SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें ? गूगल में आर्टिकल रैंक कैसे कराते हैं -(2024 की 15+नई टिप्स )

SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें : क्या आपकी भी ब्लॉग पोस्ट गूगल पर रैंक नहीं करती है और आप जानना चाहते हैं कि अपने आर्टिकल को गूगल पर नंबर एक कैसे रैंक करें । आपको हम इस आर्टिकल में SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें ( SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखें ) के बारे में विस्तार से बताएगें । जिससे आपका आर्टिकल भी गूगल पर नंबर एक रैंक करें ।

ज्यादातर नये ब्लॉगर , ब्लॉग बनाने के बाद इधर उधर किसी भी टॉपिक पर और बिना SEO किये और बहुत ही मेहनत करके आर्टिकल लिखते है । और जब उनके ब्लॉग पर ट्रैफिक नही आता है ,तो वे निराश होकर ब्लॉग्गिंग करना ही छोड़ देते है ।

आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक न आने का मुख्य कारण यह होता है की आप SEO फ्रेंडली आर्टिकल नही लिखते हो, यदि आप एक SEO फ्रेंडली ब्लॉगपोस्ट लिखते है , तो वह गूगल के सर्च रिजल्ट में फर्स्ट पेज आती है । जिससे आपके वेबसाइट पर ज्यादा विजिटर आते है । इसलिए आपको सबसे पहले अपने आर्टिकल के SEO पर ध्यान देना होगा जोकि हर ब्लॉगर के लिए बहुत ही जरुरी होता है।

यदि आपको SEO Friendly Article लिखना नही आता है , तो निराश होने की कोई बात नही है । क्युकी इस आर्टिकल में हम आपको पुरे डिटेल्स में बतायेगे कि SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें जिससे आपका सभी आर्टिकल गूगल के फर्स्ट पेज में रैंक करे इसके साथ ही आपके वेबसाइट की इनकम भी बढ़ेगी ।

Contents hide
1 SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें

SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें

SEO Friendly Article कैसे लिखें?
SEO Friendly Article कैसे लिखें?

दोस्तों SEO का फुल फॉर्म होता है – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन. यहाँ पर हम आपके साथ कुछ स्टेप्स को शेयर करेगे जिसको फॉलो करके आप अपने ब्लॉग के लिए एक अच्छा सा SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिख सकते है ।

इस सभी स्टेप्स को आपको एक बार समझना बहुत जरूरी है । समझने के बाद आप आर्टिकल लिख कर उसे आसानी से Google सर्च इंजन या अन्य सर्च इंजन के फर्स्ट पेज पर रैंक करा सकते है ।

#1. अपने ब्लॉग का Niche चुने

दोस्तों आर्टिकल लिखने से पहले ये चुने कि आपका ब्लॉग का Niche क्या है ? और आप अपने ब्लॉग पर किस टॉपिक से रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश करेगे ।

जैसे दोस्तों हम अपने वेबसाइट SbKuchHindiMe में की बात करे , तो इस वेबसाइट का Niche Blogging Tips ,SEO टिप्सMake Money ऑनलाइन है । हम अपने ब्लॉग पर इन टॉपिक्स से ही रिलेटेड आर्टिकल पब्लिश करते है , जिससे गूगल जब हमारी वेबसाइट को क्राल करता है , तो गूगल समझ जाता है की हमारी वेबसाइट का Niche क्या है ।

जब कोई हमारी वेबसाइट से रिलेटेड टॉपिक्स पर search करता है तो गूगल सर्च रिजल्ट में हमारी वेबसाइट से भी आर्टिकल शो करता है ।

यदि आप अपने ब्लॉग का Niche चुनाव किये रहेगे तो आपको अपने आर्टिकल का टॉपिक सर्च करने में आसानी होगी , क्युकी आप अपने Niche से रिलेटेड टॉपिक्स पर ही आर्टिकल लिखेगे । Niche चुनाव कर लेने के बाद आपका पूरा फोकस SEO फ्रेंडली आर्टिकल लिखने में होना चाहिए ।

#2. SEO फ्रेंडली आर्टिकल के लिए कीवर्ड रिसर्च करें

आर्टिकल लिखने की शुरुआत करने से पहले आपको अच्छे से कीवर्ड रिसर्च करना चाहिए । नये ब्लॉगर को कीवर्ड रिसर्च करना थोडा मुस्किल होता है । ज्यादातर ब्लॉगर को तो यही नही पता होता है की आखिर ये Keyword क्या है और यह हमारे आर्टिकल के लिए कितना महत्वपूर्ण है ।

आप जो गूगल में सर्च करते हैं उसे ही कीबोर्ड कहते है जैसे कि आप गूगल में सर्च करते है SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें है , यही आपका कीवर्ड है ।

कीवर्ड के प्रकार

कीवर्ड दो प्रकार के होते है –

1.  Short Tail Keyword

जिस कीवर्ड में दो शब्द होते हैं उन्हें Short Tail Keyword कहा जाता है ।

उदाहरण : ” Best Laptop “

2.  Long Tail Keyword

जिस कीवर्ड में तीन या उससे अधिक शब्द होते हैं उन्हें Long Tail Keyword कहा जाता है ।

उदाहरण : ” Best Laptop under 50000 Rs.”

Keywords Research Tools

दोस्तो अब आप यही सोच रहे होगे की हम अपने ब्लॉगपोस्ट में कौन सा कीवर्ड का इस्तेमाल करे । आप हमेशा ऐसे Long Tail Keyword का इस्तेमाल करे जिसका competition low हो और उसका monthly search valume high हो । कीवर्ड रिसर्च करने के लिये Google पर आपको बहुत सारे फ्री टूल्स मिल जायेगे ।

हम आपको निचे कुछ फ्री टूल्स के लिंक प्रोवाइड करा देगे , जिससे आप कीवर्ड रिसर्च कर सकते है । SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें

Keyword.io

Keywordtool.io

Ubber Suggest

कीवर्ड रिसर्च करने का फायदा : –

कीवर्ड रिसर्च करने से आपको ये पता चल जाता है की किस कीवर्ड का competition low है । कौन से कीवर्ड पर हम आर्टिकल लिखे जिससे हमारा आर्टिकल गूगल में रैंक करे । जिससे हमारे ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़े और हम ब्लॉग्गिंग से अच्छा पैसा कम सके ।

  • कीवर्ड रिसर्च करने से आपका ब्लॉग जल्दी ग्रो करता है ।
  • कीवर्ड रिसर्च करने से आपके वेबसाइट की ट्रैफिक बढती है ।
  • कीवर्ड रिसर्च करने से आपको कीवर्ड के कंपटीशन और सर्च वॉल्यूम का पता चलता है ।
  • कीवर्ड रिसर्च करने से आपको पता चलता है की लाग क्या सर्च करते है ।

#3. Seo फ्रेंडली आर्टिकल के टाइटल में कीवर्ड का इस्तेमाल करें

दोस्तों कीवर्ड रिसर्च करने के बाद आप जिस कीवर्ड पर अपने आर्टिकल को रैंक करना चाहते है । उस कीवर्ड को अपने आर्टिकल के टाइटल में इस्तेमाल करे, दोस्तों आप हमेशा इस बात का ध्यान रखे की जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख रहे है उससे रिलेटेड कीवर्ड का ही इस्तेमाल करे, अन्यथा आपका आर्टिकल गूगल में रैंक नही होगा । इसलिए हमेशा आपको ऐसी छोटी – छोटी गलतिया करने से बचना चाहिए ।

दोस्तों इतना तो आपको समझ आ गया होगा की अपने आर्टिकल के टाइटल में कीवर्ड का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है ।

#4. ब्लॉग पोस्ट के फर्स्ट पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करें

जब आप आर्टिकल लिखना स्टार्ट करते है , तो आपको पहले पैराग्राफ में अपने आर्टिकल के टॉपिक के बारे में बताना चाहिए की आज आप इस आर्टिकल में क्या जानकारी देने वाले है । इस बात का ध्यान रखे की आर्टिकल लिखते समय आप फर्स्ट पैराग्राफ में अपने कीवर्ड का भी इस्तेमाल करे ।

फर्स्ट पैराग्राफ में कीवर्ड का इस्तेमाल करने से फायदा यह होता है की कभी कभी गूगल फर्स्ट पैराग्राफ को ही आपके आर्टिकल का मेक ए डिस्क्रिप्शन मान लेता है । और मेटा डिस्क्रिप्शन ही गूगल का क्राउलर को बताता है की आपका आर्टिकल किस टॉपिक पर लिखा गया है ।

#5. SEO फ्रेंडली आर्टिकल में हेडिंग का इस्तेमाल करें

अपने आर्टिकल को SEO फ्रेंडली बनाने के लिए उसमे हेडिंग और सब हेडिंग का इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी होता है । इससे आपके विजिटर को आपका आर्टिकल पढने में आसानी होती है , उसको हेडिंग देखकर पता चल जाता है की इसके अंदर क्या लिखा या है ।

ध्यान रखे की आपको हेडिंग और सब हेडिंग में मेन कीवर्ड का इस्तेमाल न करे । H2 & H3 टैग में हमेशा मेनकीवर्ड से रिलेटेड कीवर्ड का इस्तेमाल करे ।

example :– जैसे आपका मेंन कीवर्ड है “SEO Friendly Article Kaise Likhe ” इसकी जगह आप इससे रिलेटेड कीवर्ड “seo friendly blogpost कैसे लिखे” का इस्तेमाल कर सकते है ।

#6. Seo Friendly Article Unique और Long लिखें

आपने तो सुना ही होगा Content Is King इसका मतलब यही है की नये ब्लॉगर के लिए content ही सबकुछ है । आपके ब्लॉग के Content की Quality High होनी चाहिए । हमेशा fresh और unique कंटेंट लिखे यानी की No Copyright Content । जिससे गूगल आपके ब्लॉग को रैंक करे ।

ज्यादातर नये ब्लॉगर क्या करते है की वे दुसरे successful ब्लॉगर के कंटेंट को कॉपी करते है । और उन्हें अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देते है ,यदि आप भी ऐसा करते है तो बंद कर दीजिये क्युकी google को पता चल जाता है की आपने यह कंटेंट कॉपी & पेस्ट किया है । जिसके कारण वह आपके ब्लॉग को गूगल में रैंक नही करेगा ।

आपकी कोशिश होनी चाहिए कि आप हमेशा Long आर्टिकल ही लिखें । और आप अपने सभी टॉपिक के बारे में डिटेल्स में जानकारी लिखे । इससे आपका आर्टिकल अपने आप लम्बा हो जायेगा और वह google में रैंक भी करेगा क्युकी Google Long आर्टिकल को जल्दी रैंक करता है । आपको कम से कम 1500+ words तक के आर्टिकल लिखना चाहिए ।

आर्टिकल लिखते समय ध्यान दे की आर्टिकल बहुत ही सिंपल भाषा में लिखे , जिससे कोई भी आर्टिकल को पढ़े तो उसे आसानी से समझ में आ जाये ।

#7. Seo Friendly Article में Italic और Bold Fonts का इस्तेमाल करें

आर्टिकल लिखते समय यदि आपको लगता है की यूजर के लिए कोई शब्द महत्त्वपूर्ण है तो उसे Italic या फिर बोल्ड कर दे । जिससे यूजर को आर्टिकल पढ़ते समय महत्वपूर्ण शब्द पहले दिख जाये ।

ये काम आप आर्टिकल लिखने के बाद भी कर सकते हो लेकिन इसका मतलब ये नही है की आप सभी शब्दों को बोल्ड कर दे ।

एक आर्टिकल में 3-4 शब्दों को ही Italic करे । कम से कम शब्दों को ही बोल्ड करे ,लेकिन , अपने टॉपिक से रिलेटेड कीवर्ड को जरुर बोल्ड करे । ऐसा करने से आपका आर्टिकल भी सुन्दर दिखने लगता है ।

#8. Seo Friendly Blog Post में Internal & External LInk का उपयोग करें

अपने आर्टिकल में internal link & external link इस्तेमाल करने से हमारे आर्टिकल का Seo बढ़ता है ।

Internal Link क्या होती है ?

Internal Linking का मतलब होता है कि जब आप अपने आर्टिकल में अपनी ही वेबसाइट के किसी दुसरे आर्टिकल की Link Add करते है । आपको Seo Friendly Article लिखते समय अपने आर्टिकल में Inetrnal link इस्तेमाल करना बहुत ही जरुरी होता है ।

Inter linking करने से कोई भी visitors आपके वेबसाइट पर ज्यादा देर तक रुकेगा इससे आपकी वेबसाइट की Bounce Rate भी कम होती है ।

ध्यान रहे Internal linking करते समय आपको उसी दुसरे आर्टिकल की लिंक देनी है , जो आपके आर्टिकल के टॉपिक से रिलेटेड हो ।

Example :- जैसे हम ये “SEO friendly article kaise likhe” लिख रहे है तो हम इस टॉपिक से रिलेटेड अपने दुसरे आर्टिकल “seo क्या है ” की लिंक add कर सकते है ।

जिससे यदि आपके पहले वाले आर्टिकल पर ट्रैफिक आएगा तो दुसरे आर्टिकल पर भी ट्रैफिक आने लगेगा । इससे आपकी वेबसाइट आसानी से grow करेगी ।

External Link क्या होती है ?

External Linking का मतलब होता है कि आप अपने आर्टिकल में किसी दुसरे की वेबसाइट के किसी आर्टिकल की Link add करना ।

External link उसे करना भी seo के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है , इसको गूगल बहुत ही महत्वपूर्ण मानता है । सभी टॉपिक्स के बारे में हम अच्छे से नही सिख सकते , इसलिए उन कीवर्ड के बारे में हमे यूजर के लिए दुरे वेबसाइट की link देनी पड़ती है ।जिससे यूजर को किसी टॉपिक्स के बारे में पूरी जानकारी मिल सके ।

Example : – जैसे हम अपने वेबसाइट पर Blogging से रिलेटेड टॉपिक पर आर्टिकल लिख रहे है तो हम यह पर किसी दुसरे वेबसाइट के आर्टिकल “ Blogging क्या है ” की link add कर सकते है ।

external linking करते समय ध्यान रखे की आपको हमेशा अच्छे वेबसाइट की link add करनी चाहिए , किसी बेकार वेबसाइट की link add करने से आपकी साइट की ranking गिरती है ।

#9. Seo Friendly Blog Post में Image & video का उपयोग करें

अपने आर्टिकल में कम से कम एक Image का जरुर इस्तेमाल करे । क्युकी आपके एक image की value 1000 words के बराबर होती है । यदि आपको आर्टिकल के टॉपिक से रिलेटेड कोई विडियो मिल जाये तो उसे भी इस्तेमाल करे ।

इससे यूजर आपके वेबसाइट में ज्यादा देर तक रुकेगा । image और video आपके आर्टिकल को seo फ्रेंडली बनाने में बहुत हेल्प करता है ।

लेकिन आपको पता होना चाहिए की गूगल image को read नही कर सकता है । गूगल image को हमेशा उसके Alt tag से समझता है । इसलिए अपने आर्टिकल में image और video add करते समय उसमे Alt tag लगाना न भूलें। इसके अलावा, alt tag में आर्टिकल के keywords का इस्तेमाल करे ।

