Jio phone me instagram kaise chalaye ( 100% Working Tips )

दोस्तों क्या आप 2022 में जिओ फ़ोन का इस्तेमाल कर रहे हैं । आप अपने जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चलाने के बारे में सर्च कर रहे हैं क्युकी आपको नही मालूम है कि Jio phone me instagram kaise chalaye ( जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम कैसे चलाये ? ).

दोस्तों अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्युकी हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चलाने के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं । आप इस पोस्ट को पढ़ कर बहुत ही आसानी से अपने जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चला सकते हैं ।

Jio phone me instagram kaise chalaye
Jio phone me instagram kaise chalaye

दोस्तों Reliance कंपनी भारत की एक दूरसंचार कंपनी है जिसके मालिक मुकेश अम्बानी हैं । जब से इस कंपनी से अपना जिओ फ़ोन को मार्किट में लांच किया है । तब से दुसरे ब्रांड के अधिकतर कीपैड फ़ोन बिकना बंद हो गये हैं ।

दोस्तों जिओ फ़ोन भले ही एक कीपैड फ़ोन हो लेकिन इसके फीचर्स देखकर बस इसे नाम मात्र का कीपैड फ़ोन कह सकते हैं । इसमें आने वाले अधिकतर फीचर्स एक स्मार्ट फ़ोन से मिलते जुलते हैं । जिओ फ़ोन एक कीपैड 4G फ़ोन है इसका बनाने का मकसद सिर्फ उन लोगों को तक इन्टरनेट पहुचाना है जो पैसे की कमी के कारण ज्यादा महंगे स्मार्ट फ़ोन नही खरीद सकते हैं ।

दोस्तों बहुत से फीचर्स स्मार्ट फ़ोन के जैसे देने की कोशिश की गयी है लेकिन फिर भी लोगों को बहुत सी चीजों को इस्तेमाल करने में परेशानी आती है । दोस्तों पहले जिओ में फेसबुक और व्हाट्सएप नही चलते थे लेकिन जिओ फ़ोन में नये अपडेट आने के बाद इस समस्या हो हल कर दिया गया है ।

जरुर पढ़े : – Whatsapp Ke Delete Message Kaise Dekhe

आप जिओ स्टोर से फेसबुक और व्हाट्सएप अप्प को इनस्टॉल करके अपने जिओ फ़ोन में फेसबुक और व्हाट्सएप चला सकते हैं । लेकिन दोस्तों इस समय सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाला इन्स्टाग्राम को चलाने के लिए जिओ फ़ोन ने इन्स्टाग्राम अप्प को लांच नही किया है ।

ऐसे में बहुत से लोग जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम नही चला पाते हैं । लेकिन दोस्तों जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम अप्प न होने के बावजूद भी कई ऐसे तरीके है जिसका इस्तेमाल करके आप जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चलाने का मज़ा ले सकते हैं ।

दोस्तों Jio phone me instagram kaise chalaye के बारे में बताने से पहले हम आपको इन्स्टाग्राम के कुछ फीचर्स के बारे में बताना चाहते हैं । जिससे आप जिओ फ़ोन इन्स्टाग्राम को अच्छे से इस्तेमाल कर पायें ।

इन्स्टाग्राम के फीचर्स

दोस्तों इन्स्टाग्राम हाल के समय में बहुत ज्यादा उपयोग किये जाने वाला एक सोशल मीडिया अप्प है । भारत में टिकटोक बैन होने के बाद इन्स्टाग्राम रील्स बहुत ही ज्यादा फेमस हुआ है । दोस्तों इन्स्टाग्राम में बहुत ही अच्छे – अच्छे फीचर्स आपको मिल जायेगे उनमे से कुछ निम्न हैं ।

  • इसमें आपको बहुत ज्यादा फोटो फ़िल्टर मिल जाता है जिसका उपयोग करके अपनी फोटो को सुंदर बना सकते हैं ।
  • आप इस अप्प को प्राइमरी कैमरा के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं ।
  • इस अप्प में आप अपने दोस्तों , रिश्तेदारों के अलावा फेमस लोगों से भी जुड़ सकते हैं ।
  • आप इस अप्प में दोस्तों से बात करने के अलावा उनको फोटोज और वीडियोस भी भेज सकते हैं ।
  • इसमें आप लाइव स्ट्रीमिंग भी कर सकते हैं । आप लाइव आकर किसी भी मुद्दे पर अपने दोस्तों से बात कर सकते हैं ।
  • इस अप्प में आप स्टोरीज भी लगा सकते हैं । एक बार स्टोरीज लगाने के बाद वह अपने आप 24 घंटे बाद डिलीट हो जाती है ।
  • जब आपके फॉलो करने वालो की संख्या ज्यादा हो जाती है तो आप किसी भी ब्रांड का प्रमोशन करके इन्स्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं ।
  • आप लोगों को साथ कोई भी फोटो या विडियो साझा कर सकते हैं ।
  • इस अप्प में आपको लोगों को ब्लाक करने का भी आप्शन मिल जाता है ।
  • इस अप्प में आप अपना प्रोफेशनल अकाउंट बना सकते हैं ।
  • आप इसमें रील्स विडियो भी बना सकते हैं ।

दोस्तों हमने आपको ऊपर कुछ इन्स्टाग्राम के फीचर्स के बारे में बताया हुआ है । ये सभी फीचर्स होने के कारण इन्स्टाग्राम बहुत ही तेजी से पॉपुलर हो रहा है ।

Jio phone me instagram kaise chalaye

दोस्तों जिन लोगों ने स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया होगा उन्हें जिओ फ़ोन को इस्तेमाल करने में थोड़ी सी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है । जहाँ आप स्मार्टफोन में टाइपिंग करना आसान हो जाता है वही जिओ फ़ोन में कीपैड की मदद से कुछ भी करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है ।

जरुर पढ़े : – Girlfriend Banane Wala App

लेकिन फिर भी दोस्तों आपको स्मार्टफोन के मुकाबले जिओ फोन के लिए बहुत ही कम कीमत देनी पड़ती है । स्मार्टफोन में आने वाले अधिकतर फीचर्स भी जिओ फ़ोन में शामिल है । जिससे बिना स्मार्टफोन ख़रीदे आप एक स्मार्टफोन का मज़ा ले सकते हैं ।

दोस्तों जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चलाने के लिए हमने यहाँ पर दो तरीके बताये हुए हैं । आप दोनों में से किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके इन्स्टाग्राम चला सकते हैं ।

हमने यहाँ पर आपको बहुत ही विस्तार में बताया हुआ है कि Jio phone me instagram kaise chalaye . आपको पूरा पोस्ट ध्यानपूर्वक पढकर आसानी से जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चलाना सीख सकते हैं ।

JioPages से Instagram कैसे चलाये ?

दोस्तों जिओ फ़ोन अभी तक इन्स्टाग्राम अप्प को अपने जिओ स्टोर में नही लाया है । ऐसे में हम दुसरे तरीके अपनाकर जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चला सकते हैं ।

दोस्तों यहाँ पर हमने आपको हाल ही में जिओ फ़ोन में आए JioPages अप्प से इन्स्टाग्राम चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया है ।

यदि आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करेगे तो जाहिर सी बात है कि आप JioPages अप्प का इस्तेमाल करके अपने जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चला सकते हैं ।

Step 1 : दोस्तों सबसे पहले आपको अपने जिओ फ़ोन JioPages अप्प को इंस्टाल करना पड़ेगा । इसके लिए आपको अपने जिओ फ़ोन के जिओ स्टोर अप्प में जाना पड़ेगा ।

Step 2 : जिओ स्टोर अप्प में जाने के बाद आपको उसके सर्च बार में JioPages डालकर search करना है । यदि आपको सर्च बार न दिखाई दे तो आप नीचे स्क्रॉल करके भी JioPages अप्प को सर्च कर सकते हैं ।

Step 3 : जब आपको जिओ स्टोर पर JioPages अप्प मिल जाये तो उस पर क्लिक करके उसे अपने फ़ोन में इंस्टाल कर लें ।

Step 4 : JioPages इनस्टॉल कर लेने के बाद उसे ओपन करें । इस अप्प को आप खोलेगे तो आपको Hotstar , Mx Player , FaceBook और Instagram जैसी बड़ी – बड़ी वेबसाइट देखने को मिल जाएगी ।

Step 5 : अब आपको JioPages अप्प पर दिखने वाले Instagram के आइकॉन पर क्लिक करना है । यदि आपको Instagram का आइकॉन न दिखे तो थोडा सा नीचे स्क्रॉल करेगे तो आपको आइकॉन दिख जायेगा ।

Step 6 : जैसे ही आप इन्स्टाग्राम आइकॉन पर क्लिक करेगे आपके सामने इन्स्टाग्राम का लॉग इन पेज खुल जायेगा । यहाँ से आप अपनी पुरानी आई डी को लॉग इन कर सकते हैं या फिर एक नई आई डी बना सकते हैं ।

Step 7 : एक बार लॉग इन होने के बाद आप बिना किसी रुकावट के अपने जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं ।

दोस्तों हमने ऊपर आपको JioPages अप्प के द्वारा अपने जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चलाने के बारे में विस्तार से बताया हुआ है । अब हम आपको Jio Browser से इन्स्टाग्राम चलाने के बारे में बताएगें ।

Jio Browser से Instagram कैसे चलाये ?

दोस्तों यहाँ पर हमने आपको Jio Browser अप्प का इस्तेमाल करके इन्स्टाग्राम चलाने के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया है ।

जरुर पढ़े : – Fake Number Se Whatsapp Kaise Chalaye

यदि आप हमारे द्वारा बताये गये स्टेप्स को सही से अपनाते हैं तो जाहिर सी बात है कि आप Jio Browser अप्प का इस्तेमाल करके अपने जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम असानी से चला सकते हैं ।

Step 1 : दोस्तों सबसे पहले अपने जिओ फ़ोन में Jio Browser अप्प को खोले । यदि आपके फ़ोन में जिओ ब्राउज़र नही इनस्टॉल है तो जैसे आपने ऊपर JioPages को इंस्टाल किया था वैसे ही आप जिओ स्टोर में जाकर Jio Browser को अपने जिओ फ़ोन में इनस्टॉल कर सकते हैं ।

Step 2 : जिओ ब्राउज़र ओपन कर लेने के बाद उसके सर्च बार में ” Instagram ” लिख कर सर्च करें । जैसे ही आप सर्च करेगें आपको Result Page दिखने लगेगा ।

Step 3 : अब आपको उसमे इन्स्टाग्राम की ऑफिसियल वेबसाइट www.instagram.com दिख जाएगी । उस वेबसाइट पर आपको क्लिक करना है ।

Step 4 : जैसे ही आप इन्स्टाग्राम के ऑफिसियल वेबसाइट पर क्लिक करेगें । आपको इन्स्टाग्राम पर लॉग इन पेज मिल जायेगा । वहां पर आप अपनी लॉग इन डिटेल्स डालकर इन्स्टाग्राम में लॉग इन हो सकते हैं । या फिर ” Create New Account ” पर क्लिक करके एक नयी आई डी भी बना सकते हैं ।

Step 5 : इसके बाद आप अपने जिओ फ़ोन में बड़े ही आराम से इन्स्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं । आप अपने दोस्तों को फॉलो कर सकते हैं । उनको मेसेज या फिर फोटोज या वीडियोस इत्यादि भेज सकते हैं ।

दोस्तों ऊपर दिए गये स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने जिओ फ़ोन में Jio Browser में इन्स्टाग्राम चला सकते हैं ।

क्या जिओ फोंन में इन्स्टाग्राम चल सकता है ?

जी बिलकुल , आप जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चला सकते हैं । जिस तरह जिओ फ़ोन में फेसबुक , यूट्यूब और व्हाट्सएप चलाने के लिए अप्प आ गये हैं । वैसे ही शायद कुछ समय बाद जिओ फ़ोन में अपडेट आने के बाद इन्स्टाग्राम अप्प भी आ जाये । लेकिन तब तक आप जिओ ब्राउज़र का इस्तेमाल करके जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चला सकते हैं ।

जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम कैसे चलाये ?

जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चलाने के लिए सबसे पहले जिओ ब्राउज़र को ओपन करे और उसमे इन्स्टाग्राम सर्च करके आप इन्स्टाग्राम के ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हैं । वहां पर आप अपनी इन्स्टाग्राम आई डी को लॉग इन करके अपने जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम चला सकते हैं ।

निष्कर्ष/ Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Jio phone me instagram kaise chalaye ( जिओ फ़ोन में इन्स्टाग्राम कैसे चलाये ? ). इस आर्टिकल में हमने आपको दो तरीके के बारे में बताया है जिसका इस्तेमाल करके आप अपने जिओ फ़ोन में नंबर इन्स्टाग्राम चला सकते हैं ।

इसके बाद भी यदि आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Jio phone me instagram kaise chalaye की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।

आपके लिए कुछ उपयोगी links :-

Whatsapp Ke Delete Message Kaise Dekhe

Girlfriend Banane Wala App

Purana WhatsApp Kaise Laye

[10+ तरीके] Google Se Paise Kaise Kamaye 2022

Share This Post

Leave a Comment

UP Polytechnic Admit Card 2023: Download Links, Kab Aayega, Direct Links School College Open News Today: छात्रों के लिए खुशखबरी स्कूल के छुट्टियां बढ़ी, अब इस दिन खुलेगा स्कूल देखें तारीख PM Yasasvi Scholarship Scheme 2023 : शुरू हो गया आवेदन , छात्रो को मिलेगी 1 लाख तक स्कालरशिप Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण प्रश्न Upssc Pet 2023 : परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्त्वपूर्ण दिवस