Successful Blogger Kaise Bane 2024: क्या आप भी ब्लॉग्गिंग में अपना कैरियर बनाना चाहते हो, और आपने अभी अभी नया ब्लॉग स्टार्ट किये है या फिर 2024 में ब्लॉग स्टार्ट करने जा रहे है, तो आपको यह जानना बहुत ही जरुरी है कि सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने 2024 में । एक सक्सेसफुल ब्लॉगर अपने ब्लॉग से महीने का लाखो रूपये कमाता है ।
आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से यह बतायेगे की शुरूआती दौर में एक नए ब्लॉगर को क्या करना चाहिए| जिससे की वह एक सक्सेसफुल ब्लॉगर 2024 बन सके । सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए हमने यहाँ पर (15+टिप्स ) शेयर किये है , जिसको फॉलो करके आप एक कामयाब ब्लॉगर बन सकते है |
जो लोग ब्लॉगिंग के फील्ड में करियर बनाने कि शुरुआत करते है, उनमें से बहुत ही कम ब्लॉगर लगभग 2% या 3% ब्लॉगर ही successful blogger बन पाते है। क्योंकि ब्लॉगिंग कैरियर में धैर्य से काम करना पड़ता है। किसी भी ब्लॉग को सक्सेस होने में कम से कम 1 या 2 साल का समय लग जाता है।
बस आपको एक ब्लॉग बना कर उस पर रेगुलर कंटेंट पब्लिश करने की जरूरत होती है। उसके बाद गूगल अपने आप आपके वेबसाइट को गूगल रैंकिंग में लाने लगता है , लेकिन गूगल में भी आपकी वेबसाइट को रैंक करने में समय लगता है |
जिसके लिए आपको इंतजार करना पड़ सकता है | लेकिन अधिकतर ब्लॉगर बहुत ही कम समय में एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है , जोकि बहुत ही मुस्किल है | क्युकी सफलता आपका समय मागती है
अधिकतर नए ब्लॉगर 2 कारणों से सक्सेस नहीं हो पाते हैं:-
- नॉलेज
- धैर्य
आपके पास ब्लागिंग में सक्सेस होने के लिए ज्यादा से ज्यादा नॉलेज होना चाहिए | यदि आपके पास प्रॉपर नॉलेज नही है तो आप कभी भी ब्लॉग्गिंग में सक्सेस नही हो सकते है | इसके अलावा एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए आप में धैर्य कि बहुत जरूरत होती है।
आपको ब्लॉग्गिंग में successful बनने के लिए सबसे पहले आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए | आपको ये भी पता होना चाहिए की ब्लॉग क्या है ?
ब्लॉग्गर सम्बंधित कुछ जरुरी परिभाषाएं
blogger कैसे बने पढने से पहले हम आपको इससे रिलेटेड कुछ महत्वपूर्ण शब्दों की परिभाषा बताना चाहते है | जिससे आपको ब्लॉगर कैसे बने समझने में आसानी हो |
ब्लॉग क्या है ?
ब्लॉग एक प्रकार की ऑनलाइन बुक होती है, जिसपर हम किसी विशेष टॉपिक पर अपनी जानकरी को लिखते है, यह बुक इंटरनेट पर पब्लिश होती है, और जरूरत के हिसाब से हर कोई इसे पढ़ सकता है |
ब्लॉग के प्रकार
प्रमुख रूप से ब्लॉग दो प्रकार के होते है |
- पर्सनल ब्लॉग
- प्रोफेशनल ब्लॉग
पर कई लोग प्रोफेशनलब्लॉग को भी उसके टॉपिक्स के हिसाब से उसका बटवारा कर देते है , हम निचे इसके कुछ उदाहरण दे रहे है :-
- एफिलिएट मार्केटिंग ब्लॉग
- माइक्रो ब्लॉग
- इवेंट ब्लॉग
- मीडिया ब्लॉग
ब्लॉगर क्या होता है
ब्लॉगर का मतलब उस इन्सान होता है जो की उस ब्लॉग को मैनेज करता है, सिंपल भाषा में कहे तो जो इन्सान ब्लॉग का मालिक होता है उसे ही ब्लॉगर कहते है, ब्लॉगर अपने ब्लॉग पर समय समय पर नयी ब्लॉग पोस्ट, नयी जानकारी को लिखता रहता है |
ब्लॉग कैसे बनाये/शुरू करे ?
फ्री ब्लॉग और वेबसाइट बनाने के लिए इंटरनेट पर कई सारे प्लेटफ़ॉर्म मौजूद है। हम आपको उन दो प्लेटफ़ॉर्म के बारे में बताने वाले है जो सबसे ज्यादा पॉपुलर और विश्वसनीय है जिसे आप एक फ्री और प्रोफेशनल ब्लॉग बना सकते है।
ब्लॉग लिखना कैसे शुरू करे ?
ब्लॉग बनाने के बाद आप अपने ब्लॉग आर्टिकल को पब्लिश कर सकते है | इसके लिए आपको निचे दिए गये स्टेप को follow करना है |
- आपको गूगल पर ब्लॉगर सर्च करना है |
- फिर आपको ब्लॉगर.कॉम पर जाना है| उसके बाद आपको अपना बनाया हुआ ब्लॉग दिख जायेगा |
- ब्लॉगर के डैशबोर्ड में आपको नया पोस्ट का विकल्प दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है।
- Create New Post पर आपको क्लिक करना है जिससे नया पेज ओपन हो जायेगा ।
- जहाँ टाइटल लिखा है वहां आपको अपने आर्टिकल किस बारे में है उसकी हैडिंग लिखनी है।
- फिर आपको अपना आर्टिकल लिखकर पब्लिश कर देना है |
पब्लिश करने से पहले आपको अपने आर्टिकल को SEO फ्रेंडली बनाना पड़ेगा , जिससे आपका आर्टिकल गूगल में रैंक करे |
2024 में पॉपुलर ब्लॉगर कैसे बने?
उपर दिए गये सभी स्टेप को follow करने के बाद आप एक ब्लॉगर कहलाने लायक बन जाते है , लेकिन हमको सिर्फ ब्लॉगर ही नही बनना है बल्कि एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन कर ब्लॉग्गिंग से लाखो रूपये कमाना है, इसके लिए आपको इस आर्टिकल को अछे से ध्यानपूर्वक पढ़ते रहना है , जिससे आप भी एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सके । यदि आप ब्लागिंग में सक्सेज होना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए टिप्स को तीन से चार महीने फॉलो करें।
1. ब्लॉग के लिए सही टॉपिक चुने
एक Successful Blogger बनने के लिए आपको अपने ब्लॉगिंग Career में सही Topic का चुनाव करना बेहद जरूरी होता है । अपने ब्लॉग के लिए Topic Decide करते वक्त आपको बहुत सी बातो को ध्यान रखना होता है| एक अच्छा टॉपिक ही आपके ब्लॉग को Success दिला सकती है | टॉपिक का सिलेक्शन करते समय ज्यादातर नए ब्लॉगर किसी दुसरे Successful Blogger को फॉलो करते है , जोकि एसा करना बहुत ही गलत है | जिसके कारण आपकी लिखने की नेचुरल स्किल दब सकती है |
ब्लॉक टॉपिक कैसे चुने ?
ब्लॉग टॉपिक को चुनाव करते समय निचे दिए गये बातो को ध्यान में रखिये :-
- पैशन और इंटरेस्ट
- नॉलेज
- कंपटीशन
- प्रॉफिट
- पब्लिक डिमांड
पैशन और इंटरेस्ट
जब भी आप ब्लॉग शुरू करने के लिए टॉपिक का चुनाव करे , तो व्ही टॉपिक का चुनाव करे जिसमे आपका इंटरेस्टहो या फिर जिसके लिए Passionate हो |
अपने पैशनऔर इंटरेस्ट के टॉपिक को लेके आप ब्लॉग शुरू करने का फायदा यह होगा की, आप अपने काम में कंसिस्टेंटरहेगे और कभी भी आपकी आर्टिकल लिखने की चाह खत्म नही होगी, जिससे आप अपने ब्लॉग पर लम्बे समय तक काम कर सकते है |
नॉलेज
ब्लॉग टॉपिक का चुनाव करते समय ध्यान रखिये की आप जो भी टॉपिक का चुनाव करेगे , उसके बारे में आपको आछी जानकारी होनी चाहिये | ऐसा नही होना चाहिए की आप ब्लॉग शुरू कर रहे किसी उस टॉपिक पर जिसके बारे में आपको कुछ जानकारी ही नही है | इससे न ही आप अपने ब्लॉग पर लम्बे समय तक कम कर सकेगे और न ही आप अपने रीडर के सवालो के जवाब दे सकेगे|
2. सही डोमेन और होस्टिंग चुने
आपको हमेशा डोमेन नेम अपने ब्लॉग के टॉपिक के रिलेटेड ही खरीदना चाहिए, जिससे आपके ब्लॉग को बड़ा होने में कम टाइम लगता है|
गलत होस्टिंग आपके ब्लॉगिंग करियर को बर्बाद कर सकती है। सबसे बड़ा कारण, आपका ब्लॉग अधिकतर समय डाउनटाइम में रहेगा और बहुत स्लो लोड होगा।
इसलिए, हमेशा एक ट्रस्टेड होस्टिंग कंपनी से होस्टिंग खरीदें। मार्केट में कई वेब होस्टिंग कंपनियां हैं जो सबसे अच्छा होने का वादा करती हैं, लेकिन उनसे होस्टिंग खरीदने के बाद, आपको लगेगा कि उन्होंने आपको धोखा दिया है।
3. राइटिंग स्किल को इंप्रूव करे
सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपको अपने राइटिंग स्किल को इंप्रूव करना होगा। क्योंकि किसी भी ब्लॉगर के लिए उसका आर्टिकल ही उसकी पहचान होती है। आपको अपने ब्लॉग पर आर्टिकल को इस तरह से लिखे की आपके रीडर को पढ़ने में अच्छा लगे और वो आपके ब्लॉग को exit न करे। इसलिए सक्सेसफुल ब्लॉगर बनने के लिए आपके पास अच्छी राइटिंग स्किल होना जरूरी है।
नीचे दिए गये टिप्स को फॉलो करके आप अपने राइटिंग स्किल को इंप्रूव कर सकते है :-
- ब्लॉक टॉपिक को अच्छे से रिसर्च करें
- ग्रामर पर फोकस करे
- सिंपल भाषा का उपयोग करे
- अट्रैक्टिव टाइटल और हैडलाइन का उपयोग करें
4. दुसरे ब्लॉग को कॉपी न करे
नए ब्लॉगर के लिए यह एक बहुत बड़ी समस्या है। पता नहीं क्यों जितने भी नए ब्लॉगर जो ब्लॉगिंग की शुरुआत करते है वे किसी पॉपुलर ब्लॉग का कंटेंट कॉपी करना शुरू कर देते है।
अगर आप भी उनमें से एक है तो आप ब्लॉगिंग में कभी भी कामयाब नहीं हो सकते है। क्योंकि गूगल कभी भी कॉपी ब्लॉग कंटेंट को पसंद नहीं करता है। इसलिए ऐसे ब्लॉग कभी भी रैंक नहीं कर पाते है।
इसके अलावा कुछ ऐसे भी न समझ है जो किसी पॉपुलर ब्लॉग का नाम ही कॉपी करके अपने ब्लॉगिंग की शुरुवात करते है। इस तरह का ब्लॉग गूगल के नजर में स्पैम ब्लॉग कहलाता है जिसे गूगल ब्लैक लिस्ट में रखता है। और उन्हें कभी भी गूगल सर्च में रैंक प्रदान नहीं करता है।
इसलिए अगर आप ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है तो आप हमेशा यूनिक कंटेंट लिखे और किसी दूसरे ब्लॉग को कॉपी न करे।
5. सही से SEO करे
आप के सक्सेसफुल ब्लॉगर तभी बनेंगे जब आपके ब्लॉग पर बहुत ज्यादा व्यूज और ट्रैफिक आएंगे। लेकिन ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक तभी आएगी जब आप अपने ब्लॉग पर सही से SEO करेंगे। किसी भी ब्लॉग को गूगल में रैंक करने के लिए seo कि अहम भूमिका होती है। बिना seo किए कोई भी ब्लॉग गूगल में रैंक नहीं कर सकती है।
Seo के जरिए ही गूगल क्राउलर किसी भी ब्लॉग पोस्ट को क्राल करते है और उसे गूगल में रैंक प्रदान करते है। इसलिए यदि आप सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है तो अपने ब्लॉग पर सही से SEO करे।
6. कंसिस्टेंट रहें
ब्लॉगिंग फील्ड में सक्सेसफुल होने के लिए आपको अपने ब्लॉग पर पोस्ट पब्लिश करने का एक टाइम टेबल बनाकर रखना होगा। सक्सेसफुल ब्लॉगरबनने के लिए कंसिस्टेंट और रेगुलेटरी मेंटेन करना बहुत जरूरी होता है।
ब्लॉगिंगके शुरुआती दिनों में आप डेली एक पोस्ट डालने की कोशिश करें। इससे रीडर्स के साथ अच्छा इंगेजमेंट बनता है और सर्च इंजन जल्दी आपके ब्लॉग को नोटिस करता है।
7. पॉपुलर ब्लॉग का पोस्ट पढ़े