#10. Seo Friendly Blog Post Url लिखें

अपने आर्टिकल के लिए seo फ्रेंडली और shorts Permalink (यूआरएल) का इस्तेमाल करे । जिससे गूगल का crawler आपके यूआरएल को अच्छे से समझ सके । यूआरएल लिखते समय उसमे मेन कीवर्ड का इस्तेमाल जरुर करे । हमेशा seo friendly url इस्तेमाल करे , यह पर हम उदाहरण देकर आपको समझायेगे की आपको कैसे url क इस्तेमाल करना है ।

Seo फ्रेंडली यूआरएल – https://sbkuchhindime.in/seo-kya-hai/ हमेशा सिंपल यूआरएल का इस्तेमाल करे ।

ऐसे यूआरएल का इस्तेमाल न करे :- https://sbkuchhindime.in/seo-क्या-है-seo-कैसे-करे /

#11. Seo Friendly Article में Meta Description लिखें

Meta description हमारे आर्टिकल का short overview होता है , जिसे visitors को पता चलता है की इस आर्टिकल में क्या कंटेंट है । इसलिए हमे हमेशा अपने आर्टिकल में attractive title लिखने के साथ साथ seo फ्रेंडली meta डिस्क्रिप्शन भी लिखना चाहिए ।

Meta description को अच्छे से seo फ्रेंडली बनाने के लिए उसमे main कीवर्ड के साथ साथ रिलेटेड कीवर्ड को भी लिखना चाहिए । क्युकी यदि search कीवर्ड में आपका कीवर्ड मिलता है , तो गूगल उसे बोल्ड कर देता है , जिससे उसेर्स उसे अच्छे से देख सकता है ।

#12. Seo Friendly Article में Keyword Stuffing न करें

यदि आप अपने आर्टिकल में बहुत् सारे कीवर्ड का इस्तेमाल करते हो , तो ऐसा करना Keyword Stuffing कहलाता है ।

आपको कभी भी Keyword Stuffing नहीं करनी चाहिए क्युकी इससे आपके आर्टिकल की ranking डाउन होती है और वो Google Search result में कभी show नही होता है ।

गूगल ने भी आर्टिकल में Keyword Stuffing करने से साफ़ मना किया हुआ है । आप गूगल द्वारा पब्लिश पोस्ट को पढ़ सकते हो :- Google Keyword Stuffing

#13. Seo फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट में टेबल ऑफ़ कंटेंट (TOC) लगायें

आपको अपने ब्लॉग में आर्टिकल में Table of content जरुर add करे । TOC add करने से गूगल के crawler और हमारे readers को टॉपिक्स को समझने में आसानी होती है । long आर्टिकल में यदि किसी यूजर को सिर्फ एक टॉपिक के बारे में ही जानना चाहता है तो वह TOC से डायरेक्ट उस टॉपिक पर जाकर आसानी से पढ़ सकता है ।

यदि आपका ब्लॉग wordpress पर है तो आप plugin के द्वारा आराम से अपने आर्टिकल में TOC add कर सकते हो । यदि आपका ब्लॉग ब्लॉगर पर है तो आपको TOC add करने के लिए html कोड लिखना पड़ता है ।

#14. Seo फ्रेंडली आर्टिकल में FAQ स्कीमा जोड़े

अपने टॉपिक से रिलेटेड प्रश्न जो गूगल पर सर्च किये जाते है । ऐसे प्रश्न को आप सर्च करके आप अपने आर्टिकल में उन प्रश्न को जोड़े करके उनका उत्तर लिखे । ऐसा करने से आपका आर्टिकल SEO फ्रेंडली बनता है , जो आपके ब्लॉग का ट्रैफिक बढ़ाने में मदद करता है ।

#15. Seo Friendly Article को Social Media पर जरुर शेयर करें

अपना आर्टिकल्स लिखकर पब्लिश करने के बाद उसे Social Media पर शेयर करे । ऐसा करने से आपके आर्टिकल पे तुरंत visitor आने लगते है , जिससे गूगल आपके आर्टिकल के रैंक को ऊपर की ओर पुश करता है ।

इसलिए blogpost लिखने के बाद ही उसे Social Media पर शेयर करे ।

आर्टिकल Google पर No. 1 रैंक न होने का कारण

क्या आपकी भी ब्लॉग पोस्ट गूगल पर No 1 नही करती है । क्युकी आप search engine के मुताबिक अपने पोस्ट को ऑप्टिमाइज़ नही कर पाते है । यदि आप ऐसे ही किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख देगे , जिसके बारे में लोग search ही नही कर रहे , तो आपकी पोस्ट ज्यादा लोगों तक नही पहुच पायेगी ।

जिससे कारण आपके आर्टिकल पर बहुत ही कम ट्रैफिक आता है । जिससे आप ब्लॉग से पैसे नही बना पायेगे ।

आपकी ब्लॉग पोस्ट गूगल पर नंबर 1 रैंक न होने का निम्न कारण हो सकते है : –

  • पोस्ट के लिए कीवर्ड रिसर्च न करना
  • किसी भी टॉपिक पर आर्टिकल लिख देना
  • ज्यादा कम्पटीशन कीवर्ड का इस्तेमाल करना
  • टाइटल में कीवर्ड न इस्तेमाल करना
  • दुसरे के आर्टिकल कॉपी करना
  • आर्टिकल में कीवर्ड स्टाफिंग करना
  • लिंक बिल्डिंग न करना

दोस्तों ये कुछ कारण हो सकते है , जिसके कारण आपकी ब्लॉगपोस्ट ज्यादा लोगों तक नही पहुच पाती है । आप अपने आर्टिकल को SEO फ्रेंडली बनाकर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पंहुचा सकते है ।

SEO Friendly Article Kaise Likhe

Seo फ्रेंडली Blog Post Related FAQs

SEO फ्रेंडली कंटेंट क्यों जरूरी है?

अपने आर्टिकल को गूगल में 1st पेज पर रैंक करने के लिए हमे SEO Friendly कंटेंट लिखना जरुरी है । Seo Friendly Article हमारे वेबसाइट पर आर्गेनिक ट्रैफिक लाने के लिए बहुत जरुरी होते हैं ।

2024 में SEO Friendly Article कैसे लिखें?

SEO Friendly Article लिखने के लिए आपको अपने आर्टिकल में Parmalink , Keyword , Images , Video, Backlink , Meta डिस्क्रिप्शन , Table Of Content पर काम करना पड़ता है ।

मुझे कैसे पता चलेगा कि मेरा लेख SEO फ्रेंडली है?

आपका आर्टिकल Seo फ्रेंडली लिखा है कि नहीं पता करने के लिए आपको Seo Checker Website जाना पड़ेगा । इस वेबसाइट पर आप अपने आर्टिकल का लिंक डाल कर चेक कर सकते हैं । यदि आप WordPress का इस्तेमाल करते हो तो आप Rank Math या Yoast Seo Plugin इंस्टाल कर सकते हैं ।

SEO Friendly Article Kaise Likhe

दोस्तों , हम आशा करते है की आपको 2024 में SEO फ्रेंडली आर्टिकल कैसे लिखें ?(SEO friendly article kaise likhe) इसके बारे में जानकारी इस आर्टिकल से मिल गयी होगी, यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे contact कर सकते है या फिर आप हमे कमेंट में जरुर बताये । हम आपके सारे सवालो के जवाब जल्द से जल्द देने की पूरी कोशिश करेगे ।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा और आपको इससे कुछ सिखने को मिला है तो इसे जरुर Social Media पर शेयर करे ।

Leave a comment