलेबस खत्म कर दिए होगे । अब उन्हें स्कूल में क्लास टाइम सिर्फ दोहराना ही पड़ेगा और उन्हें सब कुछ याद हो जायेगा । लेकिन छुट्टियाँ तो हमेशा मजे लेने के लिए होती है , जो भी विद्याथी इन दो महीनो में कुछ नही पढ़े हैं अब वो परेशान ना हो की हम पिछड़ चुके हैं बल्कि उन्हें अपने क्लास की अच्छे से तैयारी करने की जरुरत हैं ।
School College Open News Today : Overview
School College Open News Today | Details |
---|---|
Article Publish Date | 27 June 2023 |
Official News Publish date | 24 June 2023 |
School college Open Date | 03 July 2023 |
State | Uttar Pradesh |
Official Website | https://basiceducation.up.gov.in/hi |
Join Telegram | Click Here |
24 जून 2023 को उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के तरफ से ट्विटर पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था , जिसमे उत्तर प्रदेश के स्कूल के खुलने के बारे में बताया गया था । उसमे सभी स्कूल कॉलेज में 02 जुलाई तक अवकाश बढ़ाने की बात कई गयी थी ।
अब उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से ऑफिसियल 03 जुलाई को स्कूल पुनः खोले जायेगे । इससे पहले स्कूल ओपन होने की अंतिम तिथि 27 जून निर्धारित की गयी थी । सभी छात्र अपने स्कूल बैग को ठीक करा ले । यदि आपका स्कूल ड्रेस छोटा हो गया हो तो नया बनवा ले ।