शुरू हुआ इंडिया और बांग्लादेश का मैच , जानिए प्लेयिंग 11 

T20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश के खिलाफ अपना चौथा मैच खेलेगा भारत 

आज का मैच दोनों टीम्स के लिए " करो या मरो " का मुकाबला होने वाला है । 

आज हारे तो सेमी फाइनल में पहुचना हो जायेगा मुस्किल 

यह मैच भारतीय समयानुसार  1:30 बजे दोपहर से शुरू होगा । 

कोच राहुल द्रविण ने के एल राहुल को और मौका देने की कही बात 

भारत अपने प्लेयिंग 11 में दीपक हूडा की जगह अक्षर पटेल को खिला सकती है । 

पिछले मैच में चोटिल हुए दिनेश कार्तिक की जगह रिषभ पन्त को मिल सकता है मौका