Dhani App Se Paise Kaise Kamaye : क्या आप भी धनी अप्प से पैसा कमाना चाहते हैं , लेकिन आपको यह नहीं मालूम है कि आखिर Dhani App Se Paise Kaise Kamaye ( धनी अप्प से पैसे कैसे कमाए ) । आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से धनी अप्प से पैसा कमाने के कई तरीको के बारे में बतायेगे ।
वैसे तो आजकल ऑनलाइन पैसा कमाने के बहुत से तरीके उपलब्ध है । लेकिन सभी तरीको में आपको बहुत ज्यादा मेहनत करना पड़ता है । धनी अप्प से बिना ज्यादा मेहनत किये आप रोज के 500 रूपये कमा सकते हैं । धनी अप्प से कमाने के लिए आपको घर से बाहर जाने की भी जरूरत नही पड़ेगी ।
आप बहुत सारा टाइम मोबाइल फ़ोन में बेकार के विडियो देखने में गवां देते होगें । आप उसी टाइम का उपयोग करके Paisa Kamane Wala App से अच्छा पैसा बना सकते हैं । यदि आप एक स्टूडेंट हैं तो आपके लिए यह अप्प बहुत ही शानदार होने वाला है ।
धनी अप्प से पैसे कमाने के तरीके बताने के साथ – साथ हम आपको धनी अप्प के बारे में अन्य जानकारी जैसे यह अप्प पैसा देता है की नहीं? इसके अलावा धनी अप्प से रिलेटेड अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में बात करेंगे । तो चलिए आपको Dhani App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में विस्तार से बताते हैं ।
Indiabulls Dhani App Kya Hai (धनी अप्प क्या है ? – 2024)
Dhani App (धनी अप्प ) एक भारतीय कम्पनी Indiabulls Group के द्वारा बनाया गया है । धनी अप्प लोगों को लोन देने के लिए काफी मशहूर है । इसके अलावा आपको धनी अप्प में Bill Payment, Mobile Recharge , DTH Recharge, Online Shoping, Fast Tag, Life Insurance जैसे कई दूसरी सर्विसेज का भी लुफ्त उठा सकते हैं ।
इन सभी सुविधायो के अलावा पैसा कमाने का फीचर्स धनी अप्प को सबसे खास बनाता है । जी हाँ , आपने बिलकुल सही सुना है । आप धनी अप्प का इस्तेमाल करके बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं । आप उन पैसो को अपने बैंक या फिर पेटिएम अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
धनी अप्प से आप ट्रेडिंग , Insurance और लोन बहुत ही आसानी से ले सकते हैं । धनी अप्प पर आपको एक धनी कार्ड बनाने की सुविधा मिलती है । आप उस कार्ड की मदद से धनी अप्प में शोपिंग कर सकते हैं । चलियो दोस्तों अब बात करते हैं कि आखिर Dhani App Se Paise Kaise Kamaye ( धनी अप्प से पैसे कैसे कमाए ) ।
Dhani App Se Paise Kaise Kamaye
Dhani App Se Paise Kamane : के 4-5 पॉपुलर तरीके हैं , जिसका इस्तेमाल करके आप रोजाना 500 से 600 रूपये बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं । आपको जो तरीका पसंद आये आप उस तरीके का उपयोग करके धनी अप्प से पैसे कमा सकते हैं । तो चलिए जानते है कि धनी अप्प से पैसे कमाने के कौन – कौन से तरीके हैं ।
धनी ऐप से पैसे कमाने के तरीके:
- धनी अप्प से रेफेर करके पैसे कमाए
- धनी अप्प से गेम खेलकर पैसे कमाए
- धनी अप्प से मनी ट्रान्सफर करके पैसे कमाए
- धनी अप्प से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाए
- धनी अप्प से बिल पेमेंट करके पैसे कमाए
- धनी अप्प से ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
अब हम आपको धनी अप्प से पैसे कमाने के इन सभी तरीको को अच्छे से समझायेगे । जिससे आपको धनी अप्प से पैसे कमाने में कोई भी दिक्कत का सामना न करना पड़े । Dhani App Se Paise Kaise Kamaye.
#1. धनी अप्प से रेफेर करके पैसे कमाए
धनी अप्प में बहुत ही कम समय में ज्यादा पैसे कमाने का यह बहुत ही अच्छा तरीका है । यदि कोई भी आपके link द्वारा धनी अप्प को डाउनलोड करता है , तब दोनों लोगों को धनी अप्प के द्वारा पैसा मिलता है । इस समय धनी अप्प एक लोग को रेफेर करना का 10 रूपये देता है लेकिन यह समय – समय पर बदलता रहता है ।
यदि आप रोजना 100 लोगों को धनी अप्प शेयर करते हैं , तो आपको रोजना 1000 रूपये धनी अप्प से कमा सकते हैं । आप रेफेर द्वारा कमाए गये पैसो को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं । यदि आपके पास सोशल मीडिया पर ज्यादा Followers हैं तो आप धनी अप्प से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं ।
आपको रेफेर का बटन धनी अप्प के प्रोफाइल वाले सेक्शन में मिल जाता हैं । जहाँ से आप किसी को भी धनी अप्प शेयर कर सकते हैं ।
#2. धनी अप्प से गेम खेलकर पैसे कमाए
धनी अप्प से गेम खेलकर पैसे कमाने का Feature सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है । क्युकी आप गेम खेल कर एन्जॉय करने के साथ – साथ पैसे कमाने का भी मौका मिलता है । धनी अप्प में आप बहुत ही आसानी से गेम खेलकर पैसे कम सकते हैं ।
धनी अप्प में अप्पको 3-4 गेम खेलने को मिल जाते हैं । आप इनमे से कोई भी गेम खेलकर धनी अप्प से पैसे कमा सकते हैं । यदि आपको गेम खेलना बहुत ही ज्यादा पसंद है तो धनी अप्प का यह Feature आपके लिए काफी मजेदार साबित होने वाला है ।
इसके अलावा आपको धनी अप्प के गेम वाले सेक्शन में ही एक अन्य Feature “Roll And Spin” मिल जाता है । जिसमे आप Spin करके रोजाना 100 से 200 रूपये बड़े ही आसानी से कमा सकते हैं । आप धनी अप्प में गेम खेल कर kamaye हुए सारे पैसो को अपने बैंक में बड़े ही आसानी से ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
#3. धनी अप्प से मनी ट्रान्सफर करके पैसे कमाए
आपको रोजाना किसी न किसी को पैसे ट्रान्सफर करना ही पड़ता होगा । ऐसे में यदि आप किसी भी आदमी को धनी अप्प से पैसे ट्रान्सफर करते हो तो आपको पैसे ट्रान्सफर करते ही अच्छा पैसा मिल जाता है । यही यदि आप किसी और तरीके से पैसे का ट्रान्सफर करते तो आपको उसके बदले कुछ भी न मिलता ।
जब भी आप धनी अप्प से पैसे ट्रान्सफर करते हो तो आपको प्रत्येक ट्रान्सफर पर आपको 10 रूपये मिलते हैं । यदि आपका काम ही मनी ट्रान्सफर का है तो आप बहुत ही आसानी से 1000 से 1500 रूपये कमा सकते हैं । आप इन पैसो को सीधे अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
#4. धनी अप्प से मोबाइल रिचार्ज करके पैसे कमाए
यदि आप एक मोबाइल शॉप की दुकान चलाते हो , तो आप धनी अप्प से मोबाइल रिचार्ज करके बढ़िया पैसे कमा सकते हैं । क्युकीं धनी अप्प से प्रत्येक मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको कुछ रूपये Cashback के रूप में मिल जाता है ।
यदि आपके पास मोबाइल शॉप की दुकान नही है फिर भी आप धनी अप्प से अपना मोबाइल रिचार्ज करके कैशबैक प्राप्त कर सकते हो । आप कैशबैक से मिले पैसो को इकट्टा करके उससे अपना अगला मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं ।
