Ganv Me Paise Kmane Ke Tarike 2022 : नमस्कार दोस्तों, SbKuchHindiMe.In में आपका स्वागत है | आज हम आपको “गांव में पैसे कमाने के तरीके 2022” , “गांव में रहकर पैसे कैसे कमाएं ” , “ गाँव में पैसे कैसे कमाये ” और “ganv me paisa kamane ka tarike kaun kaun se hai ” इन टॉपिक्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है |
हमारे देश में 65% लोग गाँव में रहते है और गाँव के लोगों को गाँव में पैसे कमाने के तरीके न मालूम होने के कारण या तो वे लोग सरकारी नौकरी की तैयारी करते है या फिर पैसे कमाने के लिए उनको बड़े शहरो की ओर जाना पड़ता है |
लेकिन 2021 में lockdown लगने के कारण बहुत से लोगों की नौकरी चली | उनमे से बहुत से लोग तो ऐसे है जो अभी भी नौकरी की तलाश कर रहे है|
2022 आने के बाद january में ही फिर से lockdown लगना स्टार्ट हो गया | यानी की हमारे देश में प्राइवेट नौकरिया में बहुत ही उतार चढाव आने से गाँव के वे लोग परेशान है जो प्राइवेट कंपनिया में काम करते थे |
इसलिए आपको आज ऐसे बिजनेस आइडिया बताने वाले है जिससे आप अपना खुद का बिज़नेस स्टार्ट कर सको |

हर घर में इन्टरनेट और बिजली आने की वजह से आज हमारे ग्रामीण इलाके आज बहुत ही रफ़्तार से प्रगति की ओर बढ़ रहे है | ऐसे में गाँव में बिसनेस स्टार्ट करने का यह बहुत ही अच्छा समय है |
आज हम आपको जो गांव में पैसे कमाने के तरीके उसकी मदद से आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के बिज़नेस शुरू करके महीने के 50000 से 1 लाख रूपये तो आसानी से कमा सकते है |
यदि आप ऑफलाइन काम करने के साथ अपना ऑनलाइन काम की शुरुआत करते है तो आप महीने के 3-4 लाख रूपये या इससे भी ज्यादा कमा सकते है ।
दोस्त कोई भी काम बड़ा या छोटा नही होता है , जिस काम को शुरू करे उसमे NO. 1 बनने के लिए जी जान लगा दीजिये | शहर का NO. 1 मोची (जूते बनाने वाला ) भी करोड़पति होता है |
गाँव में रहकर पैसे कमाने के अलग अलग तरीके है , तो चलिए उन सभी गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे पूरी जानकारी देते है , जिससे आप भी गाँव में रहकर अपना बिज़नेस शुरू कर सके |
गांव में पैसे कमाने के तरीके | Ganv me paise kamane ke tarike
आज के इस डिजिटल युग में हम तो तरीके से पैसा कमा सकते है
- Online (ऑनलाइन)
- Offline (ऑफलाइन)
दोस्तों यहा हम सबसे पहले ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके के बारे में बतायेगे | क्योंकि मेरे दोस्त ऑनलाइन काम करके आप कितना पैसा कमा सकते हो यह सोचना बहुत ही मुश्किल है |
उसके बाद आपको कुछ ऐसे ऑफलाइन तरीके बतायेगे जिसकी मदद से आप आराम से पैसा कमा सकते है | यदि आप मेहनत करते है तो कुछ ऐसे तरीके भी है जिसकी मदद से आप महीने के 1-2 लाख रूपये कमा सकते है |
मै आपको कुछ ऐसे भी तरीके बताउगा जिसको की आज तक इन्टरनेट पर कोई भी नही बताया होगा |
यदि आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद अपने जीवन में उस तरीके को अपनायेगे | जिसको मै बताउगा की आप पैसे कमाने के लिए इस तरीके का इस्तेमाल करिये | आपको समय लगेगा लेकिन आप 2-3 साल बाद आराम से करोड़पति बन सकते है |
इसीलिए इस पोस्ट को ध्यान से पढिये और जानिए की हम कौन से गांव में पैसे कमाने के तरीके को बतायेगे की इस तरीके को जरुर प्रयोग करे |
यदि आप पहले से ही पैसे कमाने के कुछ तरीके का इस्तेमाल कर रहे हो तो मै आपको बताउगा की आप इस तरीके के साथ और कौन से काम कर सकते हो जिससे आपकी आमदनी बढ़ सके |
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत तरीके मौजूद है उनमे से आपको तय करना है की आप किस तरीके का उपयोग करके ऑनलाइन पैसा कमाना चाहते है |
ऑनलाइन काम शुरू करने से पहले आपके पास धैर्य होना बहुत जरुरी है क्युकी ऑनलाइन काम करने के तुरंत बाद ही पैसा नही मिल जाता है |
यहा पर आपको कम से कम 1-2 साल तक लगातार मेहनत करना पड़ता है फिर जब आपकी इन्टरनेट पर पहचान बन जाती है तो आप एक दिन में लाखो रूपये कमा सकते है |
दोस्तों ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बताने से पहले हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के फायदे के बारे में बताना चाहते है |
ऑनलाइन पैसे कमाने के फायदे
ऑनलाइन पैसे कमाने के निम्न फायदे है
- ऑनलाइन काम करने से साथ दूसरा बिज़नेस भी कर सकते है
- किसी के under में काम नही करना पड़ता मतलब आपका कोई Boss नही होता जो आपको डट सके
- जब मन करे तब काम करो
- ऑनलाइन काम आप कही से भी कर सकते हो
- आप जब चाहे कही भी जा सकते है मतलब की आप कभी भी छुट्टी ले सके है
- ऑनलाइन आप अपनी पहचान बना सकते हो
अब आप समझ चुके होगे कि ऑनलाइन पैसे कमाने के क्या फायदे होते है | अब हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के सभी तरीको को बारी बारी से पूरी डिटेल्स में बतायेगे जिससे आप भी गांव में पैसे कमाने के तरीके से अवगत हो पाए |
# 1. गाँव में Facebook से पैसे कैसे कमाए
“Facebook” एक एसी सोशल मीडिया साईट है जिसका इस्तेमाल करके हम अपने दोस्तों , रिश्तेदारों या किसी दुसरे इंसान से जुड़ सकते है | यहा पर आप फ्री में अकाउंट बना सकते है |
आज ऐसे बहुत ही कम लोग होगे जिनका facebook पर अकाउंट नही होगा |
गाँव के लगभग सभी लोगों का facebook पर अकाउंट बना होगा लेकिन उनमे से बहुत ही कम लोगों को पता होगा की हम facebook का इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |
facebook पर आप घर बैठे दुसरे शहर के लोगों से जुड़ सकते है और उनसे contact करके अपना बिज़नेस शुरू कर सकते है |
facebook पर अपने पेज और ग्रुप बना सकते है जहा पर अपने प्रोडक्ट बेच सकते है , एफिलिएट marketing ,paid promotion , paid रिव्यु, करके आसानी से पैसे कमा सकते है |
यदि आपको ads के बारे में जानकारी हो जाये तब आप amazon ,flipkart जैसे कंपनियों के प्रोडक्ट पर कम पैसो में facebook पर ads चलाकर उनको बेच कर लाखो रूपये कमा सकते है |
यदि आप घर में बैठकर facebook से पैसे कैसे कमाए के बारे डिटेल्स में जानना चाहते है तो आप इस आर्टिकल फेसबुक से पैसे कैसे कमाए को पढ़ सकते है | जहा आप facebook से पैसे कमाने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से पढ़ सकते है |
#2. गाँव में Youtube से पैसे कैसे कमाए
क्या आपको मालूम है की Youtube से पैसे कैसे कमाए जा सकते है ? यदि आपका जवाब हाँ है तो शायद आपको YouTube के बारे में पहले से ही पता होगा जो की बहुत ही अच्छी बात है |
यदि आपको नही पता हो इसमें परेशान होने वाली कोई बात नही है | आज हम आपको बतायेगे कि आप भी youtube से पैसे कैसे कमा सकते है |
youtube पर आप किसी भी टॉपिक पर विडियो बनाकर अपलोड कर सकते है | आपको daily या फिर weak में 1-2 विडियो अपलोड करना है |
जब आपके विडियो को लोग पसंद करने लगेगे तो आप उनपे गूगल adsense के ads लगाकर पैसे कमा सकते है |
विडियो से पैसे कमाने के सिर्फ एक ही तरीके नही है बल्कि बहुत से तरीके जैसे एफिलिएट marketing , गैजेट रिव्यु , paid promotion है जिनसे आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो |
दोस्तों मै आप से कहुगा की यार जीवन में एक बार इस तरीके से पैसे कमाने की जरुर कोशिश करना है | यदि सफल हो गये तो आप सोच भी न्हई सकते की आप इससे कितने पैसे कमाओगे |
आप youtube पर विडियो अपलोड करने के बाद एकदम फ्री रहेगे उस टाइम में आप दुसरे बिज़नेस भी कर सकते है |
दोस्तों मै जल्द ही इस टॉपिक youtube से पैसे कैसे कमाए पर पुरे डिटेल्स में एक आर्टिकल लिखुगा जहा पर मै आपको youtube channel कैसे बनाये से लेकर पैसे कमाने तक की जानकारी दुगा |
#3. गाँव में ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए
Blogging का मतलब है कि Blog के ऊपर आर्टिकल लिखकर जानकारी देना अगर आपको अभी समझ नहीं आया है तो मे आपको आसान शब्दों में समझाता हूं|
आप यह आर्टिकल जिस Website पर पढ रहे वो एक Blog है और आप जो गांव में पैसे कमाने के तरीके पढ रहे हैं वो जानकारी मेने लिखी है मै Blogging करता हूं | और जो ब्लॉग्गिंग करता है उसे ब्लॉगर कहते है , यानी की मै एक ब्लॉगर हु |
आप अपना एक फ्री में ब्लॉग बनाकर उससे पैसे कमा सकते हो | Free Blog और Website बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे Platform मौजूद है।
ब्लॉग्गिंग से भी पैसे कमाने के बहुत से तरीके उनमे से ,Google AdSense ,Affiliate Marketing, paid promotion मुख्य है |
दोस्तों मै आप से कहुगा की यार जीवन में एक बार इस तरीके से भी पैसे कमाने की जरुर कोशिश करना है | यदि आप मेरी बात माने तो आप youtube और ब्लॉग्गिंग की शुरुआत साथ में करे |
इससे आप youtube के visitors को ब्लॉग पर ला सकते है और ब्लॉग के visitors को youtube पर | ऐसा करने से आपके success होने के chance बढ़ जाते है |
यदि आप पूरी डिटेल्स में जानना चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल ब्लॉग्गिंग से पैसे कैसे कमाए को जरुर पढ़े |
#4. गाँव में Instagram से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आजकल लोग short विडियो देखना बहुत पसंद करते है | हमारे देश में tiktok बैन होने के बाद सभी short विडियो बनाने वाले instagram पर रील्स बनाने लगे |
आजकल instagram बहुत ही तेजी से popular हो रहा है , इसलिए instagram पर अभी अकाउंट बनाकर पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है |
instagram पर अकाउंट बनाने से पहले आप एक ऐसा टॉपिक चुने जिसपर आप जानकारी शेयर करना चाहते है |
instagram पर आपको जानकारी शेयर करने के पैसे नही मिलते है पर जब आपके बहुत ज्यादा followers हो जाते है तो वह पर आप paid promotion , एफिलिएट marketing,और प्रोडक्ट रिव्यु करके आसानी से पैसे कमा सकते हो |
आपको एक promotion करने के लिए लाख रूपये से ज्यादा मिलते है , यदि आप महीने में चार promotion भी कर दिए तो आप आसानी से 4-5 लाख रूपये कम सकते हो |
लेकिन instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको बहुत धैर्य चाहिए क्युकी यहा अकाउंट बनाने के तुरंत बाद ही आप पैसे नही कमा सकते है , आपको कम से कम 2-3 साल लगातार उस पर मेहनत करने की जरूरत है |
दोस्तोंमई आपके लिए बहुत मेहनत कर रहा हु मई जल्द ही आपके लिए एक आर्टिकल लिखुगा जिसमे आपको instagram पर अकाउंट बनाने से लेकर उसमे किस टॉपिक पर काम करे जिससे आप जल्दी success हो सकते है सब जानकारी पुरे विस्तार में लिखुगा |
#5. गाँव में Refer & Earn करके पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आजकल इन्टरनेट पर ऐसे बहुत से अप्प और वेबसाइट मौजूद है जिसपर आप अकाउंट बनाने के बाद अपने link के द्वारा दुसरे लोगों के अकाउंट बनवाने से आपको बहुत पैसा मिलता है |
जब कोई नई वेबसाइट या Android Apps लांच होते है तो उसके पास यूजर की संख्या बहुत ही कम होती है | ऐसे में वे यूजर की संझ्या बढ़ाने के लिए Refer And Earn Program लांच करती है जिसे Invite And Earn भी कहते है।
आप youtube ,ब्लॉग्गिंग और instagram पर logo को invite करके लाखो रूपये कमा सकते है | इसके लिए आपके पस followers का होना बहुत ही जरुरी है |
इस समय Upstox (ट्रेडिंग अप्प ) एक रेफ्फेर करने पर आपको 1200 Rs. दे रहा है ऐसे में यदि आप 100 लोगों को रेफेर कर देते है तो आप आसानी से 1 लख रूपये कमा सकते है |
सभी रेफेर & Earn का प्लान बदलता रहता है इसलिए हो सकता है जब आप upstox पर अकाउंट बनाये तो आपको 1 रेफेर के 1200 से कम या ज्यादा भी मिल सकते है |
हम आपके लिए जल्द ही एक आर्टिकल 10+ Refer & Earn अप्प और वेबसाइट के बारे में लिखेगे झा से आप बहुत अच्छा पैसा कमा सकते हो |
तब तक आप इन अप्प & वेबसाइट से रेफेर करके पैसे कमाइए |
#6. गाँव में Dream11 से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों ड्रीम 11 एक ऐसा अप्प है जहा पर आप अपने नॉलेज के हिसाब से क्रिकेट , फूटबाल जैसे मैच में अपनी टीम बना कर पैसे लगाते है | यदि आपकी टीम के players अच्छा करते है तो आप 49 रूपये में करोड़ रूपये भी कमा सकते है |
दोस्तों ड्रीम 11 पर पैसा लगाना बहुत ही रिस्की काम है लेकिन यदि आप दिमाग से खेलेगे तो आप इससे आसानी से पैसे कमा सकते है |
दोस्तों इसके लिए मै आपके लिए एक आर्टिकल Dream11 Kaise Khele In Hindi (ड्रीम 11 कैसे खेले ) लिखा हु जहा पर मै आपको कुछ ऐसे टिप्स शेयर किया हु जिसको follow करके आप ड्रीम 11 से अच्छा खासा पैसे कमा सकते है |
दोस्तों अब हम आपको ऑफलाइन गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में विस्तार से बतायेगे |
ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों ऊपर जितने भी तरीके हमने बताये है वो सभी तरीके ऑनलाइन गांव में पैसे कमाने के तरीके थे | गाँव में बहुत से कम पढ़े लिखे होते है जिनके कारण वे ऑनलाइन काम नही कर पाते है |
अब हम आपको ऐसे तरीके बतायेगे जिससे आप बिना पढ़े लिखे भी कर सकते है | आप छोटे से बिज़नेस से शुरुआत करके उसे समय के साथ बड़ा बना सकते है |
ध्यान रखे हम तो आपको सिर्फ तरीका बता सकते है की आप गाँव में पैसे कैसे कमा सकते है , लेकिन पैसे कमाने के लिए आपको अपने बिज़नेस की शुरुआत करनी पड़ेगी |
शुरुआत में आपको सभी बिज़नेस छोटा लग सकते है लेकिन यदि आप सही से काम करेगे तो उसे बड़ा करके अच्छा पैसा कमा सकते है |
तो चलिए जानते है की हम गाँव में ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीको के बारे में ……
#7. Fast Food की दुकान
गाँव में इस बिज़नेस की शुरुआत करके आप अच्छा पैसा कमा सकते है | इस बिज़नेस की शुरुआत करने के लिए आपको बहुत ही कम पैसा लगाना पड़ेगा और आप अच्छी सी दुकान खोल सकते है |
बहुत से गाँव के लोग तो यही नही जानते की आखिर ये fast food किसे कहते है | बहुत से गाँवो में अभी Burger , Rice, मंचूरियन ,इडली जैसे चीजो के बारे में तो पता ही नही है |
इसी में यदि आप इन सभी चीजो को बनाना सिख जाते है तो आप अपनी दुकान लगाकर अच्छे से पैसे कमा सकते है |
यकीन मानिये जब पहली बार हमारे गाँव में ये बनना शुरू हुआ तब हमे पता भी नही था इसके बारे में और आज मै एक सफ्ताह में 4-5 खाने जाता हु |
कुछ दिन पहले ही कानपूर में एक सर्वे हुआ था उससे पता चला कि 256 लोग ऐसे है जो ठेले पर सामान बेचते है और वे करोड़पति है |
यदि आप भी अपने गाँव में इसकी शुरुआत करते है तो इससे आप भी अच्छा खासा पैसा कमा सकते है | एसी दुकाने सिर्फ शाम को खुलती है इसलिए आप दिन में फ्री रहेगे | उस समय आप कोई दूसरा काम भी कर सकते है |
इस बिज़नेस के साथ यदि आप ऑनलाइन कोई भी काम की शुरुआत करते है तो बहुत ही जल्दी अच्छे लेवल तक पहुच सकते है |
#8. दूध का बिसनेस करे
यदि आप गाँव से तब इस बिज़नेस की शुरुआत करके आप महीने में 30-40 हजार रूपये आराम से कमा सकते है | इस बिज़नेस को करना मई आसानी से समझा सकता हु क्युकी मेरे गाँव में भी बहुत से लोग यह कम करते है |
यदि आपको कुछ नही आता और आपके पास ज्यादा पैसे भी नही है तो गांव में पैसे कमाने के तरीके में यह सबसे पहले No. पर आता है |
देखिये गाँव में बहुत से लोग पशु पालते है वे यदि उनके घर में दूध होता है तो वे खाने के बाद बचने वाला 1-2 लीटर दूध को क्या करते है कुछ नही | वे इतने कम दूध को शहर में बेचने जायेगे तब तो उतने का पेट्रोल ही हो जायेगा
ऐसे में आप उन सभी लोगों से जिनके पास खाने के बाद 1-2 लीटर दूध बचता है उनसे 30-35 रूपये लीटर दूध खरीद करके उसे शहरो में 50-60 रूपये लीटर बेच सकते है |
छोटे से इसकी शुरुआत करके आप आसानी से इस बिज़नेस को बड़ा कर सकते है | यदि आपके पास daily के 100 लीटर दुध हो गया तो आपकी कमाई बताता हु |
मान लीजिये आपने 35 रूपये में ख़रीदा और 50 रूपये में बेच दिया …..
1 लीटर दूध बेचने पर फायदा — 15 रूपये
100 लीटर दूध बेचने पर फायदा — 1500 रूपये
ऐसे में 1 महीने का फायदा —– 1500 * 30 == 45000 रूपये
हमारे गाँव में 30 रूपये में गाँव से दूध खरीदकर उसे शहरो में 60 रूपये में बेचते है मैंने आपको 35 और 50 का इसलिए उदाहरण दिया क्युकी आपके गाँव में दूध का भाव कम या ज्यादा हो सकता है |
#9. E – रिक्शा का बिज़नेस करके
इस बिज़नेस की शुरुआत आप 1 रिक्शे से कर सकते है और उसके बाद आप इसे समय के साथ अपने हिसाब से बढ़ा सकते है |
हमारे गाँव में कुछ लोग ऐसे है जो बिना कुछ किये e – रिक्शा का बिज़नेस करके घर बैठे महीने में लाखो कमा रहे है | आईये जानते है इसकी शुरुआत कैसे करे ….
मेरे गाँव के लो ग सबसे पहले अपने नाम से e- रिक्शा निकलवाते है फिर उसको रिक्शा चलाने वाले ऐसे लोग को देते है जो पैसे की कमी होने के कारण खुद का रिक्शा नही खरीद सकते |
वे अपने रिक्शा का किराया daily का 300 रूपये लेते है ऐसे में रिक्शा चलाने वाला एक दिन में चाहे हजार रूपये कमाए या 100 रूपये उसको रिक्शा के मालिक को daily के 300 रूपये देना है बस .
अब आते है e-रिक्शा मालिक की कमाई देखते है
1 रिक्शा की 1 दिन की कमाई —- 300 रूपये
10 रिक्शा की 1 दिन की कमाई —- 3000 रूपये
10 रिक्शा की 30 दिन की कमाई —- 3000*30 == 90000 रूपये
आप इस बिज़नेस की शुरुआत 1-2 रिक्शे से करके शुरुआत कर सकते है, हा इसमें थोडा सा आपको पैसा लगाना पड़ेगा लेकिन एक बार पैसे लगाने के बाद आपको कुछ भी नही करना पड़ेगा |
यदि आप गाँव में आसानी से पैसे कमाने के तरीके search कर रहे है तो यह तरीका आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है |
#10. फुटकर विक्रेता का बिज़नेस करके
इस बिज़नेस की शरुआत करके अपने मन मुताबिक पैसे कमा सकते है इसकी शुरुआत करने के लिए आपको अच्छे से बात करना आना चाहिए और आपको लोगों को अपने सामान के बारे में दुसरे के सामान से अच्छा बताने आना चाहिए |
आप किसी भी चीज के फुटकर विक्रेता बन सकते है जैसे आप ईंट ,बालू, सरिया , सीमेंट और गिट्टी जैसे सामानों को थोक में गिराकर उसे अपने आस पास के गाँवो के लोगों को थोड़े से ज्यादा में बेच सकते है |
इसके लिए आपको थोडा सा दिमाग लगाना है और जब ईंट ,बालू, सरिया , सीमेंट और गिट्टी जब सस्ते हो तो इन्हें थोक में खरीद कर रख ले और फिर महगे होने पर इनको फुटकर बेचने से आपको बहुत लाभ होगा |
#11. चारपहिया का बिज़नेस
यदि आपके पास थोड़े ज्यादा पैसे है तो आप Tavera , Bolero जैसी गाडियों को खरीद करके उनको चलवाए या फिर खुद चलाये |
इस बिज़नेस के बारे में पहले मुझको इतना विश्वास नही था की इससे इनकम बहुत ज्यादा होती है , फिर मैंने एक भैया से पूछा जो इस बिसनेस में काम करते है वे बोले मै daily के 2000 रूपये आराम से बचा लेता हु और अब मै एक और गाड़ी लेना वाला हु |
उन्होंने मुझे बताया की मैंने अपनी गाड़ी को Ola और Uber कंपनी में रजिस्टर किया है , उनके द्वारा मुझको मेसेज आता है की मुझे कहा से सवारी लेना है और कहा ड्राप करना है |
ऐसा करने से मुझे daily के सवारी भी मिल जाते है और मई आसानी से पैसे कम लेता हु | यदि आप ola और uber में रजिस्टर न भी करे तब भी आसानी से शादी विवाह के सीजन में आसानी से एक ट्रिप के 3000 रूपये कमा सकते है |
वैसे भी गाँवो में सब के पास चारपहिया नही होती है और लोगों को गाड़ी की जरूरत पड़ती ही रहती है ऐसे में आप गाँव में रहकर आसानी से पैसे कमा सकते है |
#12. Real एस्टेट ब्रोकर बनकर
Real एस्टेट से आप अच्छा खासा पैसा कम सकते है यदि आपके दिमाग है तो उसे थोडा सा इस्तेमाल में लाईये और इस धंधे में जुट जाईये क्युकी इसमें पैसे कमाने की कोई लिमिट नही है |
real एस्टेट ब्रोकर का चार्ज फिक्स रहता है जोकि जमीन की कीमत का 2% होता है | और जानते ही है की जमींन की कीमत कितनी ज्यादा है |
यदि कोई जमींन 1 करोड़ की बिकती है तो आपको उसका 2% यानी की 2 लाख रूपये मिलेगे |
ऐसे करते करते जब आपके पस ज्यादा पैसा हो जाये तब आप जमीन खरीद क्र उसको कुछ साल के लिए किराये पर दे सकते है और कुछ साल के बाद बेचने पर आपको बहुत ही ज्यादा फायदा होगा |
या तो आप उसी जमींन पर अच्छा सा घर बनाकर उसे तुरंत ही अच्छे दामो में बेच सकते है | यह काम बिना किसी सहयोगी के नही किया जा सकता है |
ऐसे में आपको अपने सहयोगी से बहुत ही सतर्क रहना पड़ेगा क्युकी इसमें पैसे का मामला रहता है जिसमे कुछ भी हो सकता है | मतलब दोस्त ही दोस्त का कातिल बन सकता है |
ऐसे बहुत से मामले हम अपने जीवन में देखते रहते है इसलिए ऐसा काम करते समय हमेशा सतर्क रहे |
#14. मेडिकल स्टोर खोलकर
गाँवो में बहुत ही कम मीडियल स्टोर होते है ऐसे में गाँव के लोगों को दवाई लेने के लिए शहर जन पड़ता है |
आपको एक मध्यम साइज़ का मेडिकल स्टोर खोलना है और उसमे जरूरत की सभी दवाई रखना है | इससे लोगों को दवाई लेने के लिए शहर नही जाना पड़ेगा |
हमको मेडिकल स्टोर खोलने से बहुत फायदा होता है क्युकी हम बहुत ही कम दामो में दवाई खरीद कर उसे MRP. पर बेच सकते है |
लेकिन मेडिकल स्टोर खोलने के लिए आपके पास D.Pharma या B.Pharma की डिग्री होनो चाहिए यह 2 साल का कोर्स होता है जिसको आप 12th के बाद कर सकते है |
ऐसे बहुत सारे गांव में पैसे कमाने के तरीके जिनको इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने बिज़नेस की शरुआत कर सकते है | कुछ तरीको की लिस्ट बनाकर हम आपको दे रहे है |
जिसमे से आप अपने मन मुताबिक कोई भी बिज़नेस की शुरुआत कर सकते है |
गाँव में पैसे कमाने के अन्य तरीके
टेंट की दुकान खोलकर | कपड़े की दुकान खोकर |
हलवाई की दुकान | कोचिंग क्लासेज खोलकर |
मुर्गी पालन करके | पशु पालन करके |
चाय की दुकान खोलकर | मोबाइल की दुकान खोलकर |
हेयर सैलून की दुकान खोलकर | साइबर कैफ़े खोलकर |
कंप्यूटर क्लासेस चलाकर | स्कूल खोलकर |
किराना स्टोर खोलकर | गाड़ी रिपेयरिंग की दुकान |
फोटो स्टूडियो की दुकान | खाद व बीज की दुकान |
खेती करके | आटा चक्की की दुकान |
गाँव में पैसे कैसे कमाए रिलेटेड FAQs
क्या गाँव में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है ?
जी बिलकुल आप ऑनलाइन पैसे कमाने का कोई भी तरीका का इस्तेमाल करके आसानी से गाँव में ऑनलाइन पैसे कमा सकते है |
यदि आपके पास एक बड़ा वाला मोबाइल और उसमे अच्छा सा इन्टरनेट कनेक्शन है तो आप आसानी से कमा सकते है |
क्या मोबाइल से पैसे कमा सकते है ?
जी बिलकुल आप मोबाइल का इस्तेमाल करके आसानी से पैसे कमा सकते है | हमने आपको जितने भी तरिके इस आर्टिकल में बताये है |
उनका इस्तेमाल करके आसानी से मोबाइल से पैसे कम सकते हो |
गाँव में 1 लाख रूपये हर महीने कमाने के लिए क्या करे ?
गाँव में 1 लाख रूपये हर महीने कमाने के लिए आप ऑनलाइन पैसे कमाने के कोई भी तरिके का इस्तेमाल कर सकते है | उसके साथ साथ आप e – रिक्शा का बिज़नेस कर सकते है |
आपके लिए कुछ उपयोगी links :-
New Blog Par Traffic Kaise Badhaye 2022 ( Powerful तरीके )
Free Blog Kaise Banaye 2022 पूरी जानकारी
Blogging से पैसे कैसे कमाए 2022 – पूरी जानकारी हिंदी मे
[10+ तरीके] Google Se Paise Kaise Kamaye 2022
गांव में पैसे कमाने के तरीके
मुझे आशा है कि आपको गांव में पैसे कमाने के तरीके के बारे में जानकारी हमारे इस आर्टिकल से मिल गई होगी |
यदि आपके मन में कोई सवाल है तो Comment करके जरूर बताएं में उसका जवाब देने की पुरी कोशिश करुंगा और आपको हमारा यह पोस्ट केसा लगा यह भी Comment करके बताना मेरा आप लोगों से Request है कि
यदि आपको मेरा यह पोस्ट अच्छा लगा है और इससे आपको कुछ जानने को मिला है और लगता है यह जानकारी अन्य लोगों को भी मिलनी चाहिए है तो इसे आप Social Media पर जरुर Share कीजिये जिससे इसकी जानकारी और भी लोगों को और वो भी जान सके कि Ganv me paise kmane ke tarike .