2024 में ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के 11 नए तरीके – अब ब्लॉग्गिंग करके बने करोड़पति

2024 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए : क्या आप भी यह एक नया ब्लॉग बनाने के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन आपको यह नहीं मालूम है कि ब्लॉगिंग से किस-किस तरीके से हम पैसे कमा सकते हैं । तो दोस्तों हम आपको बता दें कि यदि आपने कभी Google पर यह सर्च किया है कि “ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए” तो आपको बहुत सारे तरीके मिलते होंगे। लेकिन यहां ब्लॉगिंग से पैसे कमाने की जो भी तरीके आपको बताए जाएंगे वह सभी तरीकों को हम अपना कर आपको बताने जा रहे हैं, जिससे आप भी गूगल से ऑनलाइन पैसे कमा सके ।  

गूगल से ऑनलाइन पैसे कमाने का ब्लॉगिंग आज के समय का सबसे बड़ा जरिया बन गया है । दुनिया में लाखों लोग आज के समय में ब्लॉगिंग कर रहे हैं, इसलिए आज हम आपको ब्लॉगिंग से पैसा कमाने के कुछ सिंपल तरीको के बारे में बताने वाले है। जिसको फॉलो करके आप भी महीने का 50000 से 1 लाख रुपये/महीने कमा सकते है। 

क्योंकि Google  पर आपको ऐसे बहुत सारे ऐसे  प्लेटफॉर्म मिल जाते है, जहाँ पर आप अपना फ्री मे ब्लॉग बना सकते है। और आसानी से अपने ब्लॉग से कमा सकते है। यदि आप भी Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हो तो हम आपको बता दें कि Blogging से Online पैसा कमाने का सबसे विश्वसनीय तरीका है ।

हम आपको बता दे कि, आजकल आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जायेंगे जो ब्लॉगिंग से हर दिन ₹5000. से ₹10000. या इसे अधिक कमा लेते है। अगर आप भी ब्लॉगिंग से पैसा कमाना चाहते है और इसके लिए आप बहुत सीरियस है तो यह Post सिर्फ आपके लिए है।

Contents hide

Blogging se पैसे कमाने के फायदे

  • किसी के अंडर काम नही करना पड़ता.
  • जब चाहो तब काम करो
  • चाहे जहा रहो वही से काम करो
  • खुद के मलिक रहोगे। 
  • जब मन चाहे कहीं भी जा सकते हो
  • और बहुत कुछ……………

आखिर ब्लॉगिंग क्या है

ब्लॉगिंग का मतलब है कि ब्लॉग के ऊपर आर्टिकल लिखकर जानकारी देना अगर आपको अभी समझ नहीं आया है तो मे आपको आसान शब्दों में समझाता हूं,आप यह आर्टिकल जिस वेबसाइट पर पढ रहे वो एक ब्लॉग है और आप जो ब्लॉगिंग क्या है या ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए वो पढ रहे हैं , यह जानकारी मेरे द्वारा लिखी गई है, मैं आपको जानकारी देकर ब्लॉगिंग कर रहा हूं।

अब आप भी सोच रहे होंगे कि हम ब्लॉगिंग कैसे करें तो मैं आपको बतादु की ब्लॉगिंग करने के लिए आपको ब्लॉग बनाना होगा आप ब्लॉग ब्लॉगर और वर्डप्रेस दोनों पर बना सकते है|

फ्री ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे प्लेटफॉर्म मौजूद है। हम आपको उन दो प्लेटफॉर्म के बारे में बताने वाले है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर और विश्वसनीय है जिसे आप एक फ्री ब्लॉग और प्रोफेशनल वेबसाइट बना सकते है।

2024 में ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

मेने यहां ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के 10+ तरीके बताए हैं,

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए
ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

1. गूगल एडसेंस से पैसे कैसे कमाए

Google AdSense ब्लॉगिंग से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है ज्यादा तर ब्लॉगर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए गूगल ऐडसेंस को ही इस्तेमाल करते है । गूगल ऐडसेंस दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन अड नेटवर्क है जो ब्लॉगर को अपने ब्लॉग पर ऐड लगाने के पैसे देता है ।

गूगल ऐडसेंस जितने पैसे एडवरटाइजमेंट कराने वाली कंपनी से लेता है उनमें से सिर्फ 68% पैसे वो पब्लिशर को देता है यानी जो ऐडसेंस की ऐड लगाता है उन्हें और बाकी के 40% पैसे वो अपने पास रखता है । लेकिन आपको अपने ब्लॉग पर ऐड लगाने के लिए सबसे पहले आपको एड्स का अप्रूवल लेना होगा ।

2. एफिलिएट मार्केटिंग करके ब्लॉगिंग से पैसे कमाएं

एफिलिएट मार्केटिंग यानि कि किसी कंपनी के प्रोडक्ट को सेल कराना और उस कंपनी के प्रोडक्ट को सेल कराने के बदले आपको वो कंपनी कमीशन देंगी |

Example :-

अमेजॉन का कोई प्रोडक्ट है जो आप बिकवा ते है तो आपको अमेजॉन कमिशन देगा । आप ब्लॉगिंग से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप गूगल ऐडसेंस के साथ एफिलिएट मार्केटिंग का भी इस्तेमाल करे,आपको एफिलिएट मार्केटिंग के द्वारा अपने ब्लॉग से ज्यादा पैसे कमाने है ।

3. दूसरे अड नेटवर्क से पैसे कमाएं

अगर आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है तो आप इन दूसरे एड नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये एंड नेटवर्क भी गूगल ऐडसेंस की तरह काम करते हैं।

Media.net :- मीडिया. नेट गूगल ऐडसेंस की तरह ही आपके ब्लॉग पर एड्स दिखाएगा, लेकिन इस एट नेटवर्क का अप्रूवल लेने के लिए आपके ब्लॉग पर मिलियंस में ट्रैफिक होना चाहिए

Infolinks :- यह Link Ads Provide करती है Link Ads यानी जो आपको इस पोस्ट के शुरुआत में Orange Color के text दिखाई दे रहे वो Link Ads है

लेकिन मेने जो Link Ads लगाया है वो Google AdSense से लगाया है

4स्पॉन्सर पोस्ट से पैसे कैसे कमाए

अगर आपको ब्लॉग अच्छा है जिसके साथ ही आपके ब्लॉग की रैंकिंग भी अच्छी है तो आपको स्पॉन्सर पोस्ट या रिव्यू लिखने को मिल सकता है।

आपके स्पॉन्सर पोस्ट से पैसे कमाने है तो नीचे दिए गए 5 खासियत होनी चाहिए-

  • ब्लॉक पर रोजाना 5000 प्लस ट्रैफिक आना चाहिए
  • ब्लॉक का DA कम से कम 20 होना चाहिए
  • ब्लॉक का स्पैम स्कोर 5% से कम होना चाहिए
  • ब्लॉक की रैंकिंग हाई होनी चाहिए

आपके ब्लॉग में ऊपर बताई सभी खासियत है तो कोई कंपनी आपके स्पॉन्सर पोस्ट या रिव्यू लिखकर आपको देगी और उसको आपको अपने ब्लॉग पर पब्लिश करना है।

5. पेड सर्विस देकर से पैसे कमाएं

आपके पास किसी टॉपिक के ऊपर अच्छा नॉलेज है तो आप उसकी सर्विस दे कर,लोगों से कुछ पैसे चार्ज कर सकते हो ।

आप जो चाहें वो सर्विस स्टार्ट कर सकते हैं जैसे कि

  • वेबसाइट का SEO करना
  • दुसरे के वेबसाइट को गूगल पर रैंक करना
  • High Quality Keyword ढुंढ कर देना
  • किसी किसी कीवर्ड पर पोस्ट रैंक कराके देना
  • वेबसाइट डेवलप करके देना
  • बैकलिंक बनाकर देना
  • डोमेन ढुंढ कर देना

अपनी सर्विस बिकवाने के लिए आपको अपने ब्लॉग के द्वारा प्रमोट करना है, जिससे अगर किसी को आपसे वो काम कराना होगा तो वो आपको पैसे देकर वो आपसे काम करेगा ।

6. गेस्ट पोस्ट करके ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाए

सबसे पहले तो आपको अपने ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करने की सुविधा उपलब्ध करनी है उसके बाद आपको पेज बनाकर लिखना है कि आप कोन कोन से टॉपिक पर गेस्ट पोस्ट लेते हो, अधिकतम कितने वर्ड का आर्टिकल होना चाहिए । उसके बाद आपको लिखना है कि आप गेस्ट पोस्ट पब्लिश करने के कितने पैसे लेंगे और आप गेस्ट पोस्ट करने वाले की वेबसाइट कि एक बैकलिंक देगे ।

गेस्ट पोस्ट से पैसे कमाना थोडा मुश्किल है क्युकी ऐसी बहुत सी वेबसाइट है जो फ्री गेस्ट पोस्ट करने की सुविधा देती है, लेकिन अगर आपके ब्लॉग में नीचे दिए गए खासियत है तो आप गेस्ट पोस्ट कराकर पैसे कमा सकते है

  • ब्लॉग पर रोज के 20000+ विजिटर होना चाहिए
  • ब्लॉग का DA कम-से-कम 35 या 35+ के ऊपर होना चाहिए
  • ब्लॉग का स्पैम स्कोर 1% होना चाहिए
  • ब्लॉग कि की रैंकिंग अच्छी होनी चाहिए

अगर आप फ्री गेस्ट पोस्ट भी लेते हैं तो भी आपका ही फायदा है क्युकी इससे आपको आर्टिकल लिखना नहीं पड़ेगा बल्कि जिसको आपके ब्लॉग पर गेस्ट पोस्ट करनी है वो आपको आर्टिकल लिखकर देगा और इसके बदले बस आपको उसको एक बैकलिंक देनी है ।

7. कोर्स बेच कर ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाएं

आप अपना कोर्स बना सकते है तो आप अपने ब्लॉग के माध्यम से आप अपना कोर्स भी बेचकर पैसे कमा सकते हैं । अगर आपको किसी चीज का नॉलेज है तो उसपर आप वीडियोस बनाकर कोर्स बना सकते है और उसे आपको Udemy या Skillshare पर डालकर बेच सकते है ।

आपको अपने ब्लॉग पर कोर्स के बारे में लिखना है ओर बताना है कि आपने इस कोर्स में किन किन टॉपिक के बारे में बताया है, कितने वीडियोस का कोर्स है और कितने पैसे का उसके बाद आपको अपने कोर्स को खरीदने की लिंक देनी है ।

8. E-बुक बेचकर ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए

आपके ब्लॉग पर दिनका 5000+ विजिटर आता है तो आपको E-book लिखकर जरुर बेचनी चाहिए, आपको E-बुक आपके ब्लॉग के Nich के अनुसार हि लिखनी चाहिए ।

Example :-

अगर आपका ब्लॉग हेल्थ Nich के ऊपर है तो आपको अगर हेल्थ कि कुछ स्पेशल टिप्स आती है जिसके बारे में किसी ब्लॉगर ने नहीं लिखा है तो आप उस पर E-बुक लिख सकते है और बेच सकते हैं, आपको अपने ब्लॉग पर आपकी E-बुक के बारे में लिखना है और बैनर लगाना है जिससे ज्यादा लोगों उसके बारे में जान सके और किसी को ख़रीदनी है तो वो खरीद सके ।

9. पेड प्रमोशन करके ब्लॉगिंग से पैसे कमाएं

आप अपने ब्लॉग पर किसी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, या फिर अप्प का पेड प्रमोशन करके भी पैसे कमा सकते है

अगर आपके ब्लॉग में नीचे दि गई खासियत है तो कोई आपको पैसे देकर आपसे आपके ब्लॉग पर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग का प्रमोशन कराएगा

  • ब्लॉग पर रोज के 5000+ ट्रैफिक आता होना चाहिए
  • ब्लॉग का DA कम-से-कम 20 के ऊपर होना चाहिए
  • ब्लॉग का स्पैम स्कोर 5% से कम होना चाहिए

और अगर आपके ब्लॉग पर दिन का 5000+ विजिटर है तो कोई आपको पैसे देकर अपने यूट्यूब चैनल या का अप प्रमोशन कराएगा । आप सामने से भी किसी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, या फिर अप्प के मलिक से कह सकते है कि अगर आप मुझे इतने पैसे देंगे तो मे अपने ब्लॉग के द्वारा आपके वेबसाइट, यूट्यूब चैनल, या फिर अप्प का प्रमोशन करुंगा ।

10. PPD नेटवर्क का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं

PPD का मतलब है कि पे पर डाउनलोड यानी की प्रत्येक डाउनलोड के पैसे आपको मिलते है, PPD नेटवर्क से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना है

  • सबसे पहले तो आपको PPD नेटवर्क कि वेबसाइट पर अपना अकाउंट बनाना है मेने नीचे कुछ PPD नेटवर्क वेबसाइट के नाम बताएं जिसको आप इन्टरनेट पर सर्च करके उसकी वेबसाइट पर जा सकते हैं –

PPD नेटवर्क वेबसाइट नाम

  • OpenLoad
  • Fileice
  • Indicash
  • Userscloud
  • Uploadocean
  • ShareCash
  • FileBucks
  • उसके बाद आपको जो फाइल अपलोड करनी है आप इस पर अपलोड कर सकते है जैसे कि पीडीएफ, डॉक्युमेंट, सॉफ्टवेयर, फोटो, वीडियो इत्यादि
  • फाइल अपलोड करते ही आपको उस फाइल को डाउनलोड करने के लिए लिंक मिल जाएगी उसे आपको अपने पोस्ट में देनी है ।
  • जब कोई उस लिंक पर क्लिक करके फाइल डाउनलोड करने की कोशिश करेगा तो उसको एडवरटाइजमेंट दिखाई देगा उसको पुरा करना होगा उसके बाद ही वो फाइल डाउनलोड कर सकेंगा

जब कोई एडवरटाइजमेंट देखता है या सर्वे पुरा करता है तो आपको पैसे मिलते है ।

11. यूआरएल शार्टनर से पैसे कमाएं

अगर आप अपने ब्लॉग पर किसी फाइल के डाउनलोड करने के लिए लिंक या कोई अन्य लिंक देते हैं तो आप उसको यूआरएल शार्टनर से शार्ट करके अपने वेबसाइट पर लिंक लगाये ।

जिससे कोई अगर उस लिंक पर क्लिक करेगा तो उसको एडवरटाइजमेंट या सर्वे दिखाई देगा उसको पुरा करना होगा उसके बाद ही वो आपने जिस लिंक को आपने शॉर्ट किया था उस पर रीडायरेक्ट होगा , जब कोई एडवरटाइजमेंट देखता है या सर्वे पुरा करता है तो आपको पैसे मिलते है |

URL Shortener Website

  • Stdurl.com
  • shorte.st
  • clkim.com
  • za.gl
  • Adf.ly
  • Linkbucks.com

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए- FAQs

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए

ब्लॉग इन इनकम कितनी होती है ?

ब्लॉग्गिंग में पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है. आप इससे महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं ।

गूगल पर ब्लॉग कैसे लिखें ?

आपको Blogger.Com पर जाना है और इसके बाद आपके द्वारा बनाए गए ब्लॉग को ओपन करें। ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आपको न्यू पोस्ट का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करके आर्टिकल लिख सकते हैं ।

1000 विजिटर पर गूगल ऐडसेंस से कितनी इनकम होती है ?

मेरा कहना यह है कि अगर आपके ब्लॉग पर 1000 विजिटर आते है उसमे 50 लोग एड पर क्लिक करते है ओर आपका CPC $0.10 है तो आपका एअर्निंग $ 5 हो सकती है ।  ये आपके CPC पर डिपेंड करता है हो सकता है आपका CPC ज्यादा मिल रहा हो ।

ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए 2024

मुझे आशा है कि आपको ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए (Blogging Se Paise Kaise Kamaye) इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी, यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी कमेंट करके बताना ।

यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप सोशल मीडिया पर जरुर शेयर कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए ।

Leave a comment