Dhani App पर आपको Dhani Wallet की सुविधा मिलती है जिसके जरिये आप अपना मोबाइल रिचार्ज करके Dhani App Se Paise Kma सकते हैं । कभी – कभी तो धनी अप्प में ऑफर मिलने के कारण मोबाइल रिचार्ज करने पर आपको 50 से 60 प्रतिशत तक Cashback मिल जाता है ।
#5. धनी अप्प से बिल पेमेंट करके पैसे कमाए
यदि आप किसी साइबर कैफ़े पर जाकर DTH Recharge, Bill Payment, Flight Ticket Booking, Rail Ticket Booking का बिल पेमेंट्स करवाते हो , तो वे आपके बिल पेमेंट्स करने के बदले कुछ एक्स्ट्रा पैसे लेते हैं ।
धनी अप्प की मदद से अप्प बहुत ही आसानी से अपने DTH Recharge, Bill Payment, Flight Ticket Booking, Rail Ticket Booking का बिल पेमेंट्स कर सकते हैं । इसके साथ ही धनी अप्प से बिल पेमेंट्स करने पर आपको कैशबैक भी मिलता है ।
धनी अप्प हर एक बिल पेमेंट्स पर बहुत ही अच्छा – खासा कैशबैक देता है । आप यहाँ से मिले हुए पैसो को सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हैं ।
#6. धनी अप्प से ट्रेडिंग करके पैसे कमाए
यदि आप शेयर मार्किट में रूचि रखते हो तो आपके लिए धनी अप्प से पैसा कमाना बहुत ही आसन हो जाता है । धनी अप्प में आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्ट करने का आप्शन मिल जाता है ।
यदि आपके पास स्टॉक मार्केट के बारे में अच्छा – खासा जानकारी है, तो आप धनी अप्प में ट्रेडिंग करके बहुत ही पैसा कमा सकते हैं । इन सभी पैसो को अप्प सीधे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते हो ।
आप ऊपर दिए गये सभी तरीको का इस्तेमाल करके Dhani App Se Paise Kma सकते हैं ।
Dhani App Se Paise Kamane Se Related FAQs
धनी कार्ड क्या है ?
धनी अप्प से आप Dhani Rupay Card का आवेदन कर सकते हैं । यह अन्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करता है । इस कार्ड से आप कही पर भी ऑनलाइन या फी ऑफलाइन पेमेंट कर सकते हैं । इस कार्ड से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन कहीं पर भी शोपिंग क्र सकते हैं, जिसका भुगतान आपको 50 दिन के अंदर करना होता है । इस कार्ड पर आप 0% इंटरेस्ट (ब्याज) की दर से लोन ले सकते हैं ।
धनी कार्ड की लिमिट कैसे बढ़ाए?
आप धनी कार्ड की लिमिट बढ़ाने के लिए आवेदन कर सकते हैं । यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा रहता है , तो आपके क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढने के संभावना बढ़ जाती है । लेकिन याद रखे यह जरुरी नही कि आपका धनी कार्ड लिमिट बढ़ ही जाये ।
धनी एप के मालिक कौन है?
धनी अप्प भारतीय कंपनी IndiaBulls ग्रुप द्वारा बनाया गया है । जिसके चेयरमैन समीर गहलोत जी हैं। IndiaBulls ग्रुप के CEO अजीत मित्तल जी हैं।
धनी अप्प से पैसे कैसे कमाए – निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया हुआ है कि Dhani App Se Paise Kaise Kamaye ( धनी अप्प से पैसे कैसे कमाए ). दोस्तों आप यह आर्टिकल पढ़ कर यहाँ बताये गये तरीको का इस्तेमाल करके धनी अप्प से पैसे कमा सकते हो ।
इसके बाद भी यदि आपके मन में इस आर्टिकल से सम्बंधित कोई सवाल है तो Comment में जरूर बताएं । हम आपके सवालों के जवाब देने की भरपूर कोशिश करेगे ।
यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा है तो इसे आप Social Media पर जरुर शेयर करे जिससे Dhani App Se Paise Kaise Kamaye की जानकारी अन्य लोगों को भी प्राप्त हो सके।