यदि आप एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बनना चाहते है तो आप अपने ब्लॉग से रिलेटेड दूसरे पॉपुलर ब्लॉग को फॉलो करे। अगर आप दूसरे टॉप ब्लॉगर का पोस्ट पढ़ते है तो इससे आपका राइटिंग स्किल इंप्रूव होगा। इसके अलावा आप “यूजर फ्रेंडली पोस्ट कैसे लिखा जाता है” इसके बारे में भी जानकारी मिलेगी।
लेकिन अगर आप किसी दूसरे ब्लॉग का पोस्ट नहीं पढ़ते है तो आपकी नॉलेज आप तक ही सीमित रहती है उसमे कभी भी इंप्रूव नहीं आता है। इसलिए ब्लॉगिंग में हमेशा दूसरों को फॉलो करके कुछ नया सीखते रहना चाहिए।
8. अपने रीडर को रिप्लाई करें
जब भी कोई रीडर आपके ब्लॉग पर कॉमेंट करता है तो आपको उसका जरूर रिप्लाइ करना चाहिए। इससे आपके रीडर को बहुत अच्छा लगता है और वे आपके ब्लॉग पर विजिट करना पसंद करते है। इसके अलावा जब कोई दूसरा रीडर भी आपके रिप्लाईकॉमेंट को देखता है तो उसपर भी आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है।
इसके अलावा आप अपने रीडर को अपने सोशल मीडिया साइट पर भी जुड़ने को कहे और आप उनसे बातें करे।
9. ब्लॉक लोडिंग स्पीड फास्ट करें
अगर आपके ब्लॉग का लोडिंग स्पीड खराब है तो आपका ब्लॉग गूगल में कभी भी रैंक नहीं करेगा। क्योंकि स्पीड एक बहुत ही महत्वपूर्ण गूगल रैंकिंग फैक्टर है। इसके अलावा यूजर भी स्लो लोडिंग ब्लॉग को विजिट करना पसंद नहीं करते है। इसलिए, ब्लॉग को सक्सेसफुल बनाने के लिए की ब्लॉग लोडिंग स्कूल बहुत मायने रखती है।
10. धेर्य (Patience) रखे
ज्यादातर ब्लॉगर अपनी इसी कमी के कारण ब्लॉगिंग में सक्सेसफुल ब्लॉगर नहीं बन पाते है। वे सोचते है कि आज ब्लॉगिंग शुरू किया और कल से ही इनकम शुरू हो जाए। लेकिन ब्लॉगिंग में ऐसा कुछ नहीं होता है। ब्लॉगिंग एक ऐसी तपस्या है जो 1 से 2 साल तक कड़ी मेहनत करने के बाद थोड़ी बहुत इनकम आना शुरू होती है।
अगर आप शुरुआती 1 साल बिना किसी नतीजे के ब्लॉगिंग में मेहनत करेंगे तो आप जरूर एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकेंगे। ब्लॉगिंग करियर में पेशेंट रखना बहुत ही जरूरी है।
2024 में सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें – FAQs
ब्लॉग से कितना पैसा मिलता है?
ब्लॉग से पैसे कमाने की कोई लिमिट नहीं है. आप ब्लॉग्गिंग से महीने के लाखों रूपए कमा सकते हैं, लेकिन ब्लॉग्गिंग से पैसे कमाने के लिए आपको लगातार अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखने की जरूरत पड़ेगी ।
क्या मुझे ब्लॉग्गिंग में सफल होने के लिए SEO सीखना पड़ेगा?
गूगल से आर्गेनिक ट्रैफिक पाने के लिए SEO यानी Search Engine Optimization की जानकारी होना आवश्यक है, लेकिन ऐसा नहीं है की आपको पहले इसमें Expert ही बनना पड़ेगा, आप ब्लॉगिंग करने के साथ-साथ SEO आराम से सीख सकते हैं ।
Blogging से पैसा कमाने में कितना समय लग जाता है?
ये आपके काम और ऑर्गेनिक ट्रैफिक पर निर्भर करता है । जितनी जल्दी आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आना शुरू हो जाएगा, उतनी ही जल्दी आपकी कमाई भी शुरू हो जायेगी ।
सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बनें – निष्कर्ष
दोस्तों हम आपको इस आर्टिकल में सक्सेसफुल ब्लॉगर कैसे बने (successful blogger kaise bane) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी बताइए। आप यहां बताए गए जानकारी को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके 2024 में एक सक्सेसफुल ब्लॉगर बन सकते हैं, यदि आपको हमारा आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ।