दोस्तों क्या आप भी Pubg के बाप के बारे में जानना चाहते हैं लेकिन आपको मालूम नही है की आखिर Pubg ka baap kaun hai (Pubg का बाप कौन है ) । तो दोस्तों अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नही है क्युकी आज के इस आर्टिकल में हम आपको Pubg ka baap kaun hai के बारे में विस्तार से बताने वाले हैं ।

दोस्तों हम सभी जानते है की अपने देश भारत में PUBG गेम बहुत ज्यादा पॉपुलर है । आजकल ऐसे बहुत ही कम लोग होगे जो एक बार भी Pubg गेम न खेले हो । लेकिन दोस्तों आप सभी जानते हैं की कुछ दिन पहले भारत सरकार ने कुछ सिक्यूरिटी के कारण Pubg गेम को भारत में बैन कर दिया था ।
जिसके कारण Pubg गेम बनाने वाले को बहुत ज्यादा नुकसान सहना पड़ा था । इसके अलावा हमारे देश के वे लोग भी परेशान थे जो बहुत ही ज्यादा इस गेम को पसंद करते थे । लेकिन दोस्तों अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नही है क्युकी अब भारत में Pubg फिर से आ गया है जिसका नाम BGMI है ।
Important Note : दोस्तों, यदि आप भी Paisa Kamane Wala Apps के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारे इस पोस्ट Best 10+ Paisa kamane wala app को पढ़ सकते हैं । जहाँ पर हमने कई अप्प्स के बारे में बताया है जिससे आप पैसा कमा सकते हैं ।
दोस्तों Pubg को चाहने वाले बहुत से लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर Pubg ka baap kaun hai ? क्या कोई ऐसा गेम भी मौजूद है जो Pubg से भी अच्छा है या दूसरी भाषा में कहे तो Pubg का बाप है ।
दोस्तों Pubg का बाप जानने से पहले यह जान लेते हैं की आखिर pubg क्या हैं । जो आजकल के युवा पीढ़ी इसके पीछे बहुत ही ज्यादा परेशान है ।
PUBG क्या है ( Pubg kya hai )
दोस्तों यदि आपको नही मालूम है की आखिर PUBG क्या है ( Pubg kya hai ) तो हम आपको बता दे कि यह एक गेम है जिसको आप अपने फ़ोन में ऑनलाइन खेल सकते हैं एक हिसाब से कहे तो तो यह एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम है । Pubg ka baap kaun hai
ऑनलाइन मल्टीप्लेयर गेम का मतलब यह कि आप इस गेम में ऑनलाइन अपने कई दोस्तों के साथ बात करते हुए भी खेल सकते हैं । यह गेम दक्षिण कोरिया देश की कंपनी पब्जी कॉरपोरेशन के द्वारा बनाया गया है । दोस्तों Pubg का फुल फॉर्म – Player Unknown’s Battle Ground है|
दोस्तों इस गेम में आप अपने फेसबुक आईडी की मदद लॉग इन कर सकते हैं । फेसबुक वाले सभी फ्रेंड्स से आप इस गेम में जुड़ सकते हैं । यह गेम एक प्रकार एक्शन गेम है जहां 100 बन्दे मैदान पर उतारते हैं । आप इसमें 4-4 बन्दों के ग्रुप में या फिर सिंगल भी मैदान में उतर सकते हो ।
गेम में Area होता है , जो समय के साथ छोटा होता चला जाता है । जिसके अन्दर ही आपको रहना होता है । आपको गेम Gun भी मिलती है , जिससे आप सामने वाले बन्दे से फाइट कर सकते हैं । जो बाँदा या उसका ग्रुप लास्ट तक बचा रहता है , व्ही इस गेम का Winner बनता है ।
दोस्तों अब आते हैं अपने टॉपिक पर की आखिर Pubg का बाप कौन हैं । तो० चलिए जानते है कि क्या कोई ऐसा गेम है जिसे हम Pubg गेम का बाप कह सकते है । यदि कोई ऐसा गेम है तो उसमे क्या चीजे हैं , जो Pubg में नही है ।
Pubg ka baap kaun hai ( Pubg का बाप कौन है )
दोस्तों यदि आपको नही मालूम है की आखिर Pubg का बाप कौन सा गेम है तो हम आपको अभी इस समय तक Free Fire गेम को Pubg गेम का बाप माना गया है ।
Free Fire गेम भी बिलकुल Pubg गेम जैसा ही खेलने में है । लेकिन PUBG गेम की कुछ खामिया है , जिसे FREE FIRE गेम ने बहुत ही अच्छे से उन खामियों को दूर किया है ।
इसे पढ़े :-
दोस्तों लोगों की अपनी अलग – अलग पसंद होती है । इसलिए कुछ लोग PUBG पसंद करते हैं तो कुछ लोग FREE FIRE को बहुत ज्यादा पसंद करते हैं । इस समय तो दोनों गेम हमारे भारत देश में तहलका मचा के रखा है । जिसको देखो वही या तो PUBG का दीवाना या तो FREE FIRE का ।
बहुत से घर वाले इस बात से परेशान है की उनका लड़का या लड़की आजकल पढने में कम मन लगाती है बल्कि दिन रात PUBG या फिर FREE FIRE खेलते रहते हैं ।
दोस्तों चलिए अब जान लेते हैं की आखिर FREE FIRE में ऐसा क्या है , जिसे इस गेम को PUBG गेम का बाप माना गया है । Pubg ka baap kaun hai
PUBG का बाप FREE FIRE क्यों है ?
तो आईये अब दोनों गेम के बारे में कुछ बेसिक अंतर को समझते हैं जिससे हमको पता चल सके कि आखिर क्यों Pubg गेम के मुकाबले Free Fire एक बहुत ही अच्छा गेम है । दोस्तों इसके कई सारे पॉइंट्स है , जिसके बारे में हम विस्तार से समझते हैं ।
दोनो Game का Rewards
दोस्तों दोनों गेम जो बंदा लास्ट का बचा रहता है उसे विनर कहा जाता है । दोस्तों यहाँ पर FREE FIRE गेम ने लोगों के दिमाग के साथ खेला है । वह गेम को जीतने वाले को विनर को बहुत सारे रिवॉर्ड भी देता है । जबकि PUBG सिर्फ विनर को घोषित करती है ।
ऐसे में बहुत से FREE FIRE को खेलना पसंद करते हैं क्युकी गेम में रिवॉर्ड पाना बहुत ही अच्छा लगता है और इसी बात को FREE FIRE गेम बनाने वालो ने बहुत ही अच्छी तरह से समझ लिया था । Pubg ka baap kaun hai
दोनो Game का App Size
दोस्तों यदि हम दोनों गेम के App साइज़ की बात करे तो इसमें भी FREE FIRE वालो ने बजी मार ली है । जहाँ Pubg अप्प की साइज़ इस समय करीब 800 MB की है व्ही पर FREE FIRE अप्प की साइज़ केवल 500 MB है ।
FREE Fire अप्प का साइज़ कम होने की वजह से यह बहुत से छोटे फ़ोन में भी बिना किसी परेशानी की चल सकता है । इसलिए बहुत से लोग जिनके पास अच्छा फ़ोन नही है वे FREE FIRE को खेलना पसंद करते हैं ।
दोनों गेम का Duration
दोस्तों जैसा की आपको मालूम है PUBG में !00 लोग मैदान में उतारते हैं , जबकि FREE Fire में सिर्फ 50 लोग मैदान में उतारते हैं । जिसके कारण Free फायर गेम मात्र 10 मिनट में समाप्त हो जाता है । जबकि PUBG को समाप्त होने में 30 मिनुत का समय लगता है ।
दोस्तों आप तो जानते ही है लोग बहुत ही जल्दी विनर बनना चाहते है ऐसे में बहुत से लोग PUBG की जगह FREE FIRE को खेलना पसंद करते हैं ।
कुछ लोगों के पास इतना टाइम नही रहता है की वे लगातार 30 मिनट्स तक गेम को खेल पाए इसलिए वे कम समय में गेम समाप्त हो जाये इसलिए वे PUBG की जगह FREE FIRE खेलना पसंद करते हैं ।
दोनों गेम के यूजर की संख्या
जैसा की दोस्तों आपको से उपर से पता चलता ही आ रहा होगा की बहुत से लोग Pubg से ज्यादा Free Fire को खेलना पसंद करते हैं । इसके कई कारण हमने आपको ऊपर के टॉपिक्स में बताये हैं ।
इससे जाहिर सी बात पता चलती है कि FREE फायर गेम की यूजर की संख्या Pubg गेम की यूजर से बहुत ही ज्यादा होगी । दोस्तों यदि हम गूगल प्ले स्टोर पर देखे तो हमको फ्री फायर के 10 + करोड़ से ज्यादा यूजर देखने को मिलते है जबकि Pubg के यूजर की संख्या फ्री फायर से मात्र आधी है यानी की PUBG के सिर्फ 5+ करोड़ यूजर हैं ।
दोनो गेम की स्पीड
दोस्तों यदि दोस्तों गेम के speed की बात करें तो फ्री फायर गेम PUBG से थोडा सा तेज चलता है । जबकि PUBG थोडा सा कम स्पीड से चलता है ।
दोस्तो फ्री फायर गेम को आप 2G नेटवर्क के साथ भी खेल सकते हैं । जबकि PUBG को 2G नेटवर्क के साथ खेलने में बहुत ज्यादा परेशानी होती है ।
दोनो गेम के ग्राफिक्स
दोस्तों फ्री फायर गेम के करैक्टर और ग्राफिक्स थोडा कार्टून जैसा है जिसके कारण छोटे बच्चे इस गेम को खेलने में बहुत मज़ा आता है । जबकि PUBG गेम ग्राफ़िक थोड़ा सा रियल लगता है जिसके कारण छोटे बच्चो को PUBG के मुकाबले फ्री फायर खेलने में मज़ा आता है ।
अतः दोस्तों अब आपको मालूम हो गया होगा की Pubg ka baap kaun hai यानी Pubg ka baap Free Fire है ।
Pubg ka baap kaun hai FAQs
Pubg ka baap kaun hai (Pubg का बाप कौन है?)
PUBG गेम का बाप FREE फायर है । क्युकी यह PUBG बहुत ही ज्यादा खेले जाने वाला गेम है । ऐसे में हमे फ्री फायर को PUBG का बाप मानना चाहिए ।
PUBG को किस देश ने बनाया है ?
दोस्तों Pubg को दक्षिण कोरिया देश की कंपनी पब्जी कॉरपोरेशन के द्वारा बनाया गया है ।
PUBG के विनर को क्या मिलता है ?
Pubg Mobile Game में Winner को Winner Winner Chicken Dinner मिलता है।
इन्हें भी पढ़े :-
Pubg का बाप कौन है
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Pubg ka baap kaun hai (Pubg का बाप कौन है). दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर आपको पता चल गया होगा की आखिर PUBG गेम का बाप कौन है ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Pubg ka baap kaun hai की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो