Computer में हिंदी Typing कैसे करें : क्या आपको भी अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हिंदी टाइपिंग करने की जरुरत पड़ती है लेकिन आपको अपने कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना नही आता है तो हम आपको इस आर्टिकल की मदद से आपको Computer में हिंदी Typing कैसे करें (Hindi typing in computer) के बारे मे विस्तार से बतायेगे जिससे आप भी अपने कंप्यूटर/लैपटॉप में हिन् डी टाइपिंग करने का लुफ्त उठा सके ।

दोस्तों हम अपने देश को पूरी तरह से डिजिटल इंडिया बनाना चाहते हैं इसके लिए आजकल हमको बहुत से काम कंप्यूटर या लैपटॉप में करना पड़ता है । लेकिन दोस्तों जितना असान हिन्दी भाषा को बोलना असान समझाना है उतना आसान कंप्यूटर में टाइपिंग करना नही है ।
यदि आप अपने कंप्यूटर में हिंदी में आर्टिकल लिखना चाहते है या फिर कोई रिपोर्ट हिंदी में बनाना चाहते है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी होने वाला है क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे दो तरीके बतायेगे जिससे आप बहुत ही आसानी से अपने कंप्यूटर में हिंदी में टाइप क्र सकते हैं ।
Computer में हिंदी Typing कैसे करें
दोस्तों यदि आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप एक बहुत ही अच्छा कीबोर्ड खरीद ले । जिससे आपको हिंदी टाइपिंग करने में आसानी हो सके । क्युकी यदि आपके पास एक अच्छा कीबोर्ड नही रहेगा तो आपको हिंदी में टाइपिंग करने में परेशानी हो सकती है ।
इसलिए कम से कम हिंदी टाइपिंग सिखने के लिए आपको 800-1000 रूपये का कीबोर्ड ले सकते हैं । यदि आपका बजट अच्छा है तो आप इससे भी माँहगा कीबोर्ड अपने मन मुताबिक खरीद सकते हैं ।
दोस्तों आप अपने कंप्यूटर में दो तर्रिके का इस्तेमाल करके हिंदी भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं । यहाँ पर हम आपको दोनों तरीको के बारे में विस्तार से बतायेगे । जिससे आपको कोई भी बात समझने में परेशानी न हो । फिर भी यदि कोई परेशानी होती है तो आप हमसे सीधे contact कर सकते हैं ।
तो चलिए बात करते हैं पहले तरीके के बारे में —
#1. Google Input Tools से हिंदी Typing कैसे करें
दोस्तों Google Input Tool (गूगल इनपुट टूल) एक बहुत ही अच्छा एक्सटेंशन टूल है । इसकी मदद से आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सकते हो । और मुझे नही लगता की इससे अच्छा एक्सटेंशन या फिर टूल आपको कही मिलेगा । जिससे आप बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कर सको ।
दोस्तों Google Input Tools एक क्रोम एक्सटेंशन है । जिसको इंस्टाल करके हम इसका उपयोग हर जगह हिंदी टाइपिंग करने मे कर सकते हैं । दोस्तों यह एक हिसाब से गूगल Translater की मदद से आपकी Hinglish में लिखी बात को हिंदी में कन्वर्ट कर देता है ।
यदि आप hinglish में टाइपिंग कर लेते हैं तो आपको हिंदी में टाइपिंग सिखने की जरूरत भी नही पड़ेगी और आप बहुत ही आसानी से हिंदी में टाइपिंग कर सके हो । तो चलिए अब जान लेते हैं की इसको अपने कंप्यूटर में कैसे इंस्टाल करें ।
Google Input Tools एक्सटेंशन इंस्टाल कैसे करें
सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में के सर्च बॉक्स में Chrome Web Store सर्च करना हैं । आपको पहली ही वेबसाइट पर जायेगे तो आप Chrome Web Store के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेगे । अब आपको इसके सर्च बोक्स में Google Input Tools सर्च करेगे तो आपको यह टूल मिल जाएगा । फिर भी यदि आपको नही मिलता है तो आप यहां Google Input Tools पर क्लिक करके भी tools देख सकते हैं ।

जब आपको Google Input Tools मिल जायेगा तो आप देखेगे की ऊपर साइड में दायें तरफ आपको ” Add to chrome ” का एक बटन मिलेगा । आपको उस बटन पर क्लिक करना है ।
जैसे ही आप बटन पर क्लिक करेगें आपके कंप्यूटर में यह एक्सटेंशन इनस्टॉल हो जायेगा । अब आप उसमें हिंदी भाषा सेलेक्ट करके hinglish में टाइपिंग करेगे तो वह अपने आप हिंदी में कन्वर्ट हो जायेगा । अब आप इस एक्सटेंशन को कही भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
हम आपको बता दें की हम भी यही एक्सटेंशन का इस्तेमाल करके हिंदी में आर्टिकल लिखते हैं । अब हम आपको ऑनलाइन हिंदी टाइपिंग के बारे में बतायेगे जहाँ पर आप हिंदी में टाइप करके उसे कही भी कॉपी करके पेस्ट कर सकते हैं ।
Google Input Tools से Online हिंदी Typing कैसे करें
इस बार आपको सबसे पहले आपको अपने किसी भी ब्राउज़र में के सर्च बॉक्स में ही Google Input Tools सर्च करना हैं । आपको पहली ही वेबसाइट पर जायेगे तो आप Google Input Tools के ऑफिसियल वेबसाइट पर पहुच जायेगे । फिर भी यदि आपको नही मिलता है तो आप यहां Google Input Online Tools पर क्लिक करके भी tools पर जा सकते हैं ।

इस पेज में आपको ऊपर के बायीं साइड में ‘Try It Out‘ का आप्शन दिख रहा होगा । आप इस पर क्लिक करके किसी भी भाषा में टाइपिंग कर सकते हैं । अब आपको बहुत सारी भाषा दिखाई दे रही होगी उसमे से आपको ” हिंदी भाषा ” को सेलेक्ट करके टाइपिंग करना हैं ।
इस तरह से आप यहाँ पर हिंदी में टाइपिंग करके उसे कही पर भी कॉपी एंड paste कर सकते हैं ।
क्या हिंदी टाइपिंग करके पैसा कमाया जा सकता है ?
जी बिलकुल , आपको बहुत से तरीके मिल जायेगे जिससे आप हिंदी में टाइपिंग करके पैसा कम सकते हैं । आप किसी सरकारी नौकरी में ट्रांसलेटर के रूप में काम कर सकते हैं । इसके अलावा आप हन्दी में ब्लॉग्गिंग या फिर दुसरो के लिए आर्टिकल लिख करके पैसे कमा सकते हैं ।
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे करें ?
दोस्तों आप Google Input Tools की मदद से कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कर सकते हैं । अच्छे से समझने के लिए Computer में हिंदी Typing कैसे करें आर्टिकल को ध्यान से पढ़े ।
कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग कैसे सीखे ?
दोस्तों यदि आप कंप्यूटर में हिंदी टाइपिंग सीखना चाहते हैं तो आपको बहुत बार प्रैक्टिस करने की जरूरत है । आप जितनी बार प्रैक्टिस करेगे आप की टाइपिंग उतनी फ़ास्ट और अच्छी होती चली जाएगी । इसलिए ज्यादा से ज्यादा कंप्यूटर टाइपिंग की प्रैक्टिस करें ।
आपके लिए कुछ उपयोगी links : –
Whatsapp Ke Delete Message Kaise Dekhe
Jio phone me instagram kaise chalaye ( 100% Working Tips )
Computer में हिंदी Typing कैसे करें (Best 2 Ways)
दोस्तों , हम आशा करते है की आपको Computer में हिंदी Typing कैसे करें इसके बारे में जानकारी इस आर्टिकल से मिल गयी होगी ।
यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे contact कर सकते है या फिर आप हमे कमेंट में जरुर बताये । हम आपके सारे सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे ।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा और आपको इससे कुछ सिखने को मिला है तो इसे जरुर Social Media पर शेयर करे । जिससे दुसरे लोगों को भी पता चल सके कि Computer me hindi typing kaise kare .