आरबीआई ने जारी किया डिजिटल करेंसी
आरबीआई ने 2 नवम्बर को डिजिटल करेंसी इ रूपया का आगाज किया ।
भारत से पहले 10 देशो के मुख्य बांको ने पूरी तरह से डिजिटल करेंसी का इस्तेमाल कर रहे है
जबकि भारत के बाद लगबग 110 और देश डिजिटल करेंसी लागु करने की तैयारी क्र रहे ।
RBI के अनुसार नोटों की छपाई में आता है ज्यादा खर्च
डिजिटल करेंसी के शुरुआत के बाद नोटों की छपाई का खर्च शुन्य हो जायेगा ।
यानी की अब RBI कागज के नोट बंद करने की तयारी में जूता है ।
e रूपी वाउचर के जैसे काम करेगा । एक वाउचर को सिर्फ एक बार ही इस्तेमाल किया जा सकता है ।