गूगल ऐडसेंस अप्रूव कैसे करें : क्या आप भी अपने ब्लॉग पर ऐडसेंस अप्रूव कराना चाहते हैं । लेकिन आपको यह नही पता है कि आखिर ब्लॉग पर Google adsense approve kaise kare ( गूगल ऐडसेन्स अप्रूव कैसे करें ) . इस आर्टिकल में हम आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में विस्तार से जानकारी बताने वाले हैं ।
यदि आपने ब्लॉग बना लिया है , और आप अपने ब्लॉग से ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते है । तो आपको पता होना चाहिए कि ब्लॉग से पैसे कमाने के लिए आपको अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस अप्रूवलकराना पड़ेगा । गूगल ऐडसेंस से अप्रूव करने के लिए आपका ब्लॉग गूगल एड्सेन्स पॉलिसी को फॉलो करना चाहिए ।
यदि आपका ब्लॉग गूगल एड्सेन्स पॉलिसी को फॉलो नही करेगा तो आपका गूगल ऐडसेंस अप्रूवल रिक्वेस्ट कैंसिल हो जयेगा | यदि आप भी अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस से मोनेटाइज करना चाहते हैं , तो इस आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहिये, जानिए पुरे विस्तार से कि 2024 में गूगल ऐडसेंस अप्रूव कैसे करें ।
इस डिजिटल जमाने में प्रतिदिन हजारो लोग नया ब्लॉग बनाते है | वो अपना ब्लॉग बना लेने के बाद उसमे कुछ ही आर्टिकल पब्लिश करते है और अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर देते है , इस तरह उनके ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है , वे हताश होकर ब्लॉगिंग करना ही छोड़ देते है।
यदि आप कई बार अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस में अप्लाई कर चुके हो और हर बार आपको निराशा ही हाथ लगी है, सबसे पहले आप ध्यानपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़िए , फिर जो चीजे हमने बताई है उसको फॉलो करिये , इसके बाद एक बार फिर अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करे , हमे पूर्ण विस्वास है , की इस बार आपके ब्लॉग को पक्का 100% गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जायेगा |
” देखिये कोई भी इंसान ऊपर से कुछ सीखकर नही आता है , बल्कि वो सबकुछ इसी जीवन में सीखता है ”
तो सबसे पहले हम यह जानते है कि आखिर गूगल हमारे ब्लॉग को एडसेंस एप्रूव्ड नही करता है | उसके बाद हम पुरे डिटेल्स से जानेगे कि अपने ब्लॉग में 2024 में गूगल ऐडसेंस अकाउंट अप्रूव कैसे करें ।
गूगल ऐडसेंस अप्रूवल न मिलने के कारण
जब आप अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करते है, यदि आपके ब्लॉग को लाइसेंस अप्रूव्ड नही किया जाता है, तो गूगल द्वारा आपके ईमेल पर मेसेज भेजा जाता है , जिसमे उन कारणों के बारे में बताया जाता है, जिस कारणों की वजह से आपके ब्लॉग को एडसेंस को अप्रूवल नही मिला ।
- ब्लॉग पर कम कंटेंट होने के कारण
- ब्लॉग कंटेंट का विज्ञापन फ्रेंडली नही के कारण
- आपके पास पहले से ही एडसेंस अकाउंट है और न्यू ऐडसेंस अकाउंट के लिए अप्लाई करने के कारण
- About us, Contact us, Privacy Policy पेज नही होने के कारण
- ब्लॉग में कॉपीराइट कंटेंट होने के कारण
- ब्लॉग का “अंडर कंस्ट्रक्शन” में होने के कारण
- ब्लॉग पर हाइकिंग एडल्ट कंटेंटहोने के कारण
- ब्लॉग पर ग़लत तरीके से ट्रैफिक लाने के कारण
- ब्लॉग इंटरफेस यूजर फ्रेंडली न होने के कारण
- गूगल एडसेंस का कोड को सही जगह न लगाने के कारण
आपको गूगल ऐडसेंस के द्वारा ऐडसेंस अप्रूव न होने का कारण ईमेलपर भेजा जाता है , उसको आपको अच्छे से पढना है , और उसके कारण को समझना है., फिर उसमें बताई गई कमियों को अपने ब्लॉग से हटाने के बाद आपको फिर से अपने ब्लॉग को गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई करना है।
24 घंटे में गूगल ऐडसेंस अप्रूवल कैसे लें
इस डिजिटल युग सभी लोग ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सर्च करते है | ऑनलाइन पैसा कमाने का ब्लॉगिंग एक बहुत ही अच्छा तरीका है , वैसे तो ब्लॉगिंगसे पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि आप एफिलिएट मार्केटिंग स्पॉन्सर पोस्ट इत्यादि, लेकिन इन तरीको में से सबसे अच्छा तरीका ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने का है तो वह गूगल ऐडसेंस है |
हर ब्लॉगर यही चाहता है कि उसका ब्लॉग गूगल ऐडसेंस अप्रूव्ड हो, नये ब्लॉगर के लिए यह बहुत ही जरुरी होता है क्योकि इससे उनकी इनकम होने लगती है , जो उन्हें काम करने के लिए अच्छा मोटिवेशन देता है।
अब हम आपको कुछ ऐसी ट्रिक बताने वाले है जिसको फॉलो करके आप अपने ब्लॉग को आसानी से गूगल ऐडसेंस में अप्रूव्ड करा सकते है , तो चलिए फटाफट हम यह जान लेते है कि 2024 में गूगल ऐडसेंस अप्रूव कैसे करें ।
1. टॉप लेवल डोमेन का इस्तेमाल करें
गूगल ऐडसेंस के अप्रूवल के लिए टॉप लेवल डोमेननाम होना बहुत महत्वपूर्ण होता है, इसलिए आप कभी भी डोमेन नेम खरीदें तो हमेशा टॉप लेवल डोमेन खरीदना पसंद करे और इसे ही ब्लॉग में इस्तेमाल करें। आप अपनी ब्लॉग के लिए .com, .in, .net जैसे अन्य डोमेन नाम खरीद सकते हैं।
यदि आप ब्लॉग में टॉप लेवल डोमेन इस्तेमाल करेंगे तो आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल जल्दी और आसानी से मिलेगा। यदि आपके पास एक लो लेवल का डोमेन नाम रहेगा उसके कारण आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक भी नहीं आएगा।
देखिये यदि आप सच्ची में ब्लॉगिंगकरके पैसे कमाना चाहते है तो आपको एक टॉप लेवल डोमेन खरीदना बहुत ही जरुरी है, बहुत सस्ते होते है यार ये डोमेन आजकल तो बहुत सारी कंपनिया है , जो मात्र 100 Rs. में .in ,.org जैसे डोमेनदे रही है ।
2. फेविकोन और ब्लॉग लोगो का इस्तेमाल करें
आपने देखा होगा कि हर बड़ी कंपनी का अपना एक यूनिक लोगों होता है , जिससे उस कंपनी का पता चलता है, इस तरह वह लोगोउस कंपनी की पहचान होता है, इसी तरह ब्लॉग्गिंग कैरियर में भी हमे अपने ब्लॉग के लिए लोगो बनाना चाहिए, जिससे हम एक प्रोफेशनल ब्लॉगर बन सके ।
4. अपने ब्लॉग को यूजर फ्रेंडली बनाएं
अपने ब्लॉक की डिजाइन करते समय ध्यान देना चाहिए कि आपके ब्लॉग का डिजाइन एकदम सिंपल, प्रोफेशनल, यूजर फ्रेंडली और मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए, आपको अपने ब्लॉग पर पापुलर पोस्ट, कैटिगरीज, को इस्तेमाल करना चाहिए, आपके ब्लॉग का लोडिंग स्पीड फास्ट होनी चाहिए ।
- ब्लॉग की थीम रेस्पॉन्सिव और फास्ट होनी चाहिए
- ब्लॉग का नेविगेशन बार सिंपल होना चाहिए
- ब्लॉग में टॉप मेनू, फूटर बार, साइड बार को अच्छे से डिजाइनकरे
5. महत्वपूर्ण पेज बनाएं
आपको ब्लॉग बनाने के बाद उसमे About Us, Privacy Policy, Disclaimer और Contact Us जैसे महत्वपूर्ण पेज बनाना बहुत ही जरुरी होता है, ये सब पेज होने से लोगो को पता चलता है की आप एक प्रोफेशनल ब्लॉगर है |
अपने बारे में
इस पेज में आप ब्लॉग और अपने बारे में लिखें , ताकि यदि आपके ब्लॉग पर आने वाले लोग आपके बारे में जानना चाहते है , तो वे जान सके ।
प्राइवेसी पॉलिसी
गूगल की प्राइवेसी पॉलिसी के अनुसार अपने ब्लॉग की प्राइवेसी पॉलिसी तैयार करनी है, ताकि आपका गूगल के हर मापदंडो के अनुसार सही साबित हों, इसके लिए आप प्राइवेसी पॉलिसी जेनरेटर टूलका इस्तेमाल भी कर सकते है।
कांटेक्ट अस
यह पेज उन लोगों के लिए है जो आपके ब्लॉग पर आते है और वे आपसे कांटेक्ट करना चाहते है, या फिर किसी तरह का कोई सवाल या सुझाव देना चाहते है, यहाँ पर आपकी कांटेक्ट डीटेल्स होती है , जिससे आपके विजिटरआपको मेसेज भेज सके ।
6. क्वालिटी और यूनीक कंटेंट लिखें
आपने तो सुना ही होगा कंटेंट ही किंग है इसका मतलब यही है की नये ब्लॉगर के लिए कंटेंटही सबकुछ है, आपके ब्लॉग के कंटेंट की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए | और आपका कंटेंट ऐडसेंस की पब्लिशर पॉलिसी को फॉलो करना चाहिए | इसका मतलब आपके ब्लॉग में एडल्ट हैकिंग और मिसालीडिंग से रिलेटेड कंटेंट नही होने चाहिए |
ज्यादातर नये ब्लॉगर क्या करते है की वे दुसरे सक्सेसफूल ब्लॉगर के कंटेंट को कॉपी करते है, उन्हें अपने ब्लॉग में पब्लिश कर देते है ,यदि आप भी ऐसा करते है तो बंद कर दीजिये क्युकी गूगल को पता चल जाता है की आपने यह कंटेंट कॉपी & पेस्ट किया है, जिसके कारण वह आपके ब्लॉग को गूगल में रैंक नही करेगा ।
इसलिए हमेशा फ्रेश और यूनिक कंटेंट लिखे यानी की कंटेंट कॉपीराइट ना हो, जिससे गूगल आपके ब्लॉग को रैंक करे और आपको आसानी से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल भी मिल जाये, आर्टिकल लिखते समय ध्यान दे की आर्टिकल बहुत ही सिंपल भाषा में लिखे , जिससे कोई भी आर्टिकल को पढ़े तो उसे आसानी से समझ में आ जाये ।
7. इमेज में ऑल्ट टेक्स्ट का इस्तेमाल करें
आपको अपने सभी आर्टिकल में कम से कम एक इमेजका इस्तेमाल करना चाहिए, क्युकी आर्टिकल में इमेज का इस्तेमाल करना भी एक SEO का महत्वपूर्ण पार्ट है, फिर भी ध्यान रहे कि बहुत सारे इमेज का उपयोग न करे , क्युकी गूगल इमेज को रीड नही कर पाता, जिसके कारण उसको पता ही नही चल पायेगा की आपके इमेज में क्या लिखा है ।
गूगल सिर्फ टेक्स्ट को पढ़ सकता है इसलिए इमेज के लिए ऑल्ट टेक्स्ट का इस्तेमाल करना पड़ता है , जिससे गूगल को पता चल सके की हमारे इमेज के अंदर कैसा कंटेंट है | इसलिए इमेज का इस्तेमाल करते समय Alt text जरुर डाले |
8. कॉपीराइट कंटेंट का इस्तेमाल न करें
जैसे हम आपको पहले ही बता चुके कॉपीकरके आर्टिकल नही लिखना है वैसे ही आपको कॉपीराइट इमेज का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए | आप गूगल से डाउनलोड की हुयी कोई भी इमेज का इस्तेमाल न करे और न ही उसे एडिट करने के बाद अपने ब्लॉग में पब्लिश करे |
ऐसा करने से आपके ब्लॉग डोमेन की रेटिंग ख़राब होती है | ऐसा करने से आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिलना बहुत ही मुस्किल हो जाता है, आप अपने ब्लॉग के लिए पिक्सेबे पिक्सल और कान्वा जैसे वेबसाइट से इमेज को डाउनलोड करके पब्लिश कर सकते है, ये सभी वेबसाइट आपको इमेज इस्तेमाल करने की इजाजत देती है और ये सभी इमेज कॉपीराइट फ्री होते है |
9. कम से कम 15 प्लस पोस्ट पब्लिश करें
आप लाग ब्लॉग बनाने के बाद सोचते है की हमारे ब्लॉग को कितना जल्दी गूगल ऐडसेंस अप्रूवलl मिल जाये | इसके लिए आप अपने ब्लॉग में 3-4 पोस्ट पब्लिश करने के बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई कर देते हो, जिससे आपका लो वैल्यू कंटेंट का एरर आ जाता है
देखिये आपको सच बताये तो गूगल ने इसके बारे में कही नही बताया है की आपके ब्लॉग में मिनिमम कितने पोस्ट होने चाहिए ,जिससे कि आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिल जाये, लेकिन कुछ सक्सेसफुल ब्लॉगर का कहना माने तो वे बताते है ,कि गूगल ऐडसेंस अप्रूवलके लिए आपके ब्लॉग में कम से कम 15+ क्वालिटी पोस्ट पब्लिक होनी चाहिए |
10. विजिटर को ना खरीदें
बहुत से नये ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए गूगल फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसी साइट पर ऐड चलाते है, एड के द्वारा ये अपने ब्लॉग के लिए विजिटर को खरीदते है, ऐसा करने से आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नही मिलेगा क्युकी गूगल आर्गेनिक (सर्च के द्वारा ) और सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे की फेसबुक इंस्टाग्राम ट्विटर से आये हुए विजिटर को बहुत पसंद करता है |
यदि आप अपने ब्लॉग पर पेड ट्रैफिक का इस्तेमाल करके या फिर किसी इलीगल सोर्स से ट्रैफिक ला रहे है, ऐसा करना आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही हानिकारक है, क्युकी ख़रीदा हुआ विजिटर ज्यादा देर तक ब्लॉग पर नही रुकेगा जिसके कारण आपके ब्लॉग का बाउंस रेट इंक्रीज होगा ।
इसलिए कभी भी अपने ब्लॉग के लिए visitor को न ख़रीदे , जिससे आपको adsense approval लेने में आसानी हो |
11. मिनिमम ब्लॉग ट्रैफिक
जैसे की हम आपको ऊपर ही बता चुके है की गूगल ऑर्गेनिक ट्रैफिक को पसंद करता है | इसलिए यह मायने नही रखता कि आपके ब्लॉग पर डेली कितना ट्रैफिक आ रहा है , बल्कि मायने यह रखता है की ट्रैफिक कहां आ से रहा है |
यदि आपके ब्लॉग पर सोशल मीडिया (Facebook, Twitter, Youtube etc) और गूगल सर्च इंजन से डेली के 20 ट्रैफिक भी आ रहे है , फिर भी आपको गूगल ऐडसेंस अप्रूवल लेने से नही रोक सकता । ब्लॉग को ऐडसेंस से अप्रूव कराने के लिए ट्रैफिक से कोई लेना देना नही है | लेकिन यदि adsense approve हो जाने के बाद आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक ही नही आएगा तो पैसे कहा से आयेगे ।
इसके बावजूद आप अपने ब्लॉग में ऐडसेंस एड के लिए एचटीएमएल कोड लगाना पड़ेगा जिसके कारण आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम हो जाएगी |
12. सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं
यदि आप लम्बे समय तक ब्लॉग्गिंग करना चाहते है और आप इस फील्ड से अपने इमेज का ब्रांड बनाना चाहते है तो आपको सोशल मीडिया (Facebook ,Instagram etc.) पर अकाउंट जरुर बनाना चाहिए, वैसे तो ये ऐडसेंस के लिए कोई मायने नही रखता है लेकिन फिर भी आप कुछ सोशल साइट्स पर प्रोफाइल बना ले |
ऐसा करने से आप अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक भी ला पायेगे और गूगल के नजर में भी एक अच्छे और वेरीफाइड पर्सन बन जाओगे | सोशल मीडिया द्वारा आप सक्सेसफुल ब्लॉग्स को फॉलो कर सकते हो और उनसे ब्लॉग्गिंग सिख सकते हो |
13. दूसरे ऐड नेटवर्क के ऐड हटाए
यदि आप पहले से अपने ब्लॉग में किसी अड नेटवर्क ( Infolinks, Pop Ads, Bidvertiser, Revenuehits इत्यादि ) के एड चला रहे है तो गूगल ऐडसेंस में अप्लाई करने से पहले अपने ब्लॉग में लगे हुए सभी एड को रिमूव कर दे | क्युकी गूगल एडसें दूसरे अड नेटवर्क को नही सपोर्ट करता |
यदि आप अमेज़न जैसी प्रोडक्ट सेलिंग वेबसाइट के भी एफिलिएट बैनर लगाये हुए है तो उसको रिमूव कर दे, और जब आपको एड्स का अप्रूवल मिल जाये तो आप इन बैनर्स को फिर से लगा सकते है |
गूगल ऐडसेंस अप्रूव कैसे करें – FAQs
गूगल ऐडसेंस अप्रूव करवाने के लिए ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक होना चाहिए?
गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने के लिए ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ऑर्गेनिक ट्रैफिक जरूरी नहीं होता है |अगर आपके ब्लॉग पर केवल 10-20 ऑर्गेनिक और 10-20 सोशल ट्रैफिक भी आता है तो भी आपको आराम से गूगल ऐडसेंस अप्रूवल मिल सकता है |
क्या मै दो गूगल ऐडसेंस अकाउंट बना सकता हूँ?
नहीं, ऐडसेंस एक व्यक्ति के लिए केवल एक ही अकाउंट आलउ करता है |
गूगल ऐडसेंस से कितनी अर्निंग की जा सकती है?
इसका कोई फिक्स जवाब नहीं है, क्योंकि ये आपके ब्लॉग के Niche और ट्रैफिक पर निर्भर करता है | आपके ब्लॉग पर जितना ज्यादा ट्रैफिक होगा आप उतना ही ज्यादा पैसा कमा सकते हैं | गूगल ऐडसेंस अनलिमिटेड अर्निंग की जा सकती है |
आपके लिए कुछ उपयोगी लिंक :-
Blogging से पैसे कैसे कमाए 2024 – पूरी जानकारी हिंदी मे
2024 में सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें ?
आप इस विडियो को देखकर इसमें बताये गये टिप्स को फॉलो करके आसानी से ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते है |
गूगल ऐडसेंस अप्रूव कैसे करें – निष्कर्ष (Conclusion )
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Google Adsense Approve Kaise Kare ( गूगल ऐडसेन्स अप्रूव कैसे करें ). दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर यहाँ बताये गये टिप्स को फॉलो करके आसानी से अपने ब्लॉग पर गूगल ऐडसेंस अप्रूवल ले सकते हैं ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो कमेंट में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे । यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करे जिससे 2024 में गूगल ऐडसेंस अप्रूव कैसे करें की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।