Blogging Se Paise Kaise Kamaye :क्या आपने कभी Google पर यह सर्च किया है कि “Blogging se paise kaise कमाए” यदि आपने कभी Search किया होगा। और आप भी Blogging se paise kaise kamaye इस बारे में जानना चाहता है, जिससे आप भी Online Se Paise Kma सके ।
तब आपने पाया होगा की Blogging से पैसे कमाने के unlimited तरीके है। और जिस स्पीड से दुनिया digital हो रही है वैसे-वैसे Online पैसे कमाने के तरीके लगातार बढ़ रहे है। और उन तरीको मे ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है।
Blogging आजके समय का सबसे बड़ा जरिया बन गया है Google/Online Paise Kamane Ka दुनिया में लाखों लोग आज के समय में Blogging कर रहे हैं|
![[10+ तरीके] 100 % Blogging Se Paise Kamaye (Blogging से पैसे कैसे कमाएं) - पूरी जानकारी हिंदी मे [10+ तरीके] 100 % Blogging Se Paise Kamaye (Blogging से पैसे कैसे कमाएं) - पूरी जानकारी हिंदी मे](https://sbkuchhindime.in/wp-content/uploads/2021/12/20211229_102911_0000_1_11zon.jpg)
इसलिए आज हम आपको Blogging से पैसा कमाने के कुछ सिंपल तरीको के बारे में बताने वाले है। जिसको फॉलो करके आप भी महीने का 50000 से 1 लाख रुपये/Month कमा सकते है।
वैसे तो आजकल Blogging Se पैसे कमाने के बहुत से तरीके है। पर हम आपको कुछ सिंपल और बढ़िया तरीके बताने वाले है।
क्या आपको मालूम है? की Blogging से आप घर बैठे पैसा कमा सकते है। यह बिल्कुल सच है।
क्योंकि Google पर आपको ऐसे बहुत सारे ऐसे Plateform मिल जाते है, जहाँ पर आप अपना फ्री मे ब्लॉग बना सकते है। और आसानी से अपने ब्लॉग से कमा सकते है। यदि आप भी Online Paise Kaise Kamaye के बारे में जानना चाहते हो तो हम आपको बता दें कि Blogging से Online पैसा कमाने का सबसे विश्वसनीय तरीका है ।
हम आपको बता दे कि, आजकल आपको बहुत से ऐसे लोग मिल जायेंगे जो Blogging से हर दिन 5000Rs. से 10000Rs. या इसे अधिक कमा लेते है। अगर आप भी Blogging से पैसा कमाना चाहते है और इसके लिए आप बहुत सीरियस है तो यह Post सिर्फ आपके लिए है।
Blogging se पैसे कमाने के फायदे
- किसी के Under काम नही करना पड़ता.
- जब चाहो तब काम करो
- चाहे जहा रहो वही से काम करो
- खुद के Boss रहोगे।
- जब मन चाहे कहीं भी जा सकते हो
- और बहुत कुछ……………
Blogging क्या है
Blogging का मतलब है कि Blog के ऊपर आर्टिकल लिखकर जानकारी देना अगर आपको अभी समझ नहीं आया है तो मे आपको आसान शब्दों में समझाता हूं|
आप यह आर्टिकल जिस Website पर पढ रहे वो एक Blog है और आप जो Blogging Kya Hai या Blog Se Paise Kaise Kamaye वो पढ रहे हैं वो जानकारी मेने लिखी है में Blogging करता हूं | और जो ब्लॉग्गिंग करता है उसे ब्लॉगर कहते है , यानी की मै एक ब्लॉगर हु |
अब आप भी सोच रहे होंगे कि हम Blogging कैसे करें तो मैं आपको बतादु की Blogging करने के लिए आपको Blog बनाना होगा आप Blog Blogger और WordPress दोनों पर बना सकते है|
Blog कैसे बनाये
Free Blog और Website बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे Platform मौजूद है। हम आपको उन दो Platform के बारे में बताने वाले है जो सबसे ज्यादा Popular और विश्वसनीय है जिसे आप एक free Blog और Professional Blog Website बना सकते है।
Blogging Se Paise Kaise Kamaye
मेने यहां Blogging से पैसे कमाने के 10+ तरीके बताए हैं
1. Google AdSense
Google AdSense Blogging से पैसे कमाने का सबसे बढ़िया तरीका है ज्यादा तर Blogger Google AdSense को ही Use करते है Blogging से पैसे कमाने के लिए
Google Adsense दुनिया का सबसे बड़ा Online Advertising Network है जो Blogger को अपने Blog पर Ads लगाने के पैसे देता है |
Google AdSense जितने पैसे Advertisement कराने वाली कंपनी से लेता है उनमें से सिर्फ 60% पैसे वो Publishers को देता है यानी जो Adsense की Ads लगाता है उन्हें और बाकी के 40% पैसे वो अपने पास रखता है |
लेकिन आपको अपने Blog पर Ads लगाने के लिए सबसे पहले आपको AdSense का Approval लेना होगा अपने Blog के लिए यदि आपको जल्द ही अपने Blog के लिए AdSense का Approval चाहिए तो आप हमारा
यह पोस्ट पढ़े:-
(100% Working) Google Adsense Approval Tips & Trick In Hindi
2. Affiliate Marketing करके Blogging से पैसे कमाएं
Affiliate Marketing यानि कि किसी कंपनी के Product को sell कराना और उस कंपनी के Product को sell कराने के बदले आपको वो कंपनी commission देंगी |
Example :-
Amazon का कोई Product है जो आप बिकवा ते है तो आपको Amazon Commission देगा |
आप Blogging से ज्यादा पैसे कमाने के लिए आप Google AdSense के साथ Affiliate Marketing का भी इस्तेमाल करे |
आपको Affiliate Marketing के द्वारा अपने Blog से ज्यादा पैसे कमाने है तो आप यह Example पढे
Example :-
अगर आपको Blog Health Topic के ऊपर है और आप Health के ऊपर आर्टिकल लिखते हैं और Health कि Trips बताते है तो आपको Amazon, Flipkart से Health के Related जो Product है उसकी Affiliate Link आपको अपने आर्टिकल में देनी है जिससे अगर कोई User उस Link से वो Product खरीदता है तो आपको Commission मिलेगा |
आपको Affiliate Marketing के लिए Amazon, Flipkart etc. कंपनी के Affiliate Program Join करने है|
आपको अपने Blog के Nich से मिलता जुलता Affiliate Program Join करना है
अगर आपका Blog Amazon, Flipkart, Sanpdeal पर जो Product बिकते हैं उनके ऊपर Blog है तो आपको Amazon, Flipkart, Sanpdeal के Affiliate Program Join करने हैं |
3. Other Ads Network से पैसे कमाएं
अगर आपको Adsense का Approval नहीं मिलता है तो आप इन Ads Network का इस्तेमाल कर सकते हैं
यह भी Google AdSense की तरह ही Advertising Network है
Other Ads Network
Media.net :- Media.net Adsense के जैसे ही Ads आपके Blog पर दिखाएगा लेकिन इसका Approval लेने के लिए आपके Blog पर ज्यादा English Content और ज्यादा Traffic UK और US से होना चाहिए
Infolinks :- यह Link Ads Provide करती है Link Ads यानी जो आपको इस पोस्ट के शुरुआत में Orange Color के text दिखाई दे रहे वो Link Ads है
लेकिन मेने जो Link Ads लगाया है वो Google AdSense से लगाया है
4. Sponsor Post/Review & Ads से पैसे कमाएं
अगर आपको Blog अच्छा है और आपके Blog की Ranking भी अच्छी है तो आपको Sponsor Post/Review या Ads मिल सकती है
आपके Sponsor Post/Review & Ads से पैसे कमाने है तो नीचे दिए गए 5 खासियत होनी चाहिए आपके Blog में
- आपको Blog 6 Month पुराना होना चाहिए
- Blog पर रोज के 5000+ Traffic आता होना चाहिए
- Blog का DA PA कम-से-कम 20 के ऊपर होना चाहिए
- Blog का Sepm Score(SS) 5% से कम होना चाहिए
- Blog कि Alexa Rank 100000 से कम ही होनी चाहिए
आपके Blog में ऊपर बताई सभी खासियत है तो कोई कंपनी आपके Blog पर Sponsor Post या Sponsor Review लिखकर आपको देगी और उसको आपको अपने Blog पर Publish करना है या Sponsor Ads यानी Banner लगाने को कहेंगी
5. Service देकर Blogging से पैसे कमाएं
आपके पास किसी Topic के ऊपर अच्छा Knowledge है तो आप उसकी Service Start कर सकते है
आप जो चाहें वो Service Start कर सकते हैं जैसे कि
- Website का SEO करना
- Website Rank करना
- High Quality Keyword ढुंढ कर देना
- किसी Particular Keyword पर पोस्ट Rank कराके देना
- Website Develop करके देना
- Backlink बनाकर देना
- Domain ढुंढ कर देना
etc. आप जो चाहें वो Service Start कर सकते हैं
अपनी Service बिकवाने के लिए आपको अपने Blog के द्वारा promote करना है आप जो service बेचना चाहते हैं उसके ऊपर आप पोस्ट लिखकर या page बना कर या फिर Banner बना कर उसे अपने Blog पर promote कर सकते हैं
जिससे अगर किसी को आपसे वो काम कराना होगा तो वो आपको पैसे देकर वो आपसे काम करेगा
बहुत से Blogger अपने Blog पर Service Provide करते है और वो पैसे कमाते है
6. Guest Post करके Blogging Se Paise Kamaye
सबसे पहले तो आपको अपने Blog पर Guest Post करने की सुविधा उपलब्ध करनी है उसके बाद आपको Page बनाकर लिखना है कि आप कोन कोन से Topic पर Guest Post लेते हो, Maximum कितने Words का आर्टिकल होना चाहिए, वो सब और
उसके बाद आपको लिखना है कि आप Guest Post Publish करने के कितने पैसे लेंगे और आप Guest Post करने वाले की Website कि एक Do-follow Backlink देगे यह सब लिखना है
Guest Post से पैसे कमाना थोडा मुश्किल है क्युकी ऐसी बहुत सी Website है जो Free Guest Post करने की सुविधा देती है
लेकिन अगर आपके Blog में नीचे दिए गए खासियत है तो आप Guest Post कराकर पैसे कमा सकते है
- Blog पर रोज के 20000+ Traffic होना चाहिए
- Blog का DA PA कम-से-कम 35 या 35+ के ऊपर होना चाहिए
- Blog का Sepm Score(SS) 1% होना चाहिए
- Blog कि Alexa Rank 70000 से कम ही होनी चाहिए
अगर आप Free Guest Post भी लेते हैं तो भी आपका ही फायदा है क्युकी इससे आपको आर्टिकल लिखना नहीं पड़ेगा बल्कि जिसको आपके Blog पर Guest Post करनी है वो आपको आर्टिकल लिखकर देगा और इसके बदले बस आपको उसको एक Do-follow Backlink देनी है
7. Course बेच कर Blogging से पैसे कमाएं
आप अपना Course भी बेच सकते है अपने Blog के माध्यम से
अगर आपको किसी चीज का Knowledge है तो उसपर आप Videos बनाकर Course बना सकते है और उसे आपको Udemy या Skillshare पर डालकर बेच सकते है
अब बात करते हैं कि कैसे आप Blog के द्वारा अपना Course बेच सकते है
आपको अपने Blog पर Course के बारे में लिखना है ओर बताना है कि आपने इस Course में किन किन Topic के बारे में बताया है, कितने Videos का Course है और कितने पैसे का उसके बाद आपको अपने Course को खरीदने की Link देनी है
या फिर आप अपने Course का Banner भी लगा सकते है
8. E-book बेचकर Blogging Se Paise Kamaye
आपके Blog पर दिनका 5000+ Traffic आता है तो आपको E-book लिखकर जरुर बेचनी चाहिए
आपको E-book आपके Blog के Nich के according हि लिखनी चाहिए
Example :-
अगर आपका Blog Health Nich के ऊपर है तो आपको अगर Health कि कुछ special trips आती है जिसके बारे में किसी Blogger ने नहीं लिखा है तो आप उस पर E-book लिख सकते है और बेच सकते हैं
आपको अपने Blog पर आपकी E-book के बारे में लिखना है और Banner लगाना है जिससे ज्यादा लोगों उसके बारे में जान सके और किसी को ख़रीदनी है तो वो खरीद सके
आप अपने E-book कि Price कम रखे क्युकी कम Price होगी तो ज्यादा लोगों उसे खरीदेंगे
Example :-
आपने अगर अपने E-book कि Price ₹50 रूपए रखी और अगर आपकी E-book Monthly में 100 भी बिकती है तो आपको ₹5000 रुपए Monthly कमा सकते है वोभी सिर्फ एक बार काम करके
और 1 Years में आप 5000*12 = 60000 कमा सकते है सिर्फ एक E-book लिखकर
9. Paid Promotion करके Blogging से पैसे कमाएं
आप अपने Blog पर किसी Website, YouTube Channel या App का Paid Promotion करके भी पैसे कमा सकते है
अगर आपके Blog में नीचे दि गई खासियत है तो कोई आपको पैसे देकर आपसे आपके Blog पर अपनी Website या Blog का Promotion कराएगा
- Blog पर रोज के 5000+ Traffic आता होना चाहिए
- Blog का DA PA कम-से-कम 20 के ऊपर होना चाहिए
- Blog का Sepm Score(SS) 5% से कम होना चाहिए
- Blog कि Alexa Rank 100000 से कम ही होनी चाहिए
और अगर आपके Blog पर दिन का 5000+ Traffic है तो कोई आपको पैसे देकर अपने YouTube Channel या App का Promotion कराएगा
आप सामने से भी किसी Website, YouTube Channel या App के Owner से कह सकते है कि अगर आप मुझे इतने पैसे देंगे तो मे अपने Blog के द्वारा आपके Website या YouTube Channel या App का Promotion करुंगा
आपको हमेशा जिनकी New Website या New YouTube Channel या जिसने अभी अभी App Publish किया हो उसके Owner से बात करके अपने Blog उनका Paid Promotion करना चाहिए
10. PPD Network का इस्तेमाल करके पैसे कमाएं
PPD का मतलब है कि Pay Per Download यानी की प्रत्येक Download के पैसे आपको मिलते है
PPD Network से पैसे कमाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है
- सबसे पहले तो आपको PPD Network कि Website पर अपना Account बनाना है मेने नीचे कुछ PPD Network Website के नाम बताएं जिसको आप इन्टरनेट पर Search करके उसकी Website पर जा सकते हैं
PPD Network Website Name
- OpenLoad
- Fileice
- Indicash
- Userscloud
- Uploadocean
- ShareCash
- FileBucks
- उसके बाद आपको जो File Upload करनी है आप इस पर Upload कर सकते है जैसे कि PDF, Document, Softaware, Photo, Video, App etc.
- File Upload करते ही आपको उस File को Download करने की Link मिल जाएगी उसे आपको अपने पोस्ट में देनी है
- जब कोई उस Link पर Click करके File Download करने की कोशिश करेगा तो उसको Advertisement दिखाई देंगी या Survey दिखाई देगा उसको पुरा करना होगा उसके बाद ही वो File Download कर सकेंगा
जब कोई Advertisement देखता है या Survey पुरा करता है तो आपको पैसे मिलते है
11. URL Shortener से पैसे कमाएं
अगर आप अपने Blog पर किसी File के Download करने की Link या कोई अन्य Link देते हैं तो आप उसको URL Shortener Website पर। Short करके अपने Blog पर दे |
जिससे कोई अगर उस Link पर Click करेगा तो उसको Advertisement दिखाई देंगी या Survey दिखाई देगा उसको पुरा करना होगा उसके बाद ही वो आपने जिस Link को आपने Short किया था उस पर Redirect होगा |
जब कोई Advertisement देखता है या Survey पुरा करता है तो आपको पैसे मिलते है |
URL Shortener Website
- Stdurl.com
- shorte.st
- clkim.com
- za.gl
- Adf.ly
- Linkbucks.com
Blog Se Income Kitni Hoti Hai ?
Blogging में पैसे कमाने की कोई Limit नहीं है. आप इससे महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं | बस जरूरत है तो सही तरीके से लगातार मेहनत की |
गूगल पर ब्लॉग कैसे लिखें ?
आपको Blogger.Com पर जाना है और इसके बाद आपके द्वारा बनाए गए ब्लॉग को Open करें। Blogger के डैशबोर्ड में आपको New Post का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है। Create New Post पर आपको क्लिक करना है जिससे नया Page Open हो होगा। जहाँ Title लिखा है वहां आपको Headline लिखनी है।
1000 visitor पर Google Adsense से कितनी Income होती है ?
मेरा कहना यह है कि अगर आपके ब्लॉग पर 1000 visitor आते है उसमे 50 लोग Ads पर Click करते है ओर आपका CPC $0.10 है तो आपका Earning $ 5 हो सकती है । ये आपके CPC पर डिपेंड करता है हो सकता है आपका Cpc ज्यादा मिल रहा हो
आपके लिए कुछ उपयोगी links :-
Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी
[10+ तरीके] Google Se Paise Kaise Kamaye 2022
(10 Tips) Successful Blogger Kaise Bane 2022
SEO क्या है और इसके प्रकार – What is SEO in Hindi
Blogging Se Paise Kaise Kamaye 2022
मुझे आशा है कि आपको Blogging Se Paise Kaise Kamaye इसके बारे में जानकारी आपको हमारे आर्टिकल से मिल गई होगी
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Blog Se Paise Kaise Kamaye |
Iss post mai blogging se paisay kamanay jo tarikay (Blogging, Google Adsense, Affiliate Marketing, Other Ads Network, Sponsor Post/Review & Ads, and Guest Post) likhay hain wo sab zabardast hain, agar step by step inko implement kia jaye to $2000 se $5000 per month asani say kamaye ja saktay hain.
ji aapne ekdm shi kha h
good job
naic v good
feedback dene ke liye dil se shukriya.
thanks for your feedback.
A very Nice Blog containing proper instructions about EARNINGS through Blogging.
feedback dene ke liye aapka dil se shukriya.
Nice Post!
Thanks for sharing.
feedback dene ke liye bahu bahut dhanyavaad .
ese hi site pr visit krte rhe.
I just started my blog this year. your article provided a lot of information.Thank you.
thanks for your feedback
Good Information
I am very impressed with your post because this post is very beneficial for and provides new knowledge to me. Thanks for sharing.
thanks for your feedback
This is a topic that is near to my heart… Many thanks! Where are your contact details though?
Hi there! I could have sworn I’ve been to this blog before but after going through a few of the posts I realized it’s new to me. Anyways, I’m certainly happy I discovered it and I’ll be bookmarking it and checking back regularly!
Its such as you learn my mind! You appear to understand a lot approximately this, like you wrote the book in it or something. I feel that you simply could do with a few percent to drive the message home a little bit, but instead of that, that is magnificent blog. A fantastic read. I will definitely be back.
Than you for feedback
Thanks for finally talking about >Blogging se paise kaise kamaye 2022 – पूरी जानकारी हिंदी मे <Loved it!
Comment krne ke liye dhanyavaad !
I am very impressed with your post because this post is very beneficial for and provides new knowledge to me. Thanks for sharing
Thank for reading & your feedback
very nice article
Way cool, some valid points! I appreciate you making this article available, the rest of the site is also high quality. Have a fun.
Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.
Follow the simple steps, when you’re done, you can get it.
very nice website
he blog was how do i say it… relevant, finally something that helped me. Thanks